ETV Bharat / city

पर्यटकों के लिए खुशखबरीः गुजरात से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाई जा रही शेरनी 'सृष्टि', शेर त्रिपुर के साथ बनेगा जोड़ा

राजधानी जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में घुमने आने वाले सैलानियों के लिए अच्छी खबर है. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गुजरात से शेरनी सृष्टि को लाया जा रहा है, जिसका बुधवार रात तक जयपुर पहुंचने का अनुमान लगाया जा रहा है. शेरनी सृष्टि की उम्र करीब डेढ़ साल है, ऐसे में नाहरगढ़ लायन सफारी में शेरनी सृष्टि की दहाड़ पर्यटकों को सुनाई देगी, जो पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहेगा.

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर, Nahargarh Biological Park Jaipur
नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाई जा रही शेरनी 'सृष्टि'
author img

By

Published : Feb 10, 2021, 2:30 PM IST

जयपुर. जिले के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गुजरात से शेरनी सृष्टि को लाया जाएगा. जूनागढ़ की प्योर एशियाटिक शेरनी 'सृष्टि' शकरबाग चिड़ियाघर से जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के लिए रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात तक शेरनी जयपुर पहुंच जाएगी.

गुजरात से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाई जा रही शेरनी 'सृष्टि'

बता दें, शेरनी सृष्टि की उम्र करीब डेढ़ साल है. ऐसे में नाहरगढ़ लायन सफारी में शेरनी सृष्टि की दहाड़ पर्यटकों को सुनाई देगी. गुजरात के शकरबाग चिड़ियाघर से लाई जा रही शेरनी के बदले भेड़िए का जोड़ा भेजा गया है. नाहरगढ़ लायन सफारी में शेरनी के आने से शेर त्रिपुर के साथ जोड़ा बनेगा, जो पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहेगा.

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद माथुर के नेतृत्व में एक टीम सृष्टि को लेने गुजरात गई थी. करीब 1 वर्ष 6 महीने उम्र की सृष्टि बुधवार देर रात तक सड़क मार्ग से नाहरगढ़ पहुंच जाएगी. शेरनी सृष्टि के नाहरगढ़ आने के बाद लायन सफारी में शेर त्रिपुर के साथ जोड़ा बन जाएगा.

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर, Nahargarh Biological Park Jaipur
शेरनी 'सृष्टि'

यह भी पढ़ेंः गुजरात: बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठे शेर व शेरनी, देखें वीडियो

दरअसल, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल लॉयन सफारी शुरुआत से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही है. यहां पहले चार एशियाटिक शेर थे, जिनमें से दो कैलाश और तेजस की मौत हो चुकी है. फिलहाल, यहां भाई-बहन तारा और त्रिपुर का एक जोड़ा है. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत देश के अधिकांश चिड़ियाघरों में भेड़ियों की डिमांड बढ़ी है. देश के अन्य चिड़िया घरों में भेड़ियों की कमी है, जिसकी वजह से भेड़ियों के बदले कोई भी वन्यजीव आसानी से मिल जाता है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इसी कड़ी में नंदनकानन से बाघ का जोड़ा जयपुर लाया जाएगा, इसके साथ ही गुजरात के जूनागढ़ से दो शेर और एक शेरनी जल्द लाई जाएगी.

जयपुर. जिले के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क में गुजरात से शेरनी सृष्टि को लाया जाएगा. जूनागढ़ की प्योर एशियाटिक शेरनी 'सृष्टि' शकरबाग चिड़ियाघर से जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क के लिए रवाना हो गई है. बताया जा रहा है कि बुधवार रात तक शेरनी जयपुर पहुंच जाएगी.

गुजरात से नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क लाई जा रही शेरनी 'सृष्टि'

बता दें, शेरनी सृष्टि की उम्र करीब डेढ़ साल है. ऐसे में नाहरगढ़ लायन सफारी में शेरनी सृष्टि की दहाड़ पर्यटकों को सुनाई देगी. गुजरात के शकरबाग चिड़ियाघर से लाई जा रही शेरनी के बदले भेड़िए का जोड़ा भेजा गया है. नाहरगढ़ लायन सफारी में शेरनी के आने से शेर त्रिपुर के साथ जोड़ा बनेगा, जो पर्यटकों के लिए भी आकर्षण का केंद्र रहेगा.

वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अरविंद माथुर के नेतृत्व में एक टीम सृष्टि को लेने गुजरात गई थी. करीब 1 वर्ष 6 महीने उम्र की सृष्टि बुधवार देर रात तक सड़क मार्ग से नाहरगढ़ पहुंच जाएगी. शेरनी सृष्टि के नाहरगढ़ आने के बाद लायन सफारी में शेर त्रिपुर के साथ जोड़ा बन जाएगा.

नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क जयपुर, Nahargarh Biological Park Jaipur
शेरनी 'सृष्टि'

यह भी पढ़ेंः गुजरात: बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठे शेर व शेरनी, देखें वीडियो

दरअसल, नाहरगढ़ बायोलॉजिकल लॉयन सफारी शुरुआत से ही पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र रही है. यहां पहले चार एशियाटिक शेर थे, जिनमें से दो कैलाश और तेजस की मौत हो चुकी है. फिलहाल, यहां भाई-बहन तारा और त्रिपुर का एक जोड़ा है. एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत देश के अधिकांश चिड़ियाघरों में भेड़ियों की डिमांड बढ़ी है. देश के अन्य चिड़िया घरों में भेड़ियों की कमी है, जिसकी वजह से भेड़ियों के बदले कोई भी वन्यजीव आसानी से मिल जाता है. बताया जा रहा है कि जल्द ही इसी कड़ी में नंदनकानन से बाघ का जोड़ा जयपुर लाया जाएगा, इसके साथ ही गुजरात के जूनागढ़ से दो शेर और एक शेरनी जल्द लाई जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.