जयपुर. प्रदेश में चल रहे सियासी ड्रामे में हर दिन नया मोड़ देखा जा रहा है. शुक्रवार को अशोक गहलोत ने अपनी हुकूमत पर मंडरा रहे खतरे को देखते हुए अपने सभी विधायकों को जैसलमेर रिसोर्ट में शिफ्ट कराया. जिसके बाद भाजपा ने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए बयान बाजी की. राजनीतिक द्वंद के तहत शुक्रवार को प्रदेश में क्या कुछ खास रहा. किस नेता ने क्या बयान दिया. जानें शुक्रवार के पूरे सियासी घटनाक्रम को एक नजर में...
प्रदेश में शुक्रवार की शुरुआत विधायक दल की बैठक के साथ हुई. होटल फेयरमाउंट पहुंचकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सभी कांग्रेस विधायकों को जैसलमेर शिफ्ट करने की बात कही. जिसके बाद विधायकों के चार्टर प्लेन से जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट होने की बात सामने आई, जहां विधायकों को होटल सूर्यगढ़ में रखा जाएगा. बाद में खबर आई कि विधायकों को दो फेज में जैसलमेर रवाना किया जाएगा. बता दें कि गहलोत कैंप के 89 विधायक जैसलमेर पहुंच गए हैं.
पढ़ें- सियासी घमासानः सीएम गहलोत अपने 89 कांग्रेस और समर्थक विधायक के साथ पहुंचे होटल सूर्यगढ़
जयपुर से जैसलमेर शिफ्ट होने की कड़ी में शुक्रवार को एयरपोर्ट पहुंचे कांग्रेस नेता बद्रीराम जाखड़ ने मीडिया से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि विधायकों को जैसलमेर सिर्फ भ्रमण के लिए लाया जा रहा है. सरकार को किसी भी तरीके का खतरा नहीं है.
बता दें कि शाम करीब 4:45 पर केबिनेट मंत्री हरीश चौधरी की अगुवाई में सभी 48 विधायक जैसलमेर सिविल एयरपोर्ट से होटल पहुंचे. इसके बाद गुरुवार देर शाम चौथा चार्टर विमान जैसलमेर पहुंचा. जिसमें करीब 7 विधायक जैसलमेर पहुंचे. इसके अलावा विधानसभा स्पीकर समेत 8 मंत्री और विधायक आज जैसलमेर नहीं गए. जिनमें माकपा के बलवान पूनिया, स्पीकर सीपी जोशी, परसराम मोरदिया, बाबूलाल कठूमर, रघु शर्मा, प्रताप सिंह खाचरियावास, अशोक चांदना, मास्टर भंवरलाल मेघवाल के नाम शामिल हैं.
राजनीतिक बयान
बिना 'पायलट' के उड़ेगा कांग्रेस का विमान, कैसे सुरक्षित रह पाएंगे विधायक - पूर्व मंत्री वासुदेव देवनानी
आदमी गांव तब छोड़ता है जब उसे डर होता है, लेकिन दीवारों में तो बंद कर लोगे, जो दिल में है उसे कैसे कैद करोगे - भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया
'वाह सरकार वाह', एक तरफ टिड्डियों के हमलों से किसान रो रहा, दूसरी तरफ कोरोना से लोग मर रहे हैं, लेकिन सरकारी पोलिटिकल टूरिज्म में जुटी है - उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़
संविधान से बड़ा कोई नहीं है - मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास
बीएसपी के नाम पर माहौल बनाया जा रहा है. कितनी भी कोर्ट कचहरी के चक्कर काटे कुछ नहीं मिलेगा. वह हमारी पार्टी का हिस्सा हैं इसलिए भाजपा के हाथ कुछ आने वाला नहीं है- मंत्री रघु शर्मा