जयपुर. प्रदेश में नवंबर माह में होने वाले उन 49 निकायों के लिए भाजपा अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल कर लेगी. प्रत्याशियों के पैनल पर चर्चा के लिए आगामी 31 अक्टूबर और 1 नवंबर को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में अहम बैठक बुलाई गई है.
इसमें उन सभी जिलों के अध्यक्ष निकाय प्रभारी और जिला प्रभारियों को संभावित प्रत्याशियों के पैनल के साथ बुलाया गया है, जिसमें चर्चा के बाद सभी वार्डों के प्रत्याशी तय किए जाएंगे. मंगलवार को प्रदेश भाजपा मुख्यालय में प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया की मौजूदगी में हुई निकाय प्रबंधन और संचालन समिति की बैठक के बाद पूनिया ने यह जानकारी दी.
वार्ड के स्थाई निवासी को ही पार्टी देगी टिकट- पूनिया
पूनिया की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन राम मेघवाल, उप नेता राजेंद्र राठौड़, संगठन महामंत्री चंद्रशेखर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी, अरुण चतुर्वेदी और प्रदेश महामंत्री वीरमदेव सिंह मौजूद रहे. बैठक में प्रत्याशी चयन के कुछ मापदंड भी तय किए गए, जिसमें यह साफ कर दिया गया की टिकट उसे ही मिलेगा जो संबंधित वार्ड का मूल व स्थाई निवासी है.
पढ़ेंः उदयपुर-अहमदाबाद हाईवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 की मौत, 3 गंभीर घायल
बनाई प्रबंधन व संचालन समितियां
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बताया कि निकाय चुनाव के लिए प्रदेश स्तर पर 11 सदस्य प्रबंध और संचालन समितियां बनाई गई है. इसी तरह निकायों व जिला स्तर पर भी यह समितियां बनाई गई है, निकाय स्तर पर बनाई गई समिति में निकाय प्रभारी पूर्व, वर्तमान निकाय अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, महिला मोर्चा की अध्यक्ष और एससी/एसटी का प्रतिनिधि शामिल किया गया है.
पढ़ेंः अलवर के पूर्व सांसद घासीराम यादव के बेटे की संदिग्ध मौत, मॉल के बाहर मिला शव
निकाय के स्तर पर बनेगा भाजपा का घोषणा पत्र
निकाय चुनाव में भाजपा इस बार प्रदेश स्तरीय पार्टी का घोषणा पत्र न बनाकर हर निकाय के लिए अलग से घोषणा पत्र बना रही है. यह विजन डॉक्यूमेंट प्रत्याशियों की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद निकाय स्तर पर पार्टी नेता जारी कर देगी.