जयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना को लेकर शुक्रवार को राजधानी जयपुर में कोविड-19 संक्रमण रोकथाम को लेकर आर्मी और पुलिस के आला अधिकारियों की एक संयुक्त बैठक आयोजित की गई. बैठक का आयोजन जयपुर मिलिट्री स्टेशन पर किया गया.
राजस्थान पुलिस की ओर से डीजीपी भूपेंद्र सिंह, जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव और एडिशनल पुलिस कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर अजय पाल लांबा मौजूद रहे. सेना के आर्मी कमांडर सप्त शक्ति कमान लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने बैठक की मेजबानी की.
बैठक के दौरान राजस्थान सरकार, सेना और पुलिस की ओर से कोविड-19 संक्रमण की रोकथाम को लेकर किए जा रहे प्रयासों को लेकर चर्चा की गई. आर्मी कमांडर सप्त शक्ति कमान लेफ्टिनेंट जनरल आलोक कलेर ने कोविड-19 संक्रमण रोकथाम में राजस्थान पुलिस के प्रयासों की तारीफ करते हुए हौसला अफजाई की.
पढ़ें- जयपुर-जोधपुर समेत 8 जिले रेड जोन में, इनके लिए राज्य सरकार बना रही एक्शन प्लान
इसके साथ ही आर्मी कमांडर ने सेना की तरफ से सरकार को भरोसा दिलाते हुए ये संदेश दिया कि सेना किसी भी तरह की मदद के लिए पूरी तरह से तैयार है. बैठक के दौरान प्रदेश के रेड जोन और हॉटस्पॉट एरिया को लेकर विशेष चर्चा की गई.