जयपुर. सीमावर्ती जिलों की फसलों को लगातार नुकसान पहुंचा रहा टिड्डी समूह अब अपनी भयावहता दिखाता हुआ राजधानी जयपुर में भी प्रवेश कर चुका है. टिड्डियों का एक बड़ा दल सुबह करीब 8.30 बजे राजधानी में प्रवेश किया. टिड्डियों का दल पहले जयपुर के खातीपुरा और फिर वहां से बेनाड़ रोड की तरफ मुड़ गया.
टिड्डियों का इतना बड़ा दल देखकर लोग काफी डर गए. राजधानी जयपुर के आवासीय कॉलोनियों में जब यह टिड्डी दल पहुंचा तो आम लोगों ने छत पर चढ़कर थालियां बजाई और तेज आवाज कर के टिड्डियों का भगाने का प्रयास करने लगे. टिड्डी का समूह आवासीय कॉलोनियों में पहुंच कर वहां लगे पेड़ों को चट करना शुरू कर दिया. बता दें की कई दशकों के बाद यह देखने को मिला है कि टिड्डियां जयपुर पहुंची हो. हालांकि आवासीय कॉलोनियों में तो इसका कोई नुकसान नहीं देखने को मिल रहा है.
पढ़ेंः पालीः कार पलटने से चालक की मौत, पत्नी और दो बच्चे घायल
लेकिन, अगर इन टिड्डियों ने हवा के रुख के साथ किसानों के खेतों की ओर रुख कर दिया तो सीमावर्ती इलाकों के बाद अब जयपुर के किसान भी टिड्डी अटैक के शिकार हो जाएगे. हालांकि बीते कई दिनों से इन टिड्डियों का राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाकों में आने का सिलसिला जारी है. चाहे विराटनगर हो जमवारामगढ़ हो या अन्य ग्रामीण इलाके. लेकिन, अब शहरी इलाकों में यह टिड्डियां बड़ी तादाद में पहुंचने लगी हैं.