जयपुर. शनिवार को मानसरोवर थाना इलाके में कुछ बदमाशों ने एक व्यक्ति का अपहरण कर उसकी पिटाई कर दी. जिसके बाद वह व्यक्ति किसी तरह बचते-बचाते पुलिस थाने पहुंचा और पुलिस को घटना की सूचना दी. बदमाशों ने इस व्यक्ति को 35 हजार रुपए की उधारी नहीं चुकाने पर किडनैप किया था.
वहीं सूचना पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए अपहरण करने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. वहीं इस पूरे प्रकरण में दो अन्य बदमाशों की तलाश जारी है.
पढ़ें: गहलोत राज 1 सालः सरकारी नौकरियों में खिलाड़ियों को आरक्षण देगी गहलोत सरकार
पीड़ित व्यक्ति ने फाइनेंस का काम करने वाले राजकुमार चौधरी नामक व्यक्ति से 35 हजार रुपए उधार लिए थे. जिसे नहीं चुकाने पर राजकुमार चौधरी ने ही रविंद्र, रामलाल और रामजीलाल के साथ मिलकर अपहरण की योजना बनाई.
फिलहाल इस पूरे प्रकरण में पुलिस ने रविंद्र और रामलाल को गिरफ्तार किया है. वहीं प्रकरण के मास्टरमाइंड राजकुमार चौधरी सहित दो अन्य बदमाशों की तलाश जारी है.