ETV Bharat / city

Demand of inter discom transfer policy - किरोड़ी मीणा के साथ ऊर्जा मंत्री से मिले कर्मचारयों ने की इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति की मांग - Jaipur latest News

भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा के नेतृत्व में बिजली कर्मचारियों का एक दल ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से मिला और इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति (Demand of inter discom transfer policy) बनाए जाने की मांग की. इसके लिए बिजली कर्मचारियों ने भाटी को एक ज्ञापन भी सौंपा.

Demand of inter discom transfer policy
इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति की मांग
author img

By

Published : May 23, 2022, 3:55 PM IST

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर बिजली कर्मचारियों ने इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति ((Demand of inter discom transfer policy) ) की मांग तेज कर दी है. पिछले लंबे समय से चली आ रही इस मांग के समर्थन में अब भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी उतर आए हैं. यही कारण है कि सोमवार को किरोड़ी मीणा के नेतृत्व में बिजली कर्मचारियों का एक दल ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से उनके निवास पर मिला और ज्ञापन सौंपा.

इंटर डिस्कॉम संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से हुई इस मुलाकात (Kirodi Meena met with Dharmendra Bhati) के दौरान समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने अपनी मांग रखी. इनका कहना था कि डिस्कॉम कर्मचारी कई सालों से सरकार के समक्ष डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. ऊर्जा मंत्री भाटी ने अब इस मामले में जल्द ही सकारात्मक निर्णय किए जाने का आश्वासन दिया है. साथ ही संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से इस नीति में सीनियरिटी को लेकर भी लंबी चर्चा की गई.

पढ़ें- इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति लागू करने को लेकर बिजली कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन, किरोणी लाल मीणा ने किया नेतृत्व

इससे पहले भी इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति के समर्थन में संघर्ष समिति ने जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें समझाइश करके आंदोलन समाप्त कराया था. उस समय जो आश्वासन दिया गया, उस पर अब तक कोई काम नहीं हुआ. यही कारण है कि अब भाजपा सांसद किरोड़ी मीणा को साथ में लेकर कर्मचारी ऊर्जा मंत्री के निवास जा पहुंचे. प्रतिनिधिमंडल में इंटर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकेश मीणा व रवि देलवाल व अन्य पदाधिकारियों में महेंद्र डोबाल, बलराम मीणा, संजय प्रजापत, मुन्ना लाल जाटव, ताराचंद, कमलेश और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

जयपुर. प्रदेश में एक बार फिर बिजली कर्मचारियों ने इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति ((Demand of inter discom transfer policy) ) की मांग तेज कर दी है. पिछले लंबे समय से चली आ रही इस मांग के समर्थन में अब भाजपा राज्यसभा सांसद डॉ किरोड़ी लाल मीणा भी उतर आए हैं. यही कारण है कि सोमवार को किरोड़ी मीणा के नेतृत्व में बिजली कर्मचारियों का एक दल ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से उनके निवास पर मिला और ज्ञापन सौंपा.

इंटर डिस्कॉम संघर्ष समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी से हुई इस मुलाकात (Kirodi Meena met with Dharmendra Bhati) के दौरान समिति से जुड़े पदाधिकारियों ने अपनी मांग रखी. इनका कहना था कि डिस्कॉम कर्मचारी कई सालों से सरकार के समक्ष डिस्कॉम स्थानांतरण नीति बनाने की मांग कर रहे हैं, लेकिन सरकार की ओर से आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला. ऊर्जा मंत्री भाटी ने अब इस मामले में जल्द ही सकारात्मक निर्णय किए जाने का आश्वासन दिया है. साथ ही संघर्ष समिति के पदाधिकारियों से इस नीति में सीनियरिटी को लेकर भी लंबी चर्चा की गई.

पढ़ें- इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति लागू करने को लेकर बिजली कर्मियों ने किया धरना प्रदर्शन, किरोणी लाल मीणा ने किया नेतृत्व

इससे पहले भी इंटर डिस्कॉम स्थानांतरण नीति के समर्थन में संघर्ष समिति ने जयपुर में विरोध प्रदर्शन किया था, जिसके बाद उन्हें समझाइश करके आंदोलन समाप्त कराया था. उस समय जो आश्वासन दिया गया, उस पर अब तक कोई काम नहीं हुआ. यही कारण है कि अब भाजपा सांसद किरोड़ी मीणा को साथ में लेकर कर्मचारी ऊर्जा मंत्री के निवास जा पहुंचे. प्रतिनिधिमंडल में इंटर डिस्कॉम संयुक्त संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष रामकेश मीणा व रवि देलवाल व अन्य पदाधिकारियों में महेंद्र डोबाल, बलराम मीणा, संजय प्रजापत, मुन्ना लाल जाटव, ताराचंद, कमलेश और अन्य सदस्य मौजूद रहे।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.