ETV Bharat / city

महेश जोशी अपनी बात को प्रमाणित करें, नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें: लक्ष्मीकांत भारद्वाज - जयपुर न्यूज

मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से कांग्रेसी विधायकों को प्रलोभन देने के आरोप और पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र पर प्रदेश भाजपा प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने कहा कि जोशी बिना सबूत तथ्यहीन बात कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि या तो वो अपनी बात को प्रमाणित करें नहीं तो कानूनी कार्रवाई के लिए तैयार रहें.

Mahesh Joshi be ready for legal action, Mahesh Joshi accused BJP
महेश जोशी अपनी बात प्रमाणित करें
author img

By

Published : Jun 11, 2020, 1:52 AM IST

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से कांग्रेसी विधायकों को प्रलोभन देने के आरोप और पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महेश जोशी की बात का क्या आधार है, वो सरकार का हिस्सा हैं, बिना सबूत तथ्यहीन बात कर रहे हैं. उनके पास उनकी बात को प्रमाणित करने के सबूत हैं, तो सार्वजनिक करें.

भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के नेता झूंठ बोल कर अपनी पार्टी के अंदर उठ रहे असंतोष को हमारे माथे पर डालने का प्रयास कर रहे हैं. ये कर के वो ना केवल जनभावना को भड़का रहे हैं, बल्कि अपनी असफलताओं को टालने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बिना नाम लिए विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी को बदनाम करने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं.

पढ़ें- महेश जोशी ने DG-ACB को लिखा पत्र, कहा- राजस्थान में हो रही सरकार गिराने की साजिश

भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस में दम है तो प्रमाण प्रस्तुत करें अन्यथा कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहे. गौरतलब है कि सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने बुधवार को महानिदेशक पुलिस एसीबी को पत्र लिखकर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने वाले लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी.

इस पत्र के जरिए महेश जोशी ने यह संदेश जताया था कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश की तर्ज में राजस्थान में भी प्रदेश सरकार को कुछ लोग अस्थिर करना चाहते हैं. इसके लिए कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को कई प्रकार के प्रलोभन भी दिए जा रहे हैं.

जयपुर. भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता लक्ष्मीकांत भारद्वाज ने सरकारी मुख्य सचेतक महेश जोशी की ओर से कांग्रेसी विधायकों को प्रलोभन देने के आरोप और पुलिस महानिदेशक को लिखे पत्र पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि महेश जोशी की बात का क्या आधार है, वो सरकार का हिस्सा हैं, बिना सबूत तथ्यहीन बात कर रहे हैं. उनके पास उनकी बात को प्रमाणित करने के सबूत हैं, तो सार्वजनिक करें.

भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस के नेता झूंठ बोल कर अपनी पार्टी के अंदर उठ रहे असंतोष को हमारे माथे पर डालने का प्रयास कर रहे हैं. ये कर के वो ना केवल जनभावना को भड़का रहे हैं, बल्कि अपनी असफलताओं को टालने का प्रयास कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि बिना नाम लिए विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी को बदनाम करने के लिए बेबुनियाद आरोप लगाए जा रहे हैं.

पढ़ें- महेश जोशी ने DG-ACB को लिखा पत्र, कहा- राजस्थान में हो रही सरकार गिराने की साजिश

भारद्वाज ने कहा कि कांग्रेस में दम है तो प्रमाण प्रस्तुत करें अन्यथा कठोर कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहे. गौरतलब है कि सरकारी मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी ने बुधवार को महानिदेशक पुलिस एसीबी को पत्र लिखकर प्रदेश सरकार को अस्थिर करने का प्रयास करने वाले लोगों को चिन्हित कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की थी.

इस पत्र के जरिए महेश जोशी ने यह संदेश जताया था कि कर्नाटक और मध्य प्रदेश की तर्ज में राजस्थान में भी प्रदेश सरकार को कुछ लोग अस्थिर करना चाहते हैं. इसके लिए कांग्रेस और निर्दलीय विधायकों को कई प्रकार के प्रलोभन भी दिए जा रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.