ETV Bharat / city

Rajasthan Agriculture Budget : किसान नाखुश, ऋण मुक्ति और MSP पर खरीद का कानून बनाने के लिए सड़क पर उतरेंगे किसान : रामपाल जाट - गहलोत सरकार के पहले कृषि बजट से किसान नाखुश

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश का पहला कृषि बजट (Rajasthan First Agricultural Budget 2022) पेश किया और इस कृषि बजट को लेकर किसान खुश नहीं हैं. किसान महापंचायत के बैनर तले किसान 2 मार्च को विधानसभा का घेराव करेंगे. किसान महापंचायत की मांग है कि किसानों को ऋण मुक्त किया जाए, साथ ही उनकी उपज का न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद के लिए कानून बनाया जाए.

Rampal Jat Demanded Debt free Farmers
किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट
author img

By

Published : Feb 28, 2022, 4:16 PM IST

जयपुर. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने सोमवार को जयपुर में एक प्रेस वार्ता की. रामपाल जाट ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दामों पर क्रय-विक्रय को रोकने और न्यूनतम समर्थन मूल्य से ही नीलामी बोली शुरू करने के लिए (Rampal Jat Demanded Debt free Farmers) कृषि उपज मंडी अधिनियम 1961 और नियम 1963 में संशोधन किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि हालांकि कृषि बजट पेश हो चुका है, लेकिन जब मुख्यमंत्री बजट पर रिप्लाई देंगे तो हमें उम्मीद है कि उस समय वे किसानों के लिए कुछ अच्छी घोषणा करें. इसीलिए 2 मार्च को विधानसभा का घेराव किसान करेंगे. उन्होंने कहा कि 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी की घोषणा (Farmer opinion on Rajasthan First Agricultural Budge) उन्हीं के हाइकमान ने सार्वजनिक रूप से की थी. किसान महापंचायत की ओर से मांग की गई कि न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन की भारित औसत लागत से कम से कम 50 फीसदी अधिक होना चाहिए.

रामपाल जाट ने क्या कहा...

इससे खेती किसानों के लिए आजीविका का महत्वपूर्ण नीतिगत साधन बन सकेगा और सभी किसानों की घर ले जाने वाली वार्षिक आमदनी सिविल कर्मचारियों से तुलना योग्य हो सकेगी. रामपाल जाट ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज की खरीद न होने से किसान कम दामों पर अपनी उपज बेचने को विवश हैं. उन्होंने ऋण प्राधिकरण का गठन करने की भी मांग की, ताकि किसान ऋण को लेकर अपनी समस्याएं वहां रख सकें. जाट ने कहा कि कानून के तहत मूल से ज्यादा ब्याज वसूली नहीं की जा सकती, इसके बावजूद भी किसानों से अधिक वसूली की जाती है.

किसानों और कर्मचारियों की आय में है विषमता : रामपाल जाट ने बताया कि कर्मचारियों और किसानों की एक दिन की आय की तुलना की जाए तो इसमें काफी अंतर है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सचिव की 1 दिन की आय 11,300 रुपये है, वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की आय 1000 रुपये से अधिक है. लेकिन पांच व्यक्तियों के एक किसान परिवार की आय 36.20 रुपये ही है और यह आय (Rampal Jat Demanded to Make Law for Procurement on MSP) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के अनुसार मानी गई है.

पढ़ें : Krishi Budget Rajasthan : पहली बार कृषि बजट पेश, CM गहलोत ने 5000 करोड़ से साधा 85 लाख किसानों को

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कृषि उद्योग के क्रय शक्ति में निरंतर गिरावट भी आई है. रामपाल जाट ने कहा कि सोने, गेहूं, चना, बाजरा आदि के भाव कई गुना बढ़े हैं, जिससे कृषि उद्योग की क्रय शक्ति में गिरावट आई है. इसी तरह से राजस्थान में राज्य कर्मचारियों की जनसंख्या 1 प्रतिशत है और देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली जनसंख्या 57.6 प्रतिशत प्रत्यक्ष रूप से कृषि पर आधारित है. इतनी बड़ी जनसंख्या की क्रय शक्ति घटना निर्धनता बढ़ने का प्रमुख कारण है. कर्मचारियों के वेतन में कम से कम 150 गुना बढ़ोतरी हुई है और इससे विषमता की खाई और चौड़ी हुई है.

पढ़ें : किसान पर सियासत! किसानों की जमीन नीलामी पर हो रही निंदा आधारित राजनीति, शीर्ष पदों पर बैठे नेताओं ने नहीं निभाई जिम्मेदारी: रामपाल जाट

आंदोलन को समर्थन, फिर भी बजट में भूले किसान को : जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले कृषि बजट में किसानों की आय बढ़ोतरी के लिए कोई प्रावधान नहीं किेए (Farmer Leader Rampal Jat Alleged Gehlot Government) जबकि चुनावी घोषणा पत्रों में इस संबंध में कई वादे किए थे. देश में तीनों कृषि कानून के खिलाफ चले आंदोलन को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भी समर्थन दिया था, लेकिन बजट में किसान को भूल गए. रामपाल जाट ने कहा कि बजट भाषण का उत्तर देते समय हमें उम्मीद है कि सरकार कुछ और नई घोषणाएं किसानों के लिए करेगी. फिलहाल 2 मार्च को विधानसभा घेराव कर सरकार को चेतावनी दी जाएगी.

जयपुर. किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामपाल जाट ने सोमवार को जयपुर में एक प्रेस वार्ता की. रामपाल जाट ने बताया कि न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम दामों पर क्रय-विक्रय को रोकने और न्यूनतम समर्थन मूल्य से ही नीलामी बोली शुरू करने के लिए (Rampal Jat Demanded Debt free Farmers) कृषि उपज मंडी अधिनियम 1961 और नियम 1963 में संशोधन किया जा सकता है.

उन्होंने कहा कि हालांकि कृषि बजट पेश हो चुका है, लेकिन जब मुख्यमंत्री बजट पर रिप्लाई देंगे तो हमें उम्मीद है कि उस समय वे किसानों के लिए कुछ अच्छी घोषणा करें. इसीलिए 2 मार्च को विधानसभा का घेराव किसान करेंगे. उन्होंने कहा कि 10 दिन में किसानों की कर्जमाफी की घोषणा (Farmer opinion on Rajasthan First Agricultural Budge) उन्हीं के हाइकमान ने सार्वजनिक रूप से की थी. किसान महापंचायत की ओर से मांग की गई कि न्यूनतम समर्थन मूल्य उत्पादन की भारित औसत लागत से कम से कम 50 फीसदी अधिक होना चाहिए.

रामपाल जाट ने क्या कहा...

इससे खेती किसानों के लिए आजीविका का महत्वपूर्ण नीतिगत साधन बन सकेगा और सभी किसानों की घर ले जाने वाली वार्षिक आमदनी सिविल कर्मचारियों से तुलना योग्य हो सकेगी. रामपाल जाट ने कहा कि न्यूनतम समर्थन मूल्य पर उपज की खरीद न होने से किसान कम दामों पर अपनी उपज बेचने को विवश हैं. उन्होंने ऋण प्राधिकरण का गठन करने की भी मांग की, ताकि किसान ऋण को लेकर अपनी समस्याएं वहां रख सकें. जाट ने कहा कि कानून के तहत मूल से ज्यादा ब्याज वसूली नहीं की जा सकती, इसके बावजूद भी किसानों से अधिक वसूली की जाती है.

किसानों और कर्मचारियों की आय में है विषमता : रामपाल जाट ने बताया कि कर्मचारियों और किसानों की एक दिन की आय की तुलना की जाए तो इसमें काफी अंतर है. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के सचिव की 1 दिन की आय 11,300 रुपये है, वहीं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की आय 1000 रुपये से अधिक है. लेकिन पांच व्यक्तियों के एक किसान परिवार की आय 36.20 रुपये ही है और यह आय (Rampal Jat Demanded to Make Law for Procurement on MSP) राष्ट्रीय नमूना सर्वेक्षण के अनुसार मानी गई है.

पढ़ें : Krishi Budget Rajasthan : पहली बार कृषि बजट पेश, CM गहलोत ने 5000 करोड़ से साधा 85 लाख किसानों को

किसान महापंचायत के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कृषि उद्योग के क्रय शक्ति में निरंतर गिरावट भी आई है. रामपाल जाट ने कहा कि सोने, गेहूं, चना, बाजरा आदि के भाव कई गुना बढ़े हैं, जिससे कृषि उद्योग की क्रय शक्ति में गिरावट आई है. इसी तरह से राजस्थान में राज्य कर्मचारियों की जनसंख्या 1 प्रतिशत है और देश के ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाली जनसंख्या 57.6 प्रतिशत प्रत्यक्ष रूप से कृषि पर आधारित है. इतनी बड़ी जनसंख्या की क्रय शक्ति घटना निर्धनता बढ़ने का प्रमुख कारण है. कर्मचारियों के वेतन में कम से कम 150 गुना बढ़ोतरी हुई है और इससे विषमता की खाई और चौड़ी हुई है.

पढ़ें : किसान पर सियासत! किसानों की जमीन नीलामी पर हो रही निंदा आधारित राजनीति, शीर्ष पदों पर बैठे नेताओं ने नहीं निभाई जिम्मेदारी: रामपाल जाट

आंदोलन को समर्थन, फिर भी बजट में भूले किसान को : जाट ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पहले कृषि बजट में किसानों की आय बढ़ोतरी के लिए कोई प्रावधान नहीं किेए (Farmer Leader Rampal Jat Alleged Gehlot Government) जबकि चुनावी घोषणा पत्रों में इस संबंध में कई वादे किए थे. देश में तीनों कृषि कानून के खिलाफ चले आंदोलन को प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने भी समर्थन दिया था, लेकिन बजट में किसान को भूल गए. रामपाल जाट ने कहा कि बजट भाषण का उत्तर देते समय हमें उम्मीद है कि सरकार कुछ और नई घोषणाएं किसानों के लिए करेगी. फिलहाल 2 मार्च को विधानसभा घेराव कर सरकार को चेतावनी दी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.