ETV Bharat / city

COVID-19: जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर राज्यों से लिया फीडबैक - कोरोना

जेपी नड्डा ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना को लेकर राज्यों में किए गए कार्यों का फीडबैक लिया. जिसपर नड्डा ने राजस्थान में BJP के कार्यों की सराहना की.

राजस्थान BJP Jaipur news
नड्डा ने लिया Corona से जुड़ा फीडबैक
author img

By

Published : Apr 8, 2020, 6:38 PM IST

जयपुर. जेपी नड्डा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों में कोरोना से जुड़ा फीडबैक लिया. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने नड्डा के समक्ष राजस्थान के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. जिसपर नड्डा ने प्रदेश भाजपा के कार्यों की सराहना की.

नड्डा ने लिया Corona से जुड़ा फीडबैक

वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से पूरा विश्व जूझ रहा है. भारत में इससे बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान प्रदेशों के हालात और यहां चल रहे बचाव कार्य का फीडबैक लेने के लिए एक बार फिर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश इकाइयों से रू-ब-रू हुए. बुधवार को भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जेपी नड्डा के समक्ष राजस्थान में पार्टी की स्तर पर चल रहे सेवा कार्यो का लेखा-जोखा रखा. जिस पर नड्डा ने भी ना केवल खुशी जाहिर की बल्कि इन कार्यों की सराहना करते हुए पूनिया की हौसला अफजाई भी की.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: 320 लोगों को किडनी, 43 लोगों को लिवर और 21 लोगों को दिल की जरूरत...

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सतीश पूनिया ने बताया कि सभी 1078 मंडलों पर रोज करीब 2 लाख 60 हजार फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है. प्रदेश संगठन ने 7 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में लगभग 28 लाख 62 हजार फूड पैकेट वितरित किए हैं. पूनिया ने इस दौरान बताया कि सभी विधायक और विधायक प्रत्याशियों की ओर से विधानसभा क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: Corona से रोजाना सीधी चुनौती लेते हैं ये 'योद्धा', ETV Bharat से साझा किए अपने अनुभव

इसके अलावा लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए जा रहे हैं. वहीं पार्टी कार्यकर्ता लगातार आमजन से PM Care Fund में अपना योगदान देने की अपील भी कर रहे हैं. अब तक राजस्थान से 5 करोड़ से ज्यादा राशि इस फंड में जमा करा दी गई है. इस दौरान नड्डा ने तमाम भाजपा प्रदेश अध्यक्षों से कहा कि हमारा एक ही ध्येय होना चाहिए कि संकट की इस घड़ी में कोई भूखा ना सोए.

जयपुर. जेपी नड्डा ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्यों में कोरोना से जुड़ा फीडबैक लिया. वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने नड्डा के समक्ष राजस्थान के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया. जिसपर नड्डा ने प्रदेश भाजपा के कार्यों की सराहना की.

नड्डा ने लिया Corona से जुड़ा फीडबैक

वैश्विक महामारी कोरोना के संकट से पूरा विश्व जूझ रहा है. भारत में इससे बचाव के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान प्रदेशों के हालात और यहां चल रहे बचाव कार्य का फीडबैक लेने के लिए एक बार फिर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश इकाइयों से रू-ब-रू हुए. बुधवार को भी वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने जेपी नड्डा के समक्ष राजस्थान में पार्टी की स्तर पर चल रहे सेवा कार्यो का लेखा-जोखा रखा. जिस पर नड्डा ने भी ना केवल खुशी जाहिर की बल्कि इन कार्यों की सराहना करते हुए पूनिया की हौसला अफजाई भी की.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: 320 लोगों को किडनी, 43 लोगों को लिवर और 21 लोगों को दिल की जरूरत...

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सतीश पूनिया ने बताया कि सभी 1078 मंडलों पर रोज करीब 2 लाख 60 हजार फूड पैकेट का वितरण किया जा रहा है. प्रदेश संगठन ने 7 अप्रैल तक पूरे प्रदेश में लगभग 28 लाख 62 हजार फूड पैकेट वितरित किए हैं. पूनिया ने इस दौरान बताया कि सभी विधायक और विधायक प्रत्याशियों की ओर से विधानसभा क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव भी करवाया जा रहा है.

यह भी पढ़ें. SPECIAL: Corona से रोजाना सीधी चुनौती लेते हैं ये 'योद्धा', ETV Bharat से साझा किए अपने अनुभव

इसके अलावा लोगों को मास्क और सैनिटाइजर भी वितरित किए जा रहे हैं. वहीं पार्टी कार्यकर्ता लगातार आमजन से PM Care Fund में अपना योगदान देने की अपील भी कर रहे हैं. अब तक राजस्थान से 5 करोड़ से ज्यादा राशि इस फंड में जमा करा दी गई है. इस दौरान नड्डा ने तमाम भाजपा प्रदेश अध्यक्षों से कहा कि हमारा एक ही ध्येय होना चाहिए कि संकट की इस घड़ी में कोई भूखा ना सोए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.