जयपुर. कोरोना वायरस का असर पर्यटन उद्योग पर भी देखने को मिल रहा है. जिसके चलते आमेर महल में लाइट एंड साउंड शो को 17 मार्च से आगामी आदेशों तक बंद कर दिया गया है. यह आदेश पुरातत्व विभाग ने जारी किए हैं. वहीं विदेशी पर्यटकों के आगमन पर रोक के बाद ट्रैवल भी कम हो गया है.
वहीं आमेर महल में भी पर्यटकों की संख्या काफी कम हो गई है और जो पर्यटक महल भ्रमण पर पहुंच रहे हैं. वह भी चेहरे पर मास्क लगाकर विजिट कर रहे हैं. इसके साथ ही आमेर महल आने वाले पर्यटकों को भी कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है. कोरोना वायरस की वजह से राजस्थान में पर्यटन उद्योग को रोजाना करोड़ों रुपयों का नुकसान हो रहा है. सभी सार्वजनिक स्थलों पर भी लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के बारे में जानकारियां दी जा रही है.
पढ़ेंः शातिर अपराधी जीवाणु का साथी वसीम उर्फ टाटा गिरफ्तार, वाहन चोरी के मामलों में चल रहा था वांछित
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए भारत सरकार द्वारा जारी एडवाइजरी और दिशा निर्देशों के क्रम में प्रदेश के सभी सार्वजनिक स्थलों पर 50 से ज्यादा लोगों के ईकट्ठा होने पर भी प्रतिबंध लगाने के निर्देश दिए हैं. यह प्रतिबंध फिलहाल 31 मार्च तक लागू रहेगा और उसके बाद स्थिति की समीक्षा कर समुचित निर्णय लिया जाएगा.