जयपुर. राशन डीलर की मिलीभगत से फर्जी आधार कार्ड लगाकर गेहूं उठाने के मामले में रसद विभाग ने कार्रवाई कर आठ राशन डीलरों के लाइसेंस निलंबित कर दिए हैं. रसद विभाग की जांच में खुलासा होने के बाद विभाग ने यह कार्रवाई की है. विभाग इन राशन डीलर के खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराने की तैयारी कर रहा है.
जिला रसद अधिकारी कनिष्क सैनी ने बताया कि राजधानी में 43 राशन डीलरों के खिलाफ गलत आधार कार्ड लगाकर गेहूं उठाने की शिकायत मिली थी. उसमें से 10 डीलरों के खिलाफ जांच शुरू की थी, जिनमें से 2 डीलरों के लाइसेंस पहले ही निलंबित कर दिए थे. कुछ राशन कार्ड में भी गड़बड़ी मिली है.
उन्होंने बताया कि बुधवार को शेष 8 राशन डीलरों के भी लाइसेंस निलंबित कर दिए गए.इनमें से चार राशन डीलर के खिलाफ जांच सही पाई गई और उनके खिलाफ एफ आई आर दर्ज कराने की कार्रवाई की जाएगी और 20 रुपये प्रति किलों से वसूली भी की जाएगी. शेष चार दुकानों के मामलों में जांच विचाराधीन है. सैनी ने बताया कि पात्र परिवारों के सत्यापन का काम शुरू हो गया है जो लोग पात्र हैं उनको चिन्हित करने का काम किया जा रहा है
पढ़ेंः जालोरः 3 वर्षीय बच्ची के सर में फंसा एल्युमिनियम का बर्तन...बाल-बाल बची जान
जिन राशन डीलर के खिलाफ कार्रवाई की गई है, उनके नाम नीचे दिए गए हैं...
1. जगदीश प्रसाद की दुकान नंबर 197 में हसीना के राशन कार्ड और इसराइल खान के राशन कार्ड में फर्जी तरीके से आधार कार्ड लगाकर राशन सामग्री निकालने की शिकायत सही पाई गई.
2. धर्मपाल यादव की दुकान नंबर 306 में नथमल पोद्दार के राशन कार्ड में फर्जी तरीके से आधार कार्ड लगाकर राशन सामग्री निकालने की शिकायत सही पाई गई.
3. मनीष गुप्ता की दुकान नंबर 350 में असलम के राशन कार्ड और हसीना के राशन कार्ड में फर्जी तरीके से आधार कार्ड लगाकर राशन सामग्री निकालने की शिकायत सही पाई गई.
4. हरिओम शर्मा की दुकान नंबर 354 में विमलेश के राशन कार्ड में फर्जी तरीके से आधार कार्ड लगा कर राशन सामग्री निकालने की शिकायत सही पाई गई.
5. मकबूल रजा की दुकान नंबर 23 में मोहम्मद इकबाल के राशन कार्ड में फर्जी आधार कार्ड लगाकर राशन सामग्री निकालने की शिकायत विचाराधीन है.
6. खालिद अफजल की दुकान नंबर 25-a में मोहम्मद नईमुद्दीन के राशन कार्ड में फर्जी आधार कार्ड लगाकर राशन सामग्री निकालने की शिकायत की जांच विचाराधीन है.
7. मोहनलाल गुप्ता की दुकान नंबर 211 में मान सिंह शेखावत के राशन कार्ड में फर्जी आधार कार्ड लगाकर राशन सामग्री निकालने की शिकायत की जांच विचाराधीन है.
8. आनंद कूलवाल की दुकान नंबर, 164 (212 अटैच) में मान सिंह शेखावत के राशन कार्ड में फर्जी आधार कार्ड लगाकर राशन सामग्री निकालने की शिकायत की जांच विचाराधीन है.