ETV Bharat / city

डॉ. दीपा का जयपुर में मंगलवार को होगा अंतिम संस्कार, KBC की रह चुकी हैं प्रतिभागी

author img

By

Published : Jul 26, 2021, 9:45 PM IST

प्रकृति से प्यार करने वाली दीपा को प्रकृति ने अपने गोंद में समा लिया. दीपा के लिए सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने तरीके से श्रद्धांजिल व्यक्त कर रहे हैं. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर भूस्खलन में जिन 9 लोगों की मौत हुई थी, उनमें डॉ. दीपा भी शामिल थीं, जिनका मंगलवार को जयपुर में अंतिम संस्कार किया जाएगा.

Kinnaur landslide accident, दीपा का जयपुर में अंतिम संस्कार
अमिताभ बच्चन के साथ डॉ. दीपा

जयपुर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन के दौरान 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें जयपुर की डॉक्टर दीपा शर्मा भी शामिल थीं, जिनका अंतिम संस्कार मंगलवार जयपुर में किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दीपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं और शाहीन बाग से लेकर कौन बनेगा करोड़पति तक का सफर तय किया था. इसके अलावा डॉक्टर दीपा एक सोलो ट्रैवलर भी थीं और सोशल वर्कर के रूप में भी काम किया करती थीं.

डॉ. दीपा सोशल मीडिया पर थीं काफी एक्टिव

इस हादसे से पहले डॉ. दीपा ने कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किए थे और ट्विटर पर तकरीबन 22,000 से अधिक फॉलोअर्स दीपा के थे. इसके अलावा शाहीन बाग में जब आंदोलन हुआ तब डॉक्टर दीपा शर्मा सुर्खियों में आई थीं. डॉक्टर दीपा शाहीन बाग में चल रहे आंदोलन के बीच पहुंच गई थीं, जिसके बाद दीपा ने बताया था कि शाहीन बाग आंदोलन के दौरान उनके साथ बदतमीजी भी की गई.

Kinnaur landslide accident, दीपा का जयपुर में अंतिम संस्कार
डॉ. दीपा

यह भी पढ़ेंः मौत से चंद लम्हे पहले तक सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहीं डॉ दीपा

जयपुर में होगा अंतिम संस्कार

भूस्खलन के दौरान शनिवार को दीपा की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि दीपा के परिवार में उनकी मां, एक भाई और एक बहन हैं. डॉक्टर दीपा के भाई की पोस्टिंग महाराष्ट्र में है, जबकि उनकी बहन बेंगलुरु में जॉब करती हैं. हादसे के दौरान उनकी मां बेंगलुरु में मौजूद थीं. फिलहाल, दीपा के परिजन दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां मंगलवार को उन्हें दीपा का शव सुपुर्द किया जाएगा और उसके बाद जयपुर में दीपा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

केबीसी तक पहुंची थीं दीपा

बता दें, डॉक्टर दीपा, कौन बनेगा करोड़पति शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं. जहां, तकरीबन 6 लाख रुपए की राशि भी इनाम में जीती थीं. इसके साथ ही इस कार्यक्रम के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ कई तस्वीरें भी डॉक्टर दीपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था.

जयपुर. हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में भूस्खलन के दौरान 9 लोगों की मौत हो गई थी. इसमें जयपुर की डॉक्टर दीपा शर्मा भी शामिल थीं, जिनका अंतिम संस्कार मंगलवार जयपुर में किया जाएगा. बताया जा रहा है कि दीपा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव थीं और शाहीन बाग से लेकर कौन बनेगा करोड़पति तक का सफर तय किया था. इसके अलावा डॉक्टर दीपा एक सोलो ट्रैवलर भी थीं और सोशल वर्कर के रूप में भी काम किया करती थीं.

डॉ. दीपा सोशल मीडिया पर थीं काफी एक्टिव

इस हादसे से पहले डॉ. दीपा ने कुछ फोटो सोशल मीडिया पर भी अपलोड किए थे और ट्विटर पर तकरीबन 22,000 से अधिक फॉलोअर्स दीपा के थे. इसके अलावा शाहीन बाग में जब आंदोलन हुआ तब डॉक्टर दीपा शर्मा सुर्खियों में आई थीं. डॉक्टर दीपा शाहीन बाग में चल रहे आंदोलन के बीच पहुंच गई थीं, जिसके बाद दीपा ने बताया था कि शाहीन बाग आंदोलन के दौरान उनके साथ बदतमीजी भी की गई.

Kinnaur landslide accident, दीपा का जयपुर में अंतिम संस्कार
डॉ. दीपा

यह भी पढ़ेंः मौत से चंद लम्हे पहले तक सोशल मीडिया पर तस्वीरें शेयर करती रहीं डॉ दीपा

जयपुर में होगा अंतिम संस्कार

भूस्खलन के दौरान शनिवार को दीपा की मौत हो गई थी. बताया जा रहा है कि दीपा के परिवार में उनकी मां, एक भाई और एक बहन हैं. डॉक्टर दीपा के भाई की पोस्टिंग महाराष्ट्र में है, जबकि उनकी बहन बेंगलुरु में जॉब करती हैं. हादसे के दौरान उनकी मां बेंगलुरु में मौजूद थीं. फिलहाल, दीपा के परिजन दिल्ली पहुंच गए हैं, जहां मंगलवार को उन्हें दीपा का शव सुपुर्द किया जाएगा और उसके बाद जयपुर में दीपा का अंतिम संस्कार किया जाएगा.

केबीसी तक पहुंची थीं दीपा

बता दें, डॉक्टर दीपा, कौन बनेगा करोड़पति शो में भी हिस्सा ले चुकी हैं. जहां, तकरीबन 6 लाख रुपए की राशि भी इनाम में जीती थीं. इसके साथ ही इस कार्यक्रम के होस्ट अमिताभ बच्चन के साथ कई तस्वीरें भी डॉक्टर दीपा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.