जयपुर. प्रदेश में कोरोना संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. साथ ही संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. दूसरी तरफ राज्य सरकार कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक कर रही है. जयपुर जिला प्रशासन ने भी लोगों को जागरूक करने के लिए कई प्रयास किए हैं, और बनीपार्क स्थित महारानी स्कूल में जागरूकता प्रदर्शनी भी लगाई गई है.
बता दें कि राजकीय महारानी बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में चल रही जिला स्तरीय प्रदर्शनी में बुधवार को निबंध प्रतियोगिता और कोरोना क्विज का आयोजन किया गया. जिसमें विद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों ने हिस्सा लिया. साथ ही प्रतियोगिता के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा गया.
वहीं सवाई मानसिंह अस्पताल के मास्टर ट्रेनर राधे लाल शर्मा की ओर से कोरोना महामारी से जुड़े सवाल जैसे, कितने समय तक हाथ को धोए, सामान्य लक्षण, कोरोना वायरस किस तरीके से फैलता है, जैसा सवाल पूछे गए.
प्रदर्शनी में ‘कोरोना को कैसे हराए‘ विषय पर निबंध प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. जिसमें 10वीं और 12वीं कक्षा की छात्राओं ने हिस्सा लिया. निबंध लिखने के लिए 15 से 20 मिनट का समय दिया गया. जिसमें सभी छात्राओं ने अच्छा प्रदर्शन किया. निबंध प्रतियोगिता में विजयी रही छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया.
पढ़ें: बाड़मेर में समाधि स्थल पर अवैध अतिक्रमण, गोस्वामी समाज के लोगों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
प्रदर्शनी में इससे पहले भी विभिन्न विभागों से आए कार्मिकों के बीच कोरोना क्विज का आयोजन किया जा चुका है. इसके साथ-साथ रक्षाबंधन के अवसर पर कोरोना राखी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया था. गौरतलब है कि,1 जुलाई से चल रही इस जिला स्तरीय प्रदर्शनी में अब तक 30 से अधिक विभागों के कार्मिक प्रशिक्षण ले चुके हैं. साथ ही जिले के 13 उपखंडों में भी प्रदर्शनी व प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है.