ETV Bharat / city

जूनियर इंजीनियर्स कर रहे ग्रेड पे बढ़ाने की मांग, सोशल मीडिया के जरिए भी आंदोलन जारी - ग्रेड पे बढ़ाने की मांग

राजस्थान इंजीनियर्स एकता मंच के बैनर तले कनिष्ठ अभियंताओं ने शनिवार को प्रदर्शन किया. इंजीनियर्स की मांग है कि उनका ग्रेड पे 3600 से बढ़ाकर 4800 किया जाए. जूनियर इंजिनियर ट्वीटर सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी अपनी मांगों को लेकर लगातार सक्रिय हैं.

जूनियर इंजीनियर्स का प्रदर्शन, protest of Junior Engineers
जूनियर इंजीनियर्स का प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 22, 2020, 12:57 PM IST

जयपुर. राजस्थान इंजीनियर्स एकता मंच के बैनर तले कनिष्ठ अभियंताओं ने अपना ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया. यह इंजीनियर लंबे समय से अपनी ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. जूनियर इंजीनियर्स की ओर से ट्विटर पर हैशटेग जेईएन जीपी 4800 के जरिए वेतन बढ़ाने की मांग की जा रही है. इससे पहले भी यह इंजीनियर्स कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं

जूनियर इंजीनियर्स का प्रदर्शन

प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. इससे बचने के लिए इसकी गाइडलाइन की पालना भी कर रहे हैं. इन सबके बीच कई कर्मचारी संगठन अपनी मांग पूरी नहीं होने से सरकार से नाराज चल रहे हैं और वह अलग अलग तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में कनिष्ठ अभियंता भी अपनी ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं.

पढ़ेंः आज घरों में विराजेंगे गणपति, कोरोना के चलते फीका पड़ा त्योहार का रंग

राजस्थान इंजीनियर्स एकता मंच के बैनर पर कनिष्ठ अभियंता अपनी ग्रेड पे 3600 से बढ़ाकर 4800 करने की मांग कर रहे हैं. इस मांग के लिए वे ट्वीटर सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय हैं और अपनी मांग सरकार तक पहुंचा रहे हैं. इससे पहले भी ये इंजीनियर्स कई बार ट्विटर पर निर्धारित समय में अधिक से अधिक ट्वीट कर अपनी मांग सरकार तक पहुंचा चुके हैं.

पढ़ेंः खबर का असर : शहरी प्रशासन ने ली सड़कों की सुध, फिलहाल पैच वर्क से चलाया जा रहा काम

राजस्थान इंजीनियर्स एकता मंच के अध्यक्ष नंदराम गुर्जर ने कहा कि कनिष्ठ अभियंता इस कोरोना काल में लगातार काम कर रहे हैं और सीधे जनता से जुड़े हुए हैं. अन्य विभागों की बात की जाए तो इनके पास काम भी ज्यादा है. ऐसे में ग्रेड पे बढ़ाने की मांग की जा रही है.

वेतन विसंगति को लेकर भी नंदराम गुर्जर ने बताया कि पांचवें वेतनमान से जूनियर इंजीनियर के वेतन में विसंगति आई है जो अभी भी जारी है. अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में जूनियर इंजीनियर्स की ग्रेड पे कम है. नंदराम गुर्जर ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं हो जाती तब तक वह अलग अलग तरह से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

जयपुर. राजस्थान इंजीनियर्स एकता मंच के बैनर तले कनिष्ठ अभियंताओं ने अपना ग्रेड पे बढ़ाने को लेकर प्रदर्शन किया. यह इंजीनियर लंबे समय से अपनी ग्रेड पे बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. जूनियर इंजीनियर्स की ओर से ट्विटर पर हैशटेग जेईएन जीपी 4800 के जरिए वेतन बढ़ाने की मांग की जा रही है. इससे पहले भी यह इंजीनियर्स कई बार प्रदर्शन कर चुके हैं

जूनियर इंजीनियर्स का प्रदर्शन

प्रदेश सहित पूरे देश में कोरोना का संक्रमण लगातार फैलता जा रहा है. इससे बचने के लिए इसकी गाइडलाइन की पालना भी कर रहे हैं. इन सबके बीच कई कर्मचारी संगठन अपनी मांग पूरी नहीं होने से सरकार से नाराज चल रहे हैं और वह अलग अलग तरह से विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी कड़ी में कनिष्ठ अभियंता भी अपनी ग्रेड पे बढ़ाने की मांग को लेकर सोशल मीडिया पर सक्रिय हैं.

पढ़ेंः आज घरों में विराजेंगे गणपति, कोरोना के चलते फीका पड़ा त्योहार का रंग

राजस्थान इंजीनियर्स एकता मंच के बैनर पर कनिष्ठ अभियंता अपनी ग्रेड पे 3600 से बढ़ाकर 4800 करने की मांग कर रहे हैं. इस मांग के लिए वे ट्वीटर सहित अन्य सोशल मीडिया पर भी लगातार सक्रिय हैं और अपनी मांग सरकार तक पहुंचा रहे हैं. इससे पहले भी ये इंजीनियर्स कई बार ट्विटर पर निर्धारित समय में अधिक से अधिक ट्वीट कर अपनी मांग सरकार तक पहुंचा चुके हैं.

पढ़ेंः खबर का असर : शहरी प्रशासन ने ली सड़कों की सुध, फिलहाल पैच वर्क से चलाया जा रहा काम

राजस्थान इंजीनियर्स एकता मंच के अध्यक्ष नंदराम गुर्जर ने कहा कि कनिष्ठ अभियंता इस कोरोना काल में लगातार काम कर रहे हैं और सीधे जनता से जुड़े हुए हैं. अन्य विभागों की बात की जाए तो इनके पास काम भी ज्यादा है. ऐसे में ग्रेड पे बढ़ाने की मांग की जा रही है.

वेतन विसंगति को लेकर भी नंदराम गुर्जर ने बताया कि पांचवें वेतनमान से जूनियर इंजीनियर के वेतन में विसंगति आई है जो अभी भी जारी है. अन्य राज्यों के मुकाबले राजस्थान में जूनियर इंजीनियर्स की ग्रेड पे कम है. नंदराम गुर्जर ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं हो जाती तब तक वह अलग अलग तरह से विरोध प्रदर्शन करते रहेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.