ETV Bharat / city

जयपुर: पत्नी से अवैध संबंधों के शक में युवक की हत्या करने वाला मकान मालिक गिरफ्तार - Rajiv Meena murder case

जयपुर में 8 जून को हुए राजीव मीणा हत्याकांड के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी राजीव का मकान मालिक है, जिसने अपने पत्नी से अवैध संबंध होने के शक में उसकी हत्या की थी.

Rajiv Meena murder case, Landlord killed his Tenant
युवक की हत्या करने वाला मकान मालिक गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 13, 2020, 3:13 AM IST

जयपुर. राजधानी में 8 जून को हुए राजीव मीणा हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने आरोपी दिनेश प्रजापत उर्फ धन्नो को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक राजीव मीणा किराये का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और उसी के मकान मालिक दिनेश प्रजापत ने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में राजीव की हत्या कर दी थी.

युवक की हत्या करने वाला मकान मालिक गिरफ्तार

डीसीपी योगेश दाधीच के अनुसार ज्योतिनगर थाना क्षेत्र के मकान नंबर F-196 लालकोठी योजना में किराये से रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवक राजीव मीणा के कमरे में बेहोश पड़े होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो राजीव के शरीर पर चोट के भी निशान थे. इस पर मकान मालिक दिनेश प्रजापत और उसकी पत्नी मीनाक्षी से पूछताछ की गई. जिसमें राजीव की ओर से उसके कमरे में साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात कही गई.

पढ़ें- रिश्ते शर्मसार! पैसों के लालच में पति ने पत्नी को बेचकर करवाया दुष्कर्म, गिरफ्तार

घटनास्थल के बाद मौके पर एफएसएल टीम से जांच करवाई गई और मृतक की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया, तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक का गला घोटने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी मकान मालिक दिनेश प्रजापत उर्फ धन्नो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कहा कि वारदात के कुछ देर पहले सुबह 6 बजे राजीव अपने गांव फतेहपुर से जयपुर लौटा था. लेकिन उसे संदेह हुआ कि राजीव उसकी पत्नी के कमरे से निकला है. ऐसे में उसने मकान के सेकेंड फ्लोर पर जाकर अपने कमरे में सो रहे राजीव का पत्नी की साड़ी से गला घोंट कर हत्या कर दी.

जयपुर. राजधानी में 8 जून को हुए राजीव मीणा हत्याकांड का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है. पुलिस ने आरोपी दिनेश प्रजापत उर्फ धन्नो को गिरफ्तार कर लिया है. मृतक राजीव मीणा किराये का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहा था और उसी के मकान मालिक दिनेश प्रजापत ने अपनी पत्नी से अवैध संबंधों के शक में राजीव की हत्या कर दी थी.

युवक की हत्या करने वाला मकान मालिक गिरफ्तार

डीसीपी योगेश दाधीच के अनुसार ज्योतिनगर थाना क्षेत्र के मकान नंबर F-196 लालकोठी योजना में किराये से रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले युवक राजीव मीणा के कमरे में बेहोश पड़े होने की सूचना मिली. जिस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची, तो राजीव के शरीर पर चोट के भी निशान थे. इस पर मकान मालिक दिनेश प्रजापत और उसकी पत्नी मीनाक्षी से पूछताछ की गई. जिसमें राजीव की ओर से उसके कमरे में साड़ी से फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने की बात कही गई.

पढ़ें- रिश्ते शर्मसार! पैसों के लालच में पति ने पत्नी को बेचकर करवाया दुष्कर्म, गिरफ्तार

घटनास्थल के बाद मौके पर एफएसएल टीम से जांच करवाई गई और मृतक की लाश का पोस्टमार्टम कराया गया, तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक का गला घोटने की बात सामने आई. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम बनाकर आरोपी मकान मालिक दिनेश प्रजापत उर्फ धन्नो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की.

वहीं, पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने कहा कि वारदात के कुछ देर पहले सुबह 6 बजे राजीव अपने गांव फतेहपुर से जयपुर लौटा था. लेकिन उसे संदेह हुआ कि राजीव उसकी पत्नी के कमरे से निकला है. ऐसे में उसने मकान के सेकेंड फ्लोर पर जाकर अपने कमरे में सो रहे राजीव का पत्नी की साड़ी से गला घोंट कर हत्या कर दी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.