जयपुर. बाड़मेर के बहुचर्चित कमलेश प्रजापत एनकाउंटर मामले में अब सीबीआई की जांच की मांग तेज हो गई है. शुक्रवार को कुम्हार समाज से जुड़ा एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले में भाजपा मुख्यालय पहुंचा, जहां पार्टी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया से मुलाकात कर समाज ने सीबीआई जांच की मांग को दोहराया.
कुम्हार समाज संरक्षक शिव भगवान साड़ीवाल के नेतृत्व में समाज के प्रतिनिधि मंडल ने भाजपा मुख्यालय में करीब आधे घंटे तक पूनिया से इस मामले में चर्चा की और इस बात को लेकर भी नाराजगी जताई कि भाजपा सांसदों की ओर से पत्र लिखने और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री से मिलकर पत्र देने के बावजूद अब तक केंद्र सरकार ने इस मसले पर कोई निर्णय नहीं लिया है.
यह भी पढ़ेंः कुछ इस तरह पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था कुख्यात तस्कर कमलेश प्रजापत, देखें Viral Video
पूनिया से मुलाकात के बाद कुम्हार महासभा राजस्थान के संरक्षक ने बताया कि हमें अब तक सरकारों से इस मामले में कार्रवाई का केवल आश्वासन मिल रहा है, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को सीबीआई जांच की घोषणा करनी चाहिए, ताकि समाज को भी विश्वास हो और दोषियों को सख्त से सख्त सजा मिल सके.
क्या है मामला?
दरअसल, 22 अप्रैल को बाड़मेर पुलिस को यह सूचना मिली थी कि तस्कर कमलेश प्रजापत अपने मकान में छिपा हुआ है. जिसके बाद पुलिस की टीम ने वहां दबिश दी थी. इसी दौरान कमलेश प्रजापत ने पुलिसवालों पर गाड़ी चढ़ाकर भागने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने आत्मरक्षा में फायर किया. जिसमें कमलेश प्रजापत की मौत हो गयी थी.