ETV Bharat / city

कोरोना की चेन नहीं टूटी तो हमारे सामने बड़ा संकट खड़ा होगाः लालचंद कटारिया - Lalchand Kataria on Ajmer tour

अजमेर के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए गहलोत सरकार की ओर से जन आंदोलन की शुरुआत की गई है. उन्होंने कहा कि सभी को दलगत राजनीति से ऊपर उठकर इस जन आंदोलन में भाग लेना चाहिए.

Minister incharge Lalchand Kataria,  Lalchand Kataria on Ajmer tour
अजमेर जिला प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया
author img

By

Published : Oct 7, 2020, 8:48 PM IST

अजमेर. अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद लालचंद कटारिया ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट संभागार में पहली बैठक ली. कटारिया जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद अजमेर आए थे. अजमेर में अभियान की समीक्षा बैठक के अलावा बिजली, पानी, फसल खराबी और फसल बीमा पर अधिकारियों के साथ चर्चा की.

अजमेर दौरे पर लालचंद कटारिया

जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि कोरोना महामारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इसकी चपेट में हैं. इसलिए देश और प्रदेश में कोरोना की चेन नहीं टूटी तो आगामी दिनों में हमारे सामने भी बड़ा संकट खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि WHO भी कह चुका है कि अक्टूबर और नवंबर महीने में महामारी का प्रकोप अधिक रहेगा. इसलिए राजस्थान सरकार ने जन आंदोलन की शुरुआत की है. कटारिया ने अपील की है कि प्रदेश का हर नागरिक इस जनांदोलन से जुड़े ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.

जन आंदोलन की मंशा...

कटारिया ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोविड-19 के बचाव के लिए जो प्रयास किए हैं, उसकी काफी सराहना की जा रही है. उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी को जन आंदोलन में भाग लेना चाहिए. जन आंदोलन के पीछे सिर्फ एक ही मंशा है कि कोरोना की चेन तोड़ी जा सके.

पढ़ें- राजस्थान : कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों के लिए करना होगा 2021 का इंतजार...

अधिकारियों से इन सब मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि वह खुद कोरोना के मरीज रह चुके हैं और इस बीमारी को भुगत चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो परिवार भुगत रहे हैं, उन्हें पता है कि किस तरह की यह महामारी है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर किए जा रहे कार्य और अभियान को लेकर समीक्षा की गई है. इसके अलावा जिले में पानी, बिजली, सड़क, खाद-बीज, फसल खराबे और फसल बीमा को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है.

इसलिए टाला जा रहा निकाय चुनाव

लालचंद कटारिया ने कहा कि अगली बैठक में सभी विभागों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की जाएगी. कटारिया ने बताया कि जिले में फसल खराबे के लिए गिरदावरी का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही इसके आंकड़े सामने आएंगे. निकाय चुनाव टालने के सवाल पर कटारिया ने कहा कि डब्ल्यूएचओ भी कह रहा है कि अक्टूबर और नवंबर में महामारी का प्रकोप अधिक रहेगा. यही वजह है कि सरकार महामारी के प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से जन आंदोलन कर रही है. इसलिए कोशिश की जा रही है कि निकाय चुनाव को फिलहाल टाला जाए.

अजमेर. अजमेर जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद लालचंद कटारिया ने बुधवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट संभागार में पहली बैठक ली. कटारिया जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद अजमेर आए थे. अजमेर में अभियान की समीक्षा बैठक के अलावा बिजली, पानी, फसल खराबी और फसल बीमा पर अधिकारियों के साथ चर्चा की.

अजमेर दौरे पर लालचंद कटारिया

जिले के प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने कहा कि कोरोना महामारी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी इसकी चपेट में हैं. इसलिए देश और प्रदेश में कोरोना की चेन नहीं टूटी तो आगामी दिनों में हमारे सामने भी बड़ा संकट खड़ा होगा. उन्होंने कहा कि WHO भी कह चुका है कि अक्टूबर और नवंबर महीने में महामारी का प्रकोप अधिक रहेगा. इसलिए राजस्थान सरकार ने जन आंदोलन की शुरुआत की है. कटारिया ने अपील की है कि प्रदेश का हर नागरिक इस जनांदोलन से जुड़े ताकि कोरोना की चेन को तोड़ा जा सके.

जन आंदोलन की मंशा...

कटारिया ने कहा कि राजस्थान सरकार ने कोविड-19 के बचाव के लिए जो प्रयास किए हैं, उसकी काफी सराहना की जा रही है. उन्होंने कहा कि दलगत राजनीति से ऊपर उठकर सभी को जन आंदोलन में भाग लेना चाहिए. जन आंदोलन के पीछे सिर्फ एक ही मंशा है कि कोरोना की चेन तोड़ी जा सके.

पढ़ें- राजस्थान : कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को राजनीतिक नियुक्तियों के लिए करना होगा 2021 का इंतजार...

अधिकारियों से इन सब मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रभारी मंत्री लालचंद कटारिया ने बताया कि वह खुद कोरोना के मरीज रह चुके हैं और इस बीमारी को भुगत चुके हैं. उन्होंने कहा कि जो परिवार भुगत रहे हैं, उन्हें पता है कि किस तरह की यह महामारी है. उन्होंने बताया कि कोविड-19 को लेकर किए जा रहे कार्य और अभियान को लेकर समीक्षा की गई है. इसके अलावा जिले में पानी, बिजली, सड़क, खाद-बीज, फसल खराबे और फसल बीमा को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा हुई है.

इसलिए टाला जा रहा निकाय चुनाव

लालचंद कटारिया ने कहा कि अगली बैठक में सभी विभागों के कार्यों की बिंदुवार समीक्षा की जाएगी. कटारिया ने बताया कि जिले में फसल खराबे के लिए गिरदावरी का काम पूरा हो चुका है और जल्द ही इसके आंकड़े सामने आएंगे. निकाय चुनाव टालने के सवाल पर कटारिया ने कहा कि डब्ल्यूएचओ भी कह रहा है कि अक्टूबर और नवंबर में महामारी का प्रकोप अधिक रहेगा. यही वजह है कि सरकार महामारी के प्रकोप को कम करने के उद्देश्य से जन आंदोलन कर रही है. इसलिए कोशिश की जा रही है कि निकाय चुनाव को फिलहाल टाला जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.