ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश से जयपुर आए कांग्रेसी विधायक रिसॅार्ट में आराम फरमाते नजर आए, जा सकते हैं घूमने

मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में चल रही उठापटक के बाद कांग्रेस के 86 विधायकों को जयपुर लाए गया. जयपुर आए विधायकों के लिए दो रिसोर्ट बुक कराए गए हैं. इनमें कुछ विधायकों को 'ब्यूना विस्टा' रिसोर्ट में रखा गया है. वहीं, 38 विधायकों को 'ट्री हाउस' रिसोर्ट में रखा गया है. इन विधायकों के साथ लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगातार संपर्क बना रखा है.

कांग्रेसी विधायक, जयपुर न्यूज, jaipur news, ashok gahlot, mp mla
कांग्रेसी विधायक रिसॅार्ट में आराम फरमाते नजर आए
author img

By

Published : Mar 12, 2020, 11:35 AM IST

जयपुर. मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में चल रही उठापटक के बाद कांग्रेस के 86 विधायकों को जयपुर लाए गया. कांग्रेस आलाकमान ने विधायकों को ठहराने की जिम्मेदारी एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दी गई है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर सभी विधायकों को जयपुर के रिसॅार्ट ले आये हैं.

जयपुर आए विधायकों के लिए दो रिसोर्ट बुक कराए गए हैं. इनमें कुछ विधायकों को 'ब्यूना विस्टा' रिसोर्ट में रखा गया है. वहीं, 38 विधायकों को 'ट्री हाउस' रिसोर्ट में रखा गया है. इन विधायकों के साथ लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगातार संपर्क बना रखा है. बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल भी यहां पहुंचे थे और विधायकों के साथ चर्चा की था. राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मंत्री रघु शर्मा सहित कांग्रेस सरकार के कई मंत्री और नेता 'ब्यूना विस्टा' रिसोर्ट पहुंचे थे. उन्होने भी वहां पहुंच कर विधायकों के साथ चर्चा की. जब महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आया था, उस समय भी महाराष्ट्र के विधायकों को जयपुर लाया गया था. इनकी मेहमान नवाजी की जिम्मेदारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और मंत्री रघु शर्मा को दी गई थी. उसी तरह इस बार फिर से मध्यप्रदेश के विधायकों की मेहमान नवाजी की जिम्मेदारी भी डॉ. महेश जोशी और रघु शर्मा को दी गई है.

कांग्रेसी विधायक रिसॅार्ट में आराम फरमाते नजर आए

पढ़ें. बीजेपी की कोई विचारधारा नहीं है, उनके सपने धन-दौलत के आधार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के हैंः गहलोत

बता दें कि विधायक 15 मार्च तक जयपुर रहेंगे. 16 मार्च को मध्यप्रदेश में विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है तो 16 तारीख को सभी विधायक विधानसभा सत्र में शामिल होंगे. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि विधायक जयपुर भ्रमण के लिए भी निकलेंगे. लेकिन अभी तक इनके घूमने के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पा रही है. गुरुवार को सुबह को कुछ विधायकों ने यहां योगा भी किया. साथ ही कई विधायक आराम फरमाते नजर आए.

जयपुर. मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार में चल रही उठापटक के बाद कांग्रेस के 86 विधायकों को जयपुर लाए गया. कांग्रेस आलाकमान ने विधायकों को ठहराने की जिम्मेदारी एक बार फिर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को दी गई है. मुख्यमंत्री ने बुधवार को जयपुर एयरपोर्ट पहुंचकर सभी विधायकों को जयपुर के रिसॅार्ट ले आये हैं.

जयपुर आए विधायकों के लिए दो रिसोर्ट बुक कराए गए हैं. इनमें कुछ विधायकों को 'ब्यूना विस्टा' रिसोर्ट में रखा गया है. वहीं, 38 विधायकों को 'ट्री हाउस' रिसोर्ट में रखा गया है. इन विधायकों के साथ लगातार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने लगातार संपर्क बना रखा है. बुधवार को उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव मुकुल भी यहां पहुंचे थे और विधायकों के साथ चर्चा की था. राजस्थान सरकार के मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, उप मुख्य सचेतक महेंद्र चौधरी, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास और मंत्री रघु शर्मा सहित कांग्रेस सरकार के कई मंत्री और नेता 'ब्यूना विस्टा' रिसोर्ट पहुंचे थे. उन्होने भी वहां पहुंच कर विधायकों के साथ चर्चा की. जब महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आया था, उस समय भी महाराष्ट्र के विधायकों को जयपुर लाया गया था. इनकी मेहमान नवाजी की जिम्मेदारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी और मंत्री रघु शर्मा को दी गई थी. उसी तरह इस बार फिर से मध्यप्रदेश के विधायकों की मेहमान नवाजी की जिम्मेदारी भी डॉ. महेश जोशी और रघु शर्मा को दी गई है.

कांग्रेसी विधायक रिसॅार्ट में आराम फरमाते नजर आए

पढ़ें. बीजेपी की कोई विचारधारा नहीं है, उनके सपने धन-दौलत के आधार पर विधायकों की खरीद-फरोख्त के हैंः गहलोत

बता दें कि विधायक 15 मार्च तक जयपुर रहेंगे. 16 मार्च को मध्यप्रदेश में विधानसभा का सत्र शुरू होने जा रहा है तो 16 तारीख को सभी विधायक विधानसभा सत्र में शामिल होंगे. वहीं, सूत्रों के हवाले से खबर मिली है कि विधायक जयपुर भ्रमण के लिए भी निकलेंगे. लेकिन अभी तक इनके घूमने के बारे में विस्तृत जानकारी नहीं मिल पा रही है. गुरुवार को सुबह को कुछ विधायकों ने यहां योगा भी किया. साथ ही कई विधायक आराम फरमाते नजर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.