जयपुर. मास्टर रेक्टेनूर टॉक शो के होस्ट वीर सांघवी की नई किताब 'द गेम चेंजर्ज' का लॉन्च समारोह आयोजित हुआ. प्रभा खेतान फाउंडेशन की पहल 'किताब' के सौजन्य से इसका आयोजन रामबाग पैलेस में किया गया.
इस मौके पर अपरा कुच्छल ने लेखक वीर सांघवी के साथ फेस टू फेस बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपनी किताब के बारे में बताते हुए कहा कि इसमें 10 हस्तियों और उनकी सफलता की कहानियों का वर्णन किया गया है. इसी लिए इसको 'द गेम चेंजर्स' नाम दिया गया है.
बातचीत के दौरान वीर सांघवी ने अपना अनुभव साझा करते हुए कहा कि इस किताब में उनके शब्दों में भारत और भारत के लोगों के परिवर्तन की कहानी बताती हैं. पुस्तक मुख्य रूप से एक नए मध्यवर्गीय द्वारा संचालित राष्ट्र के बारे में है, जो कुछ अलग करने की क्षमता और अतीत के साथ पूर्ववर्ती को तोड़ने की इच्छा से मापा जाता है. अपने अनुभव के बारे में साझा करते हुए उन्होंने कहा कि राजस्थान के साथ मेरा विशेष संबंध है क्योंकि मैंने यह अध्ययन किया था. जयपुर वापस आना हमेशा खुशी की बात होती हैं.
पढ़ें: विधानसभा सत्र को लेकर कालीचरण सराफ ने जताई आपत्ति, कहा- नियमों का उल्लघंन कर रही कांग्रेस
इस अवसर पर अपरा कुच्छल से बातचीत में उन्होंने बताया कि आज के युग में ई-पुस्तके पढ़ना बढ़ रहा है. मुद्रित पुस्तक को लॉन्च करने को बढ़ाओ देने से न केवल साहित्य और भाषा को बढ़ावा देने में मदद मिलती है. बल्कि हम यह अनुभव होता है कि हमारे दिमाग की प्रक्रिया विकसित हुई है. वहीं 'द गेम चेंजर्स' किताब में करण जौहर, शशि थरूर, किरण मजूमदार, गगन आनंद सहित 10 हस्तियों की सफलता का जिक्र किया गया है.