जयपुर. बीते दिनों 400 रुपए प्रति किलो बिकने वाले नींबू पर अब चोरों की नजर है. मुहाना मंडी से एक चोर 50 किलो नींबू चुराकर फरार (Lemon Theft In jaipur Mandi) हुआ है जिसका सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगा है. जिसमें चोर एक ई-रिक्शा पर सवार होकर मंडी में प्रवेश करता है और फिर नींबू से भरा हुआ कैरेट चुराकर ई-रिक्शा में रख फरार हो जाता है. ताज्जुब की बात यह है कि जब पीड़ित व्यापारी के यहां दूसरी बार चोरी होती है तब जाकर उसे 50 किलो नींबू चोरी होने का पता चलता है. इसके बाद पीड़ित व्यापारी दीपक ने मुहाना थाने में नींबू चोरी होने का मामला दर्ज करवाया है.
थानाधिकारी लाखन सिंह ने बताया कि मुहाना मंडी (Lemon Theft In jaipur Mandi) के सब्जी ब्लॉक में नींबू और अन्य सब्जियों का थोक व्यापार करने वाले दीपक की दुकान से नींबू चोरी हुए हैं. रिपोर्ट दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे नींबू चोर की तलाश (jaipur Mandi CCTV Footage Shows Man Stealing Sour Fruit) की जा रही है. चोर ने एक दिन में करीब 50 किलो नींबू पार कर दिए. जिसकी कीमत करीब 20,000 बताई जा रही है.
पढ़ें- जयपुर में चोरों ने विदेशी मेहमान को भी नहीं छोड़ा, ले उड़े गहनों से भरा बैग
8 दिन पहले हुई चोरी पता चला अब: पीड़ित व्यापारी दीपक की दुकान से चोर नींबू का एक कार्टन करीब आठ दिन पहले चुरा कर ले गया. जिसकी भनक तक दीपक और वहां काम करने वाले कर्मचारियों को नहीं लगी. इसके चलते चोर के हौसले बुलंद हो गए और फिर उसने गुरुवार को ऐसी ही नींबू चोरी की वारदात को अंजाम दिया. शुक्रवार शाम को जब नींबू का स्टॉक चेक किया गया तो 2 कार्टन गायब मिले जिसमें 50 किलो नींबू रखे हुए थे. इसके बाद दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाले गई तो ई-रिक्शा सवार चोर की कलई खुली, इसके बाद दीपक ने मुहाना थाने में चोरी का मामला दर्ज करवाया.