ETV Bharat / city

जयपुर: एक्सपायरी प्रोडक्ट की डेट बदलकर बेचने वाले गिरोह से पूछताछ जारी, सामने आया MP कनेक्शन - क्राइम न्यूज़

जयपुर में पुलिस ने एक्सपायरी प्रोडक्ट की डेट बदलकर उसे फिर से बाजार में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. इसके बाद आरोपियों से की गई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. इस दौरान पूछताछ में मध्य प्रदेश से कनेक्शन की भी बात सामने आई है.

मध्य प्रदेश कनेक्शन,  गिरोह से पूछताछ, Jaipur News
एक्सपायरी प्रोडक्ट की डेट बदलकर बेचने वाले गिरोह का मध्य प्रदेश कनेक्शन आया सामने
author img

By

Published : Sep 6, 2020, 4:55 PM IST

जयपुर. राजधानी में पुलिस ने एक्सपायरी प्रोडक्ट की डेट बदलकर उसे फिर से बाजार में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. इसके बाद आरोपियों से की गई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने मेडिकल एवं रसद विभाग के सहयोग से चेकिंग की कार्रवाई भी की है. आरोपियों से हुई पूछताछ में मध्य प्रदेश से कनेक्शन की भी बात सामने आई है.

पढ़ें: सीकर: होटल में ठहरे युवक ने महिला मित्र के दुप्पटे से लगाई फांसी

आरोपियों ने कबूला है कि वो तमाम एक्सपायरी डेट का सामान मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी गिर्राज बंसल और केतन बंसल की फर्म से खरीदते हैं. घटिया खाद्य सामग्री की मार्केटिंग के लिए गिर्राज बंसल ने भारी प्रलोभन देकर एमबीए डिग्री रखने वाले लोगों को यूनिट हेड और मार्केटिंग हेड नियुक्त किया है. इनके जरिए पूरे राजस्थान में घटिया खाद्य सामग्री आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर बाजार में बेची जा रही है.

एक्सपायरी प्रोडक्ट की डेट बदलकर बेचने वाले गिरोह का मध्य प्रदेश कनेक्शन आया सामने

पूछताछ में सामने आया है कि मध्य प्रदेश से घटिया खाद्य सामग्री राजधानी जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र स्थित गोदाम में स्टोर करके रखी जाती है, जहां से विभिन्न नामी ब्रांड की कंपनियों के प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट को बदलकर उन्हें विभिन्न रिटेलर के जरिए राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बाजार में बेचने के लिए सप्लाई किया जाता कहा है. फिलहाल जयपुर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन कर मध्यप्रदेश में दबिश देने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए भेजा है.

पढ़ें: पोकरण: डिग्गी में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत, परिवार में मातम

बता दें कि टीम ने बस्सी, प्रताप नगर, सांगानेर, मालपुरा गेट, हरमाड़ा, चौमू, मुरलीपुरा, बगरू, मुहाना, संजय सर्किल, नाहरगढ़, ब्रह्मपुरी, गलता गेट और भट्टा बस्ती सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान भारी मात्रा में नामी ब्रांड के एक्सपायरी डेट की सामग्री जब्त की गई है. मामले में पुलिस ने मोहित जैन, सुभाष शर्मा, अमित शर्मा, मनीष शर्मा और स्वप्निल शर्मा को गिरफ्तार किया है.

जयपुर. राजधानी में पुलिस ने एक्सपायरी प्रोडक्ट की डेट बदलकर उसे फिर से बाजार में बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया था. इसके बाद आरोपियों से की गई पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. आरोपियों से हुई पूछताछ के आधार पर कमिश्नरेट स्पेशल टीम ने मेडिकल एवं रसद विभाग के सहयोग से चेकिंग की कार्रवाई भी की है. आरोपियों से हुई पूछताछ में मध्य प्रदेश से कनेक्शन की भी बात सामने आई है.

पढ़ें: सीकर: होटल में ठहरे युवक ने महिला मित्र के दुप्पटे से लगाई फांसी

आरोपियों ने कबूला है कि वो तमाम एक्सपायरी डेट का सामान मध्य प्रदेश के ग्वालियर निवासी गिर्राज बंसल और केतन बंसल की फर्म से खरीदते हैं. घटिया खाद्य सामग्री की मार्केटिंग के लिए गिर्राज बंसल ने भारी प्रलोभन देकर एमबीए डिग्री रखने वाले लोगों को यूनिट हेड और मार्केटिंग हेड नियुक्त किया है. इनके जरिए पूरे राजस्थान में घटिया खाद्य सामग्री आमजन के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर बाजार में बेची जा रही है.

एक्सपायरी प्रोडक्ट की डेट बदलकर बेचने वाले गिरोह का मध्य प्रदेश कनेक्शन आया सामने

पूछताछ में सामने आया है कि मध्य प्रदेश से घटिया खाद्य सामग्री राजधानी जयपुर के भांकरोटा क्षेत्र स्थित गोदाम में स्टोर करके रखी जाती है, जहां से विभिन्न नामी ब्रांड की कंपनियों के प्रोडक्ट की एक्सपायरी डेट को बदलकर उन्हें विभिन्न रिटेलर के जरिए राजस्थान के अलग-अलग जिलों में बाजार में बेचने के लिए सप्लाई किया जाता कहा है. फिलहाल जयपुर पुलिस ने एक स्पेशल टीम का गठन कर मध्यप्रदेश में दबिश देने और आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए भेजा है.

पढ़ें: पोकरण: डिग्गी में डूबने से तीन सगे भाई-बहनों की मौत, परिवार में मातम

बता दें कि टीम ने बस्सी, प्रताप नगर, सांगानेर, मालपुरा गेट, हरमाड़ा, चौमू, मुरलीपुरा, बगरू, मुहाना, संजय सर्किल, नाहरगढ़, ब्रह्मपुरी, गलता गेट और भट्टा बस्ती सहित विभिन्न थाना क्षेत्रों में कई स्थानों पर दबिश दी. इस दौरान भारी मात्रा में नामी ब्रांड के एक्सपायरी डेट की सामग्री जब्त की गई है. मामले में पुलिस ने मोहित जैन, सुभाष शर्मा, अमित शर्मा, मनीष शर्मा और स्वप्निल शर्मा को गिरफ्तार किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.