जयपुर. रेलवे में लगातार यात्री भार बढ़ता जा रहा है. त्योहारी सीजन के चलते यात्रियों की ज्यादा भीड़ हो रही है. रेलवे प्रशासन की ओर से यात्रियों की सुविधा के लिए कोचुवेली-श्रीगंगानगर-कोचुवेली स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. इस रेल सेवा का संचालन वाया आबूरोड, मारवाड़, जोधपुर, मेड़ता रोड, बीकानेर से होकर किया जाएगा. उत्तर-पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सुनील बेनीवाल के मुताबिक स्पेशल रेल सेवा का संचालन में से यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
गाड़ी संख्या 06312 कोचुवेली-श्रीगंगानगर साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 21 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक शनिवार को कोचुवेली से 15:45 बजे रवाना होकर चौथे दिन 2:15 बजे श्रीगंगानगर पहुंचेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 06311 श्रीगंगानगर-कोचुवेली साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 24 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक प्रत्येक मंगलवार को श्रीगंगानगर से 12:30 बजे रवाना होकर तीसरे दिन 19:10 बजे कोचुवेली पहुंचेगी.
यह भी पढ़ें- कटारिया के बयान पर बोले डोटासरा, '6 महीने तक अपने पद की चिंता करें...भाजपा षड्यंत्र रच रही है'
यह रेल सेवा मार्ग में श्रीकरणपुर, रायसिंहनगर, सूरतगढ़, बीकानेर, नोखा, नागौर, मेड़ता रोड, जोधपुर, पाली मारवाड़, मारवाड़ जंक्शन, आबूरोड, पालनपुर, अहमदाबाद, वडोदरा, अंकलेश्वर, सूरत, वापी, बोइसर, वसई रोड, पनवेल, मनगांव, रत्नागिरी, कुडल, थिविम, मडगांव, कुमता, मुरदेश्वर, बाइन्दूर, कुंडापुरा, उडुपी, मंगलुरू, कासरगोड, कन्नूर, कोइलंदी, कोझीकोड, थिरूर, शोरानुर जंक्शन, त्रिसूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, तिरुवल्ला, चैंगन्नूर, कायनकुलम और कोल्लम जंक्शन स्टेशनों पर ठहरेगी.
मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल रेल सेवा का संचालन...
रेलवे प्रशासन की ओर से यात्री भार को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद स्पेशल रेल सेवा का संचालन किया जा रहा है. यह रेल सेवा पूर्णतया आरक्षित रहेगी. गाड़ी संख्या 05269 मुजफ्फरपुर-अहमदाबाद त्योहार स्पेशल रेल सेवा 26 नवंबर को मुजफ्फरपुर से अहमदाबाद के लिए संचालित होगी. वही गाड़ी संख्या 05270 अहमदाबाद-मुजफ्फरपुर त्योहार स्पेशल रेल सेवा 29 नवंबर को अहमदाबाद से मुजफ्फरपुर के लिए संचालित होगी.