ETV Bharat / city

मदरसा पैराटीचर्स ने उठाई समायोजन की मांग, पहुंचे मंत्री शाले मोहम्मद के घर - Paratychers demand adjustment

मदरसा पैराटीचर्स सोमवार को समायोजन की मांग को लेकर अब अल्पसंख्यक मामलात मंत्री शाले मोहम्मद के घर पहुंचे. सभी मदरसा पैराटीचर्स ने समायोजन की मांग का प्रार्थना पत्र भी शाले मोहम्मद को दिया. मदरसा पैराटीचर का कहना है कि इतने कम मानदेय में 700 से 800 किलोमीटर दूर नौकरी करना दुश्वार हो गया है.

jaipur latest news, मदरसा पैराटीचर्स ने उठाई समायोजन की मांग, मदरसा पैराटीचर्स की मांग, जयपुर की खबर,  Demand for madrasa paratychers, Paratychers demand adjustment
पैराटीचर्स ने उठाई समायोजन की मांग
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 1:38 PM IST

जयपुर. मदरसा पैराटीचर्स लंबे समय से समायोजन की मांग कर रहे हैं. पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में भी कई बार मदरसा पैराटीचर्स ने समायोजन की मांग की, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई. सोमवार सुबह बड़ी संख्या में अलग-अलग जिलों से आए हुए मदरसा पैराटीचर्स मंत्री शाले मोहम्मद के घर पहुंचे और यहां उन लोगों ने शाले मोहम्मद जिंदाबाद के नारे भी लगाए. शाले मोहम्मद से मुलाकात के बाद मंत्री ने मदरसा पैराटीचर्स को समायोजन करने का आश्वासन दिया.

पैराटीचर्स ने उठाई समायोजन की मांग

मदरसा पैराटीचर्स के अनुसार मंत्री ने कहा है कि पहले महिलाओं का समायोजन किया जाएगा, उसके बाद पुरुषों का समायोजन किया जाएगा. इन मदरसा पैराटीचर्स को गृह जिले से बाहर अन्य जिलों में लगाया गया है. यह मदरसा पैरा टीचर्स अपने गृह जिलों से 700 से 800 किलोमीटर दूर बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर और जयपुर जिले में कार्यरत हैं. मदरसा पैराटीचर्स का कहना है कि एक तो उन्हें मानदेय कम मिल रहा है. दूसरा इतने कम मानदेय में अन्य जगह रहकर घर ख़र्च चलाना भी दुश्वार होने लगा है. कई मदरसा पैराटीचर के मां-बाप भी बीमार हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें अपना गृह जिला छोड़कर अन्य जिलों में नौकरी करनी पड़ रही है. कई मदरसा पैराटीचर्स गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित हैं और 7,202 रुपए के मानदेय पर वह घर खर्च नहीं चला पा रहे.

यह भी पढ़ें: चूरू : काली पट्टी बांधकर मदरसा पैराटीचर्स ने किया प्रदर्शन...मानदेय बढ़ाने, नियमित करने की मांग

ज्ञापन में बताया गया कि कई मदरसा पैराटीचर्स कुंवारे हैं, जिनका समायोजन नहीं होने के कारण रिश्ता भी तय नहीं हो पाता. किसी लड़की की शादी हो ही जाती है तो ससुराल से दूर मदरसे में शिक्षण कार्य करने में भी सामंजस्य बैठाना मुश्किल हो रहा है. कई मदरसा पैराटीचर्स तनाव में रहते हुए आत्महत्या भी कर चुके हैं. इससे पहले चेयरमैन मौलाना फजल हक और पूर्व चेयरमैन मेहरून्निसा टाक ने भी समायोजन किए हैं. मदरसा पैराटीचर्स ने कहा कि यदि उनका समायोजन नहीं किया जाता है तो संविदा की नौकरी से भी त्यागपत्र देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद भी नहीं हुआ नियमितीकरण... नाराज पैराटीचर्स ने मनाया काला दिवस

मदरसा पैराटीचर मदीना बी ने बताया कि काफी लंबे समय से हमें यह परेशानी हो रही है. यदि अपने माता पिता से मिलने भी जाते हैं तो एक ही बार में 1,000 से 15 सौ रुपए खर्च हो जाते हैं और इतनी कम मानदेय में घर कर चुकी नहीं चलता है. इसलिए वह अपना ट्रांसफर जिले में करवाना चाहती हैं.

जयपुर. मदरसा पैराटीचर्स लंबे समय से समायोजन की मांग कर रहे हैं. पूर्ववर्ती बीजेपी सरकार में भी कई बार मदरसा पैराटीचर्स ने समायोजन की मांग की, लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं हो पाई. सोमवार सुबह बड़ी संख्या में अलग-अलग जिलों से आए हुए मदरसा पैराटीचर्स मंत्री शाले मोहम्मद के घर पहुंचे और यहां उन लोगों ने शाले मोहम्मद जिंदाबाद के नारे भी लगाए. शाले मोहम्मद से मुलाकात के बाद मंत्री ने मदरसा पैराटीचर्स को समायोजन करने का आश्वासन दिया.

पैराटीचर्स ने उठाई समायोजन की मांग

मदरसा पैराटीचर्स के अनुसार मंत्री ने कहा है कि पहले महिलाओं का समायोजन किया जाएगा, उसके बाद पुरुषों का समायोजन किया जाएगा. इन मदरसा पैराटीचर्स को गृह जिले से बाहर अन्य जिलों में लगाया गया है. यह मदरसा पैरा टीचर्स अपने गृह जिलों से 700 से 800 किलोमीटर दूर बाड़मेर, जालौर, जैसलमेर और जयपुर जिले में कार्यरत हैं. मदरसा पैराटीचर्स का कहना है कि एक तो उन्हें मानदेय कम मिल रहा है. दूसरा इतने कम मानदेय में अन्य जगह रहकर घर ख़र्च चलाना भी दुश्वार होने लगा है. कई मदरसा पैराटीचर के मां-बाप भी बीमार हैं, ऐसी स्थिति में उन्हें अपना गृह जिला छोड़कर अन्य जिलों में नौकरी करनी पड़ रही है. कई मदरसा पैराटीचर्स गंभीर बीमारियों से भी पीड़ित हैं और 7,202 रुपए के मानदेय पर वह घर खर्च नहीं चला पा रहे.

यह भी पढ़ें: चूरू : काली पट्टी बांधकर मदरसा पैराटीचर्स ने किया प्रदर्शन...मानदेय बढ़ाने, नियमित करने की मांग

ज्ञापन में बताया गया कि कई मदरसा पैराटीचर्स कुंवारे हैं, जिनका समायोजन नहीं होने के कारण रिश्ता भी तय नहीं हो पाता. किसी लड़की की शादी हो ही जाती है तो ससुराल से दूर मदरसे में शिक्षण कार्य करने में भी सामंजस्य बैठाना मुश्किल हो रहा है. कई मदरसा पैराटीचर्स तनाव में रहते हुए आत्महत्या भी कर चुके हैं. इससे पहले चेयरमैन मौलाना फजल हक और पूर्व चेयरमैन मेहरून्निसा टाक ने भी समायोजन किए हैं. मदरसा पैराटीचर्स ने कहा कि यदि उनका समायोजन नहीं किया जाता है तो संविदा की नौकरी से भी त्यागपत्र देना पड़ेगा.

यह भी पढ़ें: सरकार के 2 साल पूरे होने के बाद भी नहीं हुआ नियमितीकरण... नाराज पैराटीचर्स ने मनाया काला दिवस

मदरसा पैराटीचर मदीना बी ने बताया कि काफी लंबे समय से हमें यह परेशानी हो रही है. यदि अपने माता पिता से मिलने भी जाते हैं तो एक ही बार में 1,000 से 15 सौ रुपए खर्च हो जाते हैं और इतनी कम मानदेय में घर कर चुकी नहीं चलता है. इसलिए वह अपना ट्रांसफर जिले में करवाना चाहती हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.