ETV Bharat / city

बेटे रोहित पर लगे दाग का क्या इस्तीफे से देंगे पिता महेश जोशी जवाब! कैबिनेट बैठक में रख सकते हैं प्रस्ताव - इस्तीफे से देंगे पिता महेश जोशी जवाब

उदयपुर चिंतन शिविर से पहले राजस्थान सरकार अपने सभी दाग छुपाना या धोना चाहती है. महिला अपराध को लेकर अकसर गहलोत घेरे जाते हैं अब विधायक मंत्रियों के बेटों पर रेप आरोप ने और फजीहत करा दी है. छवि को चमकाने की गर्ज से आज मंत्री महेश जोशी अपना इस्तीफे की पेशकश कर (Mahesh Joshi May Resign Today) सकते हैं.

Mahesh Joshi May Resign Today
क्या इस्तीफे से देंगे पिता महेश जोशी जवाब!
author img

By

Published : May 10, 2022, 2:15 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 13, 14 और 15 मई को कांग्रेस का नव संकल्प शिविर(चिंतन शिविर) (Udaipur Chintan Shivir) आयोजित होने जा रहा है. जिसकी तैयारियों के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज उदयपुर पहुंच कर 4 बजे संभाग के कांग्रेस नेताओं की बैठक लेंगे. इस बीच चिंतन शिविर से ठीक पहले कुछ इस तरह की खबरें आई हैं जिससे कैबिनेट मंत्री महेश जोशी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वजह कैबिनेट मंत्री (Mahesh Joshi May Resign before Chintan Shivir) के बेटे रोहित जोशी हैं जिन पर महिला उत्पीड़न के संगीन आरोप लगे हैं. रोहित जोशी पर दुष्कर्म ,जबरन गर्भपात और मारपीट के आरोप हैं.

मीडिया में ये खबर काफी सुर्खियां बटोर रही है. विपक्ष हमलावर है और सत्ताधारी दल की पेशानी पर बल पड़ रहा है. तभी तो कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की बात सामने आ रही है. हाल फिलहाल इस तरह के दो मामलों ने कांग्रेस सरकार की फजीहत कराई है. पहले विधायक जोहरी लाल मीणा के बेटे पर कुछ इसी तरह के आरोप लगे थे. भाजपा तब भी मुखर थी. अभी वो मामला ठंडा भी नहीं होने पाया था कि गहलोत के बेहद करीबी मंत्रियों में से एक महेश जोशी के बेटे का नाम सामने आ गया. जानकारों को भी लगता है कि ये कांग्रेस की छवि को दागदार करती है.

इस्तीफे से देंगे महेश जोशी जवाब

पढ़ें- मंत्री महेश जोशी बोले- मेरे बेटे का मामला हो या किसी और का...जहां सत्य वहीं मैं, लेकिन बंद हो मीडिया ट्रायल

जोशी कर सकते हैं इस्तीफे की पेशकश: महेश जोशी की राजनीतिक हलके में इमेज साफ सुथरी है. उन्हें ईमानदार नेता के तौर पर जाना जाता है लेकिन रोहति पर लगे संगीन आरोपों के चलते महेश जोशी की छवि धुमिल हुई है. चिंतन शिविर से पहले सरकार की छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है. डर मुद्दों से भटकाव का सता रहा है. सूत्रों के मुताबिक बदले माहौल में आज शाम मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली कैबिनेट बैठक में मंत्री महेश जोशी इस मामले की जांच चलने तक खुद को मंत्रिमंडल से अलग करने का प्रस्ताव रख सकते हैं. हालांकि ये अभी महज कयास है. कैबिनेट की बैठक के बाद ही साफ होगा कि जोशी इस्तीफे की पेशकश (Mahesh Joshi May Resign Today)करते हैं या नहीं.

पढ़ें- Rape case against Mahesh Joshi Son: मामले में भाजपा नेताओं की चुप्पी, नाम लेने से बच रहे नेता लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव...

फजीहत की वजह कई!: कांग्रेस सरकार के मंत्री, संतरी या फिर उनके परिजन लगातार पार्टी की इमेज पर बट्टा लगा रहे हैं. समय समय पर ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसने प्रदेश सरकार की धड़कनें बढ़ाई हैं. विधायक जोहरी मीणा के बेटे के अलावा कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा की जेईएन से मारपीट भला कौन भूल सकता है. जिसके खिलाफ प्रदेश भर के बिजली कर्मियों ने एकजुट हो प्रदर्शन भी किया था. अच्छा ये है कि जोहरी लाल मीणा के बेटे का नाम FIR से निकल चुका है और गिर्राज मलिंगा पर भी एफ आई आर दर्ज कर ली गई है. अब बचा सिर्फ जोशी परिवार का मसला है.

ये भी पढ़ें- एफआईआर होने से कोई दोषी नहीं होता, मंत्री का बेटा हो या मेरा...दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी: गोविन्द डोटासरा

भाजपा के गृहराज्य मंत्री से कांग्रेस ने मांगा था इस्तीफा: नजीर पेश करने की बारी कांग्रेस की है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने गृह राज्य मंत्री अजय कुमार (Dotasara on Ajay Mishra Teni) के बेटे पर लगे आरोपों के बाद पिता से इस्तीफा मांगा था. लखीमपुर खीरी मामले में बेटे के अपराध के लिए मंत्री की बर्खास्तगी की डिमांड भी रखी थी. अब कुछ ऐसा ही कांग्रेस के घर में हुआ है. कांग्रेस पार्टी पर ये दबाव बढ़ गया है. इसलिए भी क्योंकि खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा यह कह चुके हैं कि कांग्रेस भाजपा की तरह नहीं है. जो गृह राज्य मंत्री के बेटे पर आरोप लगने और उनके जेल तक चले जाने के बावजूद तक अपने मंत्री पर कोई कार्रवाई न करें.

जयपुर. राजस्थान में 13, 14 और 15 मई को कांग्रेस का नव संकल्प शिविर(चिंतन शिविर) (Udaipur Chintan Shivir) आयोजित होने जा रहा है. जिसकी तैयारियों के लिए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और प्रदेश प्रभारी अजय माकन आज उदयपुर पहुंच कर 4 बजे संभाग के कांग्रेस नेताओं की बैठक लेंगे. इस बीच चिंतन शिविर से ठीक पहले कुछ इस तरह की खबरें आई हैं जिससे कैबिनेट मंत्री महेश जोशी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. वजह कैबिनेट मंत्री (Mahesh Joshi May Resign before Chintan Shivir) के बेटे रोहित जोशी हैं जिन पर महिला उत्पीड़न के संगीन आरोप लगे हैं. रोहित जोशी पर दुष्कर्म ,जबरन गर्भपात और मारपीट के आरोप हैं.

मीडिया में ये खबर काफी सुर्खियां बटोर रही है. विपक्ष हमलावर है और सत्ताधारी दल की पेशानी पर बल पड़ रहा है. तभी तो कैबिनेट बैठक में इस मुद्दे पर चर्चा की बात सामने आ रही है. हाल फिलहाल इस तरह के दो मामलों ने कांग्रेस सरकार की फजीहत कराई है. पहले विधायक जोहरी लाल मीणा के बेटे पर कुछ इसी तरह के आरोप लगे थे. भाजपा तब भी मुखर थी. अभी वो मामला ठंडा भी नहीं होने पाया था कि गहलोत के बेहद करीबी मंत्रियों में से एक महेश जोशी के बेटे का नाम सामने आ गया. जानकारों को भी लगता है कि ये कांग्रेस की छवि को दागदार करती है.

इस्तीफे से देंगे महेश जोशी जवाब

पढ़ें- मंत्री महेश जोशी बोले- मेरे बेटे का मामला हो या किसी और का...जहां सत्य वहीं मैं, लेकिन बंद हो मीडिया ट्रायल

जोशी कर सकते हैं इस्तीफे की पेशकश: महेश जोशी की राजनीतिक हलके में इमेज साफ सुथरी है. उन्हें ईमानदार नेता के तौर पर जाना जाता है लेकिन रोहति पर लगे संगीन आरोपों के चलते महेश जोशी की छवि धुमिल हुई है. चिंतन शिविर से पहले सरकार की छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा है. डर मुद्दों से भटकाव का सता रहा है. सूत्रों के मुताबिक बदले माहौल में आज शाम मुख्यमंत्री आवास पर होने वाली कैबिनेट बैठक में मंत्री महेश जोशी इस मामले की जांच चलने तक खुद को मंत्रिमंडल से अलग करने का प्रस्ताव रख सकते हैं. हालांकि ये अभी महज कयास है. कैबिनेट की बैठक के बाद ही साफ होगा कि जोशी इस्तीफे की पेशकश (Mahesh Joshi May Resign Today)करते हैं या नहीं.

पढ़ें- Rape case against Mahesh Joshi Son: मामले में भाजपा नेताओं की चुप्पी, नाम लेने से बच रहे नेता लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टिव...

फजीहत की वजह कई!: कांग्रेस सरकार के मंत्री, संतरी या फिर उनके परिजन लगातार पार्टी की इमेज पर बट्टा लगा रहे हैं. समय समय पर ऐसे कई मामले सामने आए हैं जिसने प्रदेश सरकार की धड़कनें बढ़ाई हैं. विधायक जोहरी मीणा के बेटे के अलावा कांग्रेस विधायक गिर्राज मलिंगा की जेईएन से मारपीट भला कौन भूल सकता है. जिसके खिलाफ प्रदेश भर के बिजली कर्मियों ने एकजुट हो प्रदर्शन भी किया था. अच्छा ये है कि जोहरी लाल मीणा के बेटे का नाम FIR से निकल चुका है और गिर्राज मलिंगा पर भी एफ आई आर दर्ज कर ली गई है. अब बचा सिर्फ जोशी परिवार का मसला है.

ये भी पढ़ें- एफआईआर होने से कोई दोषी नहीं होता, मंत्री का बेटा हो या मेरा...दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी: गोविन्द डोटासरा

भाजपा के गृहराज्य मंत्री से कांग्रेस ने मांगा था इस्तीफा: नजीर पेश करने की बारी कांग्रेस की है. दरअसल, कांग्रेस पार्टी ने गृह राज्य मंत्री अजय कुमार (Dotasara on Ajay Mishra Teni) के बेटे पर लगे आरोपों के बाद पिता से इस्तीफा मांगा था. लखीमपुर खीरी मामले में बेटे के अपराध के लिए मंत्री की बर्खास्तगी की डिमांड भी रखी थी. अब कुछ ऐसा ही कांग्रेस के घर में हुआ है. कांग्रेस पार्टी पर ये दबाव बढ़ गया है. इसलिए भी क्योंकि खुद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा यह कह चुके हैं कि कांग्रेस भाजपा की तरह नहीं है. जो गृह राज्य मंत्री के बेटे पर आरोप लगने और उनके जेल तक चले जाने के बावजूद तक अपने मंत्री पर कोई कार्रवाई न करें.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.