जयपुर. अगले साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले चुनावी मोड पर आई राजस्थान भाजपा के नेताओं को अमित शाह और जेपी नड्डा का दौरा कई सियासी मैसेज दे (Political message in Amit Shah Rajasthan visit) गया. पार्टी आलाकमान ने चेहरे की जंग में जुटे नेताओं को साफ कर दिया कि मिशन 2023 जीत के लिए चेहरा नहीं बल्कि कार्यकर्ता जरूरी रहेगा. ऐसे में चेहरे की जंग छोड़ बूथ व पन्ना प्रमुख स्तर तक कार्यकर्ताओं को मजबूत करें.
शाह और नड्डा का फोकस बूथ मैनेजमेंट पर, दौरे के दौरान भी लिया फीडबैक: पार्टी से जुड़े शीर्ष नेता लगातार राजस्थान में दौरा कर रहे हैं. हाल ही में केंद्रीय गृह मंत्री और पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जयपुर प्रदेश भाजपा मुख्यालय पहुंचकर राजस्थान नेताओं के साथ चर्चा की थी. हालांकि चर्चा अनौपचारिक थी. लेकिन इस दौरान बूथ मजबूती पर फोकस रखा. नेताओं ने यह तक कह दिया की पार्टी पन्ना प्रमुख और बूथ की मजबूती के साथ ना केवल राजस्थान बल्कि साल 2024 में होने वाले लोकसभा के चुनाव में भी फतह हासिल (Amit Shah formula of victory in Rajasthan) करेगी.
पढ़ें: Amit Shah In NZC Meet: राजस्थान के भाखड़ व्यास मैनेजमेंट बोर्ड में शामिल करने पर नहीं बनी सहमति
शाह ने चर्चा के दौरान बूथ की मजबूती पर फोकस किया. क्योंकि उन्हें पता था कि राजस्थान में मुख्यमंत्री के चेहरे के कई दावेदार हैं और इन्हीं दावेदारों को उन्हें यह मैसेज देना था कि चेहरे की जंग छोड़ पार्टी और कार्यकर्ता की मजबूती पर फोकस किया जाए. ऐसा ही संदेश पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी अपने दौरे के दौरान (JP Nadda message to BJP leaders) दिया. बताया जा रहा है सवाईमाधोपुर और श्रीगंगानगर-हनुमानगढ़ में हुए पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के प्रवास के दौरान भी नड्डा का फोकस पन्ना प्रमुख और बूथ के सशक्तिकरण कर रहा था. अब माउंट आबू में भाजपा के प्रशिक्षण वर्ग में शामिल होने आए नड्डा ने पार्टी नेताओं को फिर यही संदेश दिया.
पढ़ें: CM Gehlot Targets BJP : प्रधानमंत्री और अमित शाह बताएं विधायकों को थोक भाव में खरीदने का फार्मूला...
मोदी का चेहरा, कमल निशान और हिंदुत्व रहेगा भाजपा का चुनावी हथियार: राजस्थान भाजपा आगामी मुख्यमंत्री के चेहरे की जंग में जुटे नेताओं को पार्टी के शीर्ष नेता समय-समय पर यह संदेश देते आए हैं कि इस बार चुनाव नरेंद्र मोदी के चेहरे पर ही लड़ा जाएगा और कमल का निशान ही पार्टी का आधार होगा. पिछले दिनों हुई पार्टी की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक में भी इसी पर फोकस रहा और हाल ही में हुई पार्टी से जुड़ी बैठकों में भी हिंदुत्व के मुद्दे को लेकर आगे बढ़ने का संदेश नेताओं ने दिया. प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह हों या फिर पार्टी से जुड़े अन्य वरिष्ठ नेता, इन्होंने बयानों में भी कई बार इस बात को साफ कर दिया.
हम साथ-साथ का दिया मैसेज: कहते हैं राजनीति में सबकुछ कहा नहीं जाता बल्कि उसका संदेश ही सबकुछ समझने के लिए काफी होता है. शीर्ष नेताओं ने जो संदेश अपनी बैठकों और बयानों के जरिए दिया, उसे राजस्थान भाजपा के नेताओं ने भी बखूबी समझा और उस पर अमल भी शुरू कर दिया. इसकी शुरुआत हैदराबाद में हुई पार्टी की कार्यसमिति की बैठक के दौरान भी दिखी. जब राजस्थान से मुख्यमंत्री के प्रमुख दावेदार माने जा रहे सभी प्रमुख नेता एक साथ फोटो खिंचा कर सोशल मीडिया पर साझा करते नजर आए. मतलब साफ है कि नेताओं ने भी समझ लिया है कि पार्टी आलाकमान क्या चाहता है. अब ये नेता और उनके समर्थक अपने बयानों पर लगाम लगा चुके हैं.