जयपुर. राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से शनिवार को हाइकोर्ट सहित प्रदेश की अधीनस्थ अदालतों में राष्ट्रीय लोक (Lok Adalat in Jaipur) अदालत का आयोजन किया गया. जस्टिस अशोक गौड ने हाईकोर्ट परिसर में दीप प्रज्वलित कर लोक अदालत का विधिवत शुभारंभ किया. लोक अदालत में कुल 13 लाख 81 हजार 218 मुकदमें सूचीबद्ध किए गए. वहीं इनकी सुनवाई के लिए कुल 870 बेंच गठित की गई.
लोक अदालत में कुल आठ लाख 90 हजार 170 मुकदमों का राजीनामा के जरिए निस्तारण किया गया. वहीं कुल 6 अरब, 41 करोड़ 56 लाख, 95 हजार 430 रुपए के अवार्ड भी जारी किए गए. लोक अदालत में एनआइ एक्ट, धन वसूली, राजीनामे योग्य फौजदारी मामले, एमएसीटी, बिजली, पानी और बिलों के भुगतान संबंधित, वैवाहिक प्रकरण, पेंशन, राजस्व मामलों सहित अन्य मामलों का निस्तारण किया गया.