जयपुर. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 6 दिसंबर रविवार को कनिष्ठ अभियंता (सिविल एवं डिग्री धारक) और कनिष्ठ अभियंता (सिविल एवं डिप्लोमा धारक) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2020 का आयोजन हुआ है. दोनों ही परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है. कनिष्ठ अभियंता सिविल एवं डिग्री धारक परीक्षा 54.39 और सिविल एवं डिप्लोमा धारक परीक्षा 56.35 फीसदी परीक्षार्थियों ने दी.
राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से 6 दिसंबर रविवार को सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक कनिष्ठ अभियंता (सिविल एवं डिग्री धारक) और दोपहर बाद 3 बजे से शाम 5 बजे तक कनिष्ठ अभियंता (सिविल एवं डिप्लोमा धारक) संयुक्त सीधी भर्ती परीक्षा 2020 का जिला मुख्यालय अजमेर, भरतपुर, बीकानेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर पर आयोजित की गई है. बोर्ड अध्यक्ष डॉ. बीएल जाटावत ने बताया कि सभी परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई है. उन्होंने इसके लिए जिला प्रशासन और पुलिस विभाग का आभार जताया है.
यह भी पढ़ें-खुद के घर में असंतोष है और दूसरे पर बेबुनियाद आरोप लगा रहे गहलोत : केंद्रीय मंत्री मेघवाल
कनिष्ठ अभियंता (सिविल एवं डिग्रीधारक) सीधी भर्ती परीक्षा 533 पदों के लिए 265 परीक्षा केंद्र पर आयोजित की गई है. इस परीक्षा के लिए कुल 58379 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया गया था. इनमें से 31752 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया है. परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों का प्रतिशत 54.39 फीसदी रहा. कनिष्ठ अभियंता (सिविल एवं डिप्लोमा धारक) सीधी भर्ती परीक्षा 475 पदों के लिए 192 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई. इस परीक्षा के लिए कुल 41838 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था. इनमें से 23575 परीक्षार्थियों ने परीक्षा में भाग लिया. उपस्थित परीक्षार्थियों का प्रतिशत 56.35 फीसदी रहा.