जयपुर. गणतंत्र दिवस पर कई जगह विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी कड़ी में सीएम आवास में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने झंडारोहण किया. गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम अशोक गहलोत ने झंडारोहण कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की धर्मपत्नी, पुत्र सहित अन्य परिजन मौजूद रहे. सीएम आवास पर तैनात कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद रहे.
मुख्यमंत्री ने झंडारोहण करने के बाद यहां मौजूद सभी लोगों से मुलाकात की और उन्हें गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर मुख्यमंत्री आवास पर विशेष रोशनी भी की गई.
यह भी पढ़ें- Reality Check: देश के संविधान के बारे में कितना जानती है युवा पीढ़ी, कुछ अटके...तो कुछ नहीं दे पाए जवाब
वहीं, राजभवन में भी गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां राज्यपाल कलराज मिश्र ने झंडारोहण कर प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस मौके पर राज्यपाल कलराज मिश्र के परिजन, राजभवन में तैनात कर्मचारी और अधिकारी भी मौजूद रहे.