जयपुर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) के संयोजक और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने लखीमपुर खीरी मामले (Lakhimpur Kheri case) को लेकर केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा मांगा है. उनका कहना है कि या तो पीएम मोदी अजय मिश्रा को हटाए या फिर अजय मिश्रा को खुद ही इस्तीफा दे देना चाहिए.
नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने बुधवार को ट्वीट किया,'जब लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में विशेष जांच दल (SIT) ने जांच में स्पष्ट कर दिया कि सोची समझी साजिश के तहत किसानों को रौंदा गया. ऐसे में अजय मिश्रा का केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के पद पर बैठे रहना किस भी दृष्टि से सही नहीं है.
पढ़ें- युवराज की रीलॉन्चिंग के बहाने जयपुर में आयोजित कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली फ्लॉप शो : बेनीवाल
हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मोदी सरकार को या तो उन्हें तत्काल उन्हें पद से हटाना चाहिए. अन्यथा खुद अजय मिश्रा को पद से त्याग पत्र देने की आवश्यकता है. उल्लेखनीय है कि किसान आंदोलन के दौरान लखीमपुर खीरी में किसानों को कार से रौंद दिया गया था. इसके बाद उपद्रव भी हुआ था. इस मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा का बेटा आरोपी है. अब एसआईटी ने अपनी जांच में इस घटना को एक सोची समझी साजिश माना है.