जयपुर. रक्षाबंधन के त्योहार पर ट्रेनों में टिकट कंफर्म नहीं होने से यात्री परेशान हो रहे हैं. ट्रेनें फुल हो गई हैं. टिकट कंफर्म नहीं होने से वेटिंग लिस्ट भी बढ़ती जा रही (Long waiting list in trains ) है. लंबी दूरी की ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी में लंबी वेटिंग है. रक्षाबंधन के त्योहार पर लोगों की अपने अपने घर आवाजाही ज्यादा होती है. इस कारण ट्रेनों में अमूमम भीड़भाड़ रहती है.
राखी के बाद स्वतंत्रता दिवस और कृष्ण जन्माष्टमी है. महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल और बिहार के रूटों पर जाने वाली ट्रेनों में ज्यादा भीड़ देखने को मिल रही है. इन मार्गो पर चलने वाली ट्रेनों में लंबी वेटिंग देखने को मिल रही है. जैसलमेर-काठगोदाम रानीखेत एक्सप्रेस में बुकिंग फुल चल रही है. जयपुर से जम्मू, लखनऊ, मुंबई, सियालदाह और गुवाहाटी वाले मार्ग पर भी ट्रेनों में टिकट को लेकर मारामारी है. जयपुर से मुंबई जाने वाली ट्रेन में जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है.
पढ़ें: Trains cancelled due to rain : जोधपुर से जाने वाली कई ट्रेनें रद्द, यहां देखिए पूरी लिस्ट...
जयपुर मुंबई सेंट्रल सुपरफास्ट में 13 से 16 अगस्त तक 200 से अधिक वेटिंग चल रही है. जन्माष्टमी के पर्व के आसपास 19 से 21 अगस्त के बीच करीब 100 ट्रेनों में वेटिंग चल रही है. बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस, जयपुर-गोमती नगर एक्सप्रेस और अजमेर जम्मूतवी सुपरफास्ट ट्रेन में टिकट उपलब्ध नहीं है. लंबी दूरी की कई ट्रेनों में रक्षाबंधन से पहले ही कंफर्म टिकट को लेकर मारामारी शुरू हो गई. यात्रियों को बुकिंग के दौरान 40 से लेकर 100 पार वेटिंग मिल रही है.
पढ़ें: रेलवे ने रद्द की 232 ट्रेनें, बिहार- झारखंड समेत कई रेलवे मार्ग बाधित
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक रक्षाबंधन तक जयपुर से संचालित होने वाली जयपुर-पुणे ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 145 तक मिल रही है. थर्ड एसी में 75 पार वेटिंग मिल रही है. जयपुर-हैदराबाद ट्रेन के स्लीपर श्रेणी कोच की टिकट बुकिंग पर वेटिंग 139 है. जयपुर-हावड़ा ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में वेटिंग 65 से अधिक है. इस ट्रेन थर्ड एसी कोच में ई वेटिंग 40 से उपर है. उदयपुर-खजुराहो ट्रेन में स्लीपर श्रेणी में 90 और थर्ड एसी में 50 वेटिंग है. जयपुर से अहमदाबाद, दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में भी वेटिंग 65 पार है. आइआरसीटीसी के पोर्टल पर टिकट बुकिंग में कुछ ट्रेनों में स्लीपर श्रेणी में नो रूम लिखा आ रहा है.
पढ़ें: 'अभी तक बनी है मात्र 2 वंदे भारत, फिर अगले तीन सालों में कैसे दौड़ेगी 400 नई ट्रेनें'
इस संबंध में रेलवे अधिकारियों का कहना है कि वेटिंग कम होने की बजाए बढ़ती ही जाएगी. रक्षाबंधन पर लगातार टिकट बुकिंग हो रही है. रक्षाबंधन पर ट्रेनों में बढ़ रहे यात्रीभार को देखते हुए रेलवे की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं. लंबी दूरी के लिए यात्रियों की मांग को देखते हुए स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है, तो वहीं कई ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बों की बढ़ोतरी की गई है. उत्तर पश्चिम रेलवे ने हाल ही में करीब 50 जोड़ी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े हैं.