जयपुर. साल 2020 में कई खगोलीय घटना देखने को मिली, जिन्होंने लोगों को चौंकाया भी और रोमांचित भी किया. वहीं, अब नये वर्ष 2021 की शुरुआत हो चुकी है. बात करें खगोलीय घटना की तो सालभर में सबसे ज्यादा सूर्य और चंद्र ग्रहण चर्चाओं में रहते हैं. वर्ष 2021 में कितने ग्रहण कब-कब लगेंगे, इसको लेकर हर किसी में उत्सुकता है. ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि इस साल कितने ग्रहण कब-कब लगेंगे. देखें ये खास रिपोर्ट...
वर्ष 2021 में लगेंगे 4 ग्रहण...
साल 2021 में कुल 4 ग्रहण लगने जा रहे हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, इनमें से कुछ ग्रहण भारत में दिखाई देंगे. इस साल गुरु ग्रह के परिवर्तन से कुछ राशियों को फायदा भी होगा. इस वर्ष 26 मई और 29 नवंबर को दो चंद्र ग्रहण होंगे. वहीं, 10 जून और 4 दिसंबर को दो सूर्य ग्रहण होंगे. इन ग्रहणों का प्रभाव विभिन्न राशियों पर भी पड़ेगा. आने वाले दिनों में धनु, मकर, कुंभ राशि वालों पर साढ़ेसाती का प्रभाव बना रहेगा. साथ ही, मिथुन, तुला राशि वालों को शनि की दृष्टि सताती रहेगी. इस साल गुरु ग्रह के परिवर्तन से कुछ राशियों को फायदा भी होगा.
कब लगेगा कौनसा ग्रहण...
- 26 मई को चंद्र ग्रहण दिखाई देगा, जो दोपहर 2.15 बजे से शुरू होकर शाम 7.20 बजे तक रहेगा. ये चंद्र ग्रहण पूर्वी एशिया, ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर अमेरिका में पूर्ण चंद्र ग्रहण की तरह देखा जाएगा. भारत में उपछाया ग्रहण की तरह देखने को मिलेगा.
- इसके अलावा 10 जून को सूर्य ग्रहण होगा, जो सुबह 10.59 बजे से शुरू होकर 3.07 बजे तक रहेगा, जो उत्तरी अमेरिका के उत्तरी भाग, यूरोप, एशिया आदि में दिखाई देगा. पूर्ण रूप से यह ग्रीनलैंड में दिखाई देगा, हालांकि भारत में यह ग्रहण आंशिक रूप से दिखाई देगा.
- साल का तीसरा ग्रहण 29 नवंबर को चंद्र ग्रहण होगा, जो साल 2021 का दूसरा चंद्र ग्रहण होगा. ये चंद्र ग्रहण सुबह करीब 11 बजे लगेगा और शाम 5.33 बजे तक रहेगा. ये आंशिक चंद्र ग्रहण होगा, जो भारत, अमेरिका, उत्तरी यूरोप, पूर्वी एशिया ऑस्ट्रेलिया और प्रशांत महासागर क्षेत्र में देखा जा सकेगा.
- इसके अलावा 4 दिसंबर को साल का अंतिम और दूसरा सूर्य ग्रहण लगेगा. ये ग्रहण दक्षिण अफ्रीका, अटलांटिक, दक्षिण भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अमेरिका में दिखाई देगा.
पढ़ें: साल 2021 में 51 दिन बजेंगी शहनाइयां, जानें विवाह के शुभ मुहूर्त
किन राशियों पर पड़ेगा प्रभाव...
ज्योतिषाचार्य पंडित पुरुषोत्तम गौड़ के अनुसार, इन चारों ग्रहण का प्रभाव प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सभी राशियों पर पड़ेगा. ये चारों ग्रहण प्रत्येक राशि पर भिन्न-भिन्न तरह से अपना प्रभाव छोड़ेगा.
- मेष राशि के जातकों को दुर्घटना, भय और परेशानी पैदा करेगा.
- वृषभ राशि के महिला-पुरुष को कष्ट जैसी स्थिति हो सकती है.
- मिथुन राशि के लोगों के कार्य सिद्ध होंगे.
- कर्क राशि को चिंता-पीड़ा हो सकती है.
- सिंह राशि वालों को रोग-भय जैसी स्थिति हो सकती है.
- कन्या राशि वालों को आर्थिक लाभ होगा.
- तुला राशि की बात करें तो खर्च की बढ़ोतरी होगी.
- वृश्चिक राशि वालों को शारीरिक कष्ट होंगे.
- धनु राशि वालों को धन की हानि हो सकती है.
- मकर राशि को उन्नति का लाभ होगा.
- कुंभ राशि वालों को सुख समृद्धि मिलेगी.
- मीन राशि वालों को गुप्त चिंताओं की परेशानी सताती रहेगी.
राजनीति में दिखेगी उथल-पुथल...
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, जब सौरमंडल के ग्रह जब ग्रहण के दौरान प्रभावित होते है, तो निश्चित रूप से उसका प्रभाव होता है. इसलिए चारों ग्रहण का निष्कर्ष ये होता है कि भारत संसार के हृदय पटल पर विकास की दृष्टि से एक अमिट छाप छोड़ेगा. भारत के युवा अपनी योग्यता, क्षमता-शक्ति और समर्ध्यता से रोजगार प्राप्त करने में लोहा मनाकर रहेंगे. साथ ही, शिक्षा जगत में भी भारत बहुत अग्रज होने जा रहा है और किसानों को भी इस बार फसल में बरसात के रूप में काफी सहयोग मिलेगा. इस प्रकार से भारत में व्यापारियों को भी काफी लाभ होगा और आमजनता को महंगाई का सामना करना पड़ेगा. लेकिन, राजनीति में काफी उथल-पुथल देंखने को मिलेगी और वरिष्ठ नेताओं के लिए भी ये साल स्वास्थ्य लाभ को लेकर काफी चिंताओं भरा रहेगा.
हर व्यक्ति पर दिखेगा प्रभाव...
जहां ग्रहण की दृश्यता नहीं होगी, वहां इनका सूतक काल भी प्रभावी नहीं होगा. लेकिन, जहां इनकी दृश्यता होगी, वहां ग्रहण का प्रभाव हर प्राणी के ऊपर किसी न किसी रूप से जरूर ही पड़ने वाला है. तो साल 2021 में इस तरह से आप खूबसूरत खगोलीय घटनाओं के साक्षी बन सकते हैं.