ETV Bharat / city

स्पेशल: खल रही खेल मैदानों में कोच की कमी, कैसे तैयार होंगे खिलाड़ी? - Lack of coaches in sports fields

गहलोत सरकार ने हाल ही में प्रदेश के मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा 'आउट ऑफ टर्न पॉलिसी' के तहत दिया था. लेकिन खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी देने वाले खेल विभाग में लंबे समय से कोच के पद खाली पड़े हैं.

Gehlot Government  जयपुर न्यूज  jaipur news  राजस्थान में सरकारी नौकरी  खेल विभाग में सरकारी नौकरी  खेल मंत्री अशोक चांदना  Government job in rajasthan  Government Job in Sports Department  Sports Minister Ashok Chandna  Out of turn policy
कैसे जीतेंगे खिलाड़ी मेडल
author img

By

Published : Feb 13, 2021, 1:02 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने 'आउट ऑफ टर्न पॉलिसी' के तहत प्रदेश के 29 मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया था. इसे लेकर सरकार की ओर से तीन कैटेगरी बनाई गई थी, जिसमें A और B कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को नौकरी दी जा चुकी है. जल्द ही C कैटेगरी से जुड़े खिलाड़ियों को भी नौकरी दे दी जाएगी. ऐसे में खास बात यह है कि जिस खेल विभाग ने सरकार के अन्य सरकारी विभागों में खिलाड़ियों को नौकरी दी है, उसी खेल विभाग में पूर्व खिलाड़ी कोच नौकरी नहीं पा सके.

खेल मैदानों में कोच की कमी

सरकार की ओर से पिछले बजट में 500 कोच भर्ती करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक खिलाड़ियों के लिए कोच की नियुक्ति को लेकर किसी तरह का कोई कदम खेल विभाग की ओर से नहीं उठाया गया है. हालांकि, प्रदेश में सरकार ने 300 संविदा पर कोच लगाए थे. लेकिन दिसंबर तक इन सभी कोच को हटा दिया गया है. ऐसे में कॉन्ट्रैक्ट पर लगाए इन कोच के हटने के बाद खेल विभाग में एक बार फिर कोच की कमी हो गई है.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: कोटा में केवीके बना रहा सोयाबीन मिल्क पाउडर, लागत के साथ कैलोरीज भी कम

मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि लंबे समय से वे लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि खेल मैदानों पर कोच नियुक्त किया जाए. लेकिन लंबे समय से प्रदेश में कोच की नियुक्ति को लेकर किसी तरह का कोई कदम खेल परिषद की ओर से नहीं उठाया गया है. यहां तक की कॉन्ट्रैक्ट पर लगाए गए कोच हटा दिए गए हैं, जिन्हें अभी तक सैलरी भी नहीं मिल पाई है.

Gehlot Government  जयपुर न्यूज  jaipur news  राजस्थान में सरकारी नौकरी  खेल विभाग में सरकारी नौकरी  खेल मंत्री अशोक चांदना  Government job in rajasthan  Government Job in Sports Department  Sports Minister Ashok Chandna  Out of turn policy
एक नजर इधर भी...

मामले को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि खेल परिषद एक ऑटोनॉमस बॉडी है. ऐसे में इसे सरकार के दायरे में नहीं लाया जा सकता. लेकिन मंत्री ने कहा कि मामले को लेकर उन्होंने खेल परिषद के अधिकारियों से चर्चा की है और जिन स्थानों पर कोच की कमी चल रही है, उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा.

जयपुर. गहलोत सरकार (Gehlot Government) ने 'आउट ऑफ टर्न पॉलिसी' के तहत प्रदेश के 29 मेडलिस्ट खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का तोहफा दिया था. इसे लेकर सरकार की ओर से तीन कैटेगरी बनाई गई थी, जिसमें A और B कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को नौकरी दी जा चुकी है. जल्द ही C कैटेगरी से जुड़े खिलाड़ियों को भी नौकरी दे दी जाएगी. ऐसे में खास बात यह है कि जिस खेल विभाग ने सरकार के अन्य सरकारी विभागों में खिलाड़ियों को नौकरी दी है, उसी खेल विभाग में पूर्व खिलाड़ी कोच नौकरी नहीं पा सके.

खेल मैदानों में कोच की कमी

सरकार की ओर से पिछले बजट में 500 कोच भर्ती करने की घोषणा की गई थी, लेकिन अभी तक खिलाड़ियों के लिए कोच की नियुक्ति को लेकर किसी तरह का कोई कदम खेल विभाग की ओर से नहीं उठाया गया है. हालांकि, प्रदेश में सरकार ने 300 संविदा पर कोच लगाए थे. लेकिन दिसंबर तक इन सभी कोच को हटा दिया गया है. ऐसे में कॉन्ट्रैक्ट पर लगाए इन कोच के हटने के बाद खेल विभाग में एक बार फिर कोच की कमी हो गई है.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: कोटा में केवीके बना रहा सोयाबीन मिल्क पाउडर, लागत के साथ कैलोरीज भी कम

मामले को लेकर प्रदेश के पूर्व खिलाड़ियों का कहना है कि लंबे समय से वे लोग सरकार से मांग कर रहे हैं कि खेल मैदानों पर कोच नियुक्त किया जाए. लेकिन लंबे समय से प्रदेश में कोच की नियुक्ति को लेकर किसी तरह का कोई कदम खेल परिषद की ओर से नहीं उठाया गया है. यहां तक की कॉन्ट्रैक्ट पर लगाए गए कोच हटा दिए गए हैं, जिन्हें अभी तक सैलरी भी नहीं मिल पाई है.

Gehlot Government  जयपुर न्यूज  jaipur news  राजस्थान में सरकारी नौकरी  खेल विभाग में सरकारी नौकरी  खेल मंत्री अशोक चांदना  Government job in rajasthan  Government Job in Sports Department  Sports Minister Ashok Chandna  Out of turn policy
एक नजर इधर भी...

मामले को लेकर प्रदेश के खेल मंत्री अशोक चांदना का कहना है कि खेल परिषद एक ऑटोनॉमस बॉडी है. ऐसे में इसे सरकार के दायरे में नहीं लाया जा सकता. लेकिन मंत्री ने कहा कि मामले को लेकर उन्होंने खेल परिषद के अधिकारियों से चर्चा की है और जिन स्थानों पर कोच की कमी चल रही है, उन्हें जल्द ही पूरा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.