ETV Bharat / city

झालाना लेपर्ड रिजर्व को लेकर अनूठे कैलेंडर का हुआ विमोचन, झालाना लेपर्ड रिजर्व की मिलेगी गहन जानकारी - राजस्थान वन विभाग

जयपुर में गुरुवार को झालाना लेपर्ड रिजर्व को लेकर एक अनूठे कैलेंडर का विमोचन किया गया. इस कैंलेडर में झालाना के लेपर्ड्स के फोटोग्राफ्स शामिल किए गए हैं. इस कैंलेडर का विमोचन राजस्थान वन विभाग की प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन मोहन लाल मीणा ने किया.

Jhalap Leopard Safari, कैलेंडर का विमोचन, Rajasthan Forest Department
झालाना लेपर्ड रिजर्व को लेकर कैलेंडर का विमोचन
author img

By

Published : Feb 11, 2021, 8:39 PM IST

जयपुर. राजधानी जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व को लेकर अनूठे कैलेंडर का विमोचन किया गया. वन्यजीव प्रेमियों की ओर से संकलित झालाना के लेपर्ड्स के फोटोग्राफ्स को कैलेंडर में शामिल किया गया है. राजस्थान वन विभाग की प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन मोहन लाल मीणा ने कैलेंडर का विमोचन किया.

झालाना लेपर्ड रिजर्व को लेकर कैलेंडर का विमोचन

झालाना लेपर्ड रिजर्व वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए काफी लोकप्रिय है. झालाना में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में करीब 30 लेपर्ड मौजूद है. कैलेंडर जारी होने से वन्यजीव प्रेमियों, स्कॉलर और पर्यटकों को झालाना लेपर्ड रिजर्व की गहन जानकारी मिल सकेगी. इससे पर्यटन में भी इजाफा होगा.

पढ़ें- बारां के पूर्व कलेक्टर इन्द्रसिंह राव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा ने बताया कि झालाना लेपर्ड सफारी में पर्यटक को की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए लेपर्ड्स के आकर्षण के साथ-साथ वन्यजीवों के प्रति जागरूकता लाने के लिए झालाना लेपर्ड पर टेबल फ्रेम कैलेंडर 2021 का विमोचन किया गया है. यह पहला कैलेंडर है जो फोटो फ्रेम के रूप में तैयार किया गया है. इस तरह का प्रयास प्रदेश के अन्य फॉरेस्ट रिजर्व में भी होने चाहिए. इस तरह के बेहतर प्रयास करके स्थानीय लोगों को भी वाइल्डलाइफ से जोड़ा जा सकता है.

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन मोहन लाल मीणा ने बताया कि झालाना में काफी लोग आते हैं और जंगल को देखते हैं. वन्यजीव प्रेमियों ने अपने फोटोग्राफ्स वन विभाग को उपलब्ध करवाएं, जिससे कैलेंडर तैयार किया गया है, यह बहुत ही अच्छा कार्य है. झालाना लेपर्ड रिजर्व का कैलेंडर जब लोगों में जाएगा तो यहां की छवि निखरेगी.

डीएफओ उपकार बोराणा ने बताया कि इस बार काफी यूनिक कैलेंडर तैयार किया गया है. कैलेंडर को फोटो फ्रेम में रखा गया है. जिसमें झालाना लेपर्ड की बहुत ही खूबसूरत फोटोग्राफ्स लगाए गए हैं. कैलेंडर में फोटो ग्राफ के साथ झालाना लेपर्ड रिजर्व के बारे में बहुत उपयोगी जानकारी भी दी गई है. झालाना लेपर्ड रिजर्व देश-विदेश में फेमस है. झालाना लेपर्ड रिजर्व के बारे में लोगों को अधिक जानकारी मिलेगी तो वह और भी ज्यादा सचेत होंगे. झालाना जंगल बहुत ही खूबसूरत है, इससे लोगों का प्रेम और ज्यादा बढ़ेगा.

Jhalap Leopard Safari, कैलेंडर का विमोचन, Rajasthan Forest Department
कैंलेडर में शामिल हैं लेपर्डस के फोटोज

पढ़ें- राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा की टीम और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा, इन्हें मिली जगह...

वन्यजीव प्रेमी धीरज कपूर, स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड के सदस्य धीरेंद्र गोधा, वाइल्ड लाइफर सुमित जुनेजा समेत अन्य वन्यजीव प्रेमियों की ओर से संकलित झालाना के लेपर्डस के फोटोग्राफ्स को कैलेंडर में शामिल किया गया है. इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक बेगाराम, डीएफओ उपकार बोराणा, एसीएफ जगदीश गुप्ता, विक्रम सिंह झालाना लेपर्ड रिजर्व के प्रभारी रेंजर जनेश्वर चौधरी, बनवारी लाल शर्मा, वन्यजीव प्रेमी रोहित गंगवाल, कुणाल गंगवाल दिनेश दुर्रानी समेत वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.

जयपुर. राजधानी जयपुर के झालाना लेपर्ड रिजर्व को लेकर अनूठे कैलेंडर का विमोचन किया गया. वन्यजीव प्रेमियों की ओर से संकलित झालाना के लेपर्ड्स के फोटोग्राफ्स को कैलेंडर में शामिल किया गया है. राजस्थान वन विभाग की प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा और चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन मोहन लाल मीणा ने कैलेंडर का विमोचन किया.

झालाना लेपर्ड रिजर्व को लेकर कैलेंडर का विमोचन

झालाना लेपर्ड रिजर्व वन्यजीव प्रेमियों और पर्यटकों के लिए काफी लोकप्रिय है. झालाना में पर्यटकों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. झालाना लेपर्ड रिजर्व में करीब 30 लेपर्ड मौजूद है. कैलेंडर जारी होने से वन्यजीव प्रेमियों, स्कॉलर और पर्यटकों को झालाना लेपर्ड रिजर्व की गहन जानकारी मिल सकेगी. इससे पर्यटन में भी इजाफा होगा.

पढ़ें- बारां के पूर्व कलेक्टर इन्द्रसिंह राव की जमानत याचिका पर सुनवाई टली

प्रधान मुख्य वन संरक्षक श्रुति शर्मा ने बताया कि झालाना लेपर्ड सफारी में पर्यटक को की बढ़ती लोकप्रियता को ध्यान में रखते हुए लेपर्ड्स के आकर्षण के साथ-साथ वन्यजीवों के प्रति जागरूकता लाने के लिए झालाना लेपर्ड पर टेबल फ्रेम कैलेंडर 2021 का विमोचन किया गया है. यह पहला कैलेंडर है जो फोटो फ्रेम के रूप में तैयार किया गया है. इस तरह का प्रयास प्रदेश के अन्य फॉरेस्ट रिजर्व में भी होने चाहिए. इस तरह के बेहतर प्रयास करके स्थानीय लोगों को भी वाइल्डलाइफ से जोड़ा जा सकता है.

चीफ वाइल्ड लाइफ वार्डन मोहन लाल मीणा ने बताया कि झालाना में काफी लोग आते हैं और जंगल को देखते हैं. वन्यजीव प्रेमियों ने अपने फोटोग्राफ्स वन विभाग को उपलब्ध करवाएं, जिससे कैलेंडर तैयार किया गया है, यह बहुत ही अच्छा कार्य है. झालाना लेपर्ड रिजर्व का कैलेंडर जब लोगों में जाएगा तो यहां की छवि निखरेगी.

डीएफओ उपकार बोराणा ने बताया कि इस बार काफी यूनिक कैलेंडर तैयार किया गया है. कैलेंडर को फोटो फ्रेम में रखा गया है. जिसमें झालाना लेपर्ड की बहुत ही खूबसूरत फोटोग्राफ्स लगाए गए हैं. कैलेंडर में फोटो ग्राफ के साथ झालाना लेपर्ड रिजर्व के बारे में बहुत उपयोगी जानकारी भी दी गई है. झालाना लेपर्ड रिजर्व देश-विदेश में फेमस है. झालाना लेपर्ड रिजर्व के बारे में लोगों को अधिक जानकारी मिलेगी तो वह और भी ज्यादा सचेत होंगे. झालाना जंगल बहुत ही खूबसूरत है, इससे लोगों का प्रेम और ज्यादा बढ़ेगा.

Jhalap Leopard Safari, कैलेंडर का विमोचन, Rajasthan Forest Department
कैंलेडर में शामिल हैं लेपर्डस के फोटोज

पढ़ें- राजस्थान भाजपा युवा मोर्चा की टीम और कार्यसमिति सदस्यों की घोषणा, इन्हें मिली जगह...

वन्यजीव प्रेमी धीरज कपूर, स्टेट वाइल्डलाइफ बोर्ड के सदस्य धीरेंद्र गोधा, वाइल्ड लाइफर सुमित जुनेजा समेत अन्य वन्यजीव प्रेमियों की ओर से संकलित झालाना के लेपर्डस के फोटोग्राफ्स को कैलेंडर में शामिल किया गया है. इस मौके पर मुख्य वन संरक्षक बेगाराम, डीएफओ उपकार बोराणा, एसीएफ जगदीश गुप्ता, विक्रम सिंह झालाना लेपर्ड रिजर्व के प्रभारी रेंजर जनेश्वर चौधरी, बनवारी लाल शर्मा, वन्यजीव प्रेमी रोहित गंगवाल, कुणाल गंगवाल दिनेश दुर्रानी समेत वन विभाग के कर्मचारी और अधिकारी मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.