ETV Bharat / city

जयपुर: झालाना लेपर्ड सफारी में बढ़ी पर्यटकों की तादाद - झालाना लेपर्ड सफारी

जयपुर की झालाना लेपर्ड सफारी में दिनों-दिन पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है. शहर के बीचों बीच बसे इस जंगल में लेपर्ड सफारी पर्यटकों को खूब रास आ रही है. दो शिफ्टों में होने वाली लेपर्ड सफारी में रोजाना करीब 90 से 100 पर्यटक आते हैं.

Jhalana Leopard Safari, जयपुर न्यूज
author img

By

Published : Nov 23, 2019, 5:18 PM IST

जयपुर. राजधानी की झालाना लेपर्ड सफारी में दिनों-दिन पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है. शहर के बीचों बीच बसे इस जंगल में लेपर्ड सफारी पर्यटकों को खूब रास आ रही है. लेपर्ड सफारी में रोजाना 90 से 100 पर्यटक आ रहे हैं.

झालाना लेपर्ड सफारी में बढ़ी पर्यटकों की तादाद

बता दें कि झालाना में दो शिफ्टों में लेपर्ड सफारी करवाई जाती है. पहली शिफ्ट सुबह 6:15 बजे से 9 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3:15 बजे से 6 बजे तक है. जिसमें 10 जिप्सियां लगाई गई हैं, एक जिप्सी में 6 पर्यटक सवार होते हैं. कुल मिलाकर एक बार में 60 पर्यटक सफारी कर सकते हैं.

रोजाना दोनों शिफ्टों को मिलाकर 120 पर्यटक सफारी कर सकते हैं. पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से यह आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है. एक जिप्सी का पर विजिट चार्ज 2316 रुपए रखा गया है. जिसमें देशी पर्यटक के लिए 399 रुपए और विदेशी पर्यटक के लिए 630 रुपए चार्ज रखा गया है. पर्यटकों के लिए टिकट बुकिंग की व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन रखी गई है.

पढ़ें- 59 पर्यटकों के साथ चित्तौड़ पहुंची शाही ट्रेन, कडे़ सुरक्षा इंतजामात के बीच हुआ स्वागत

बता दें कि देश में वन्यजीवों का सबसे ज्यादा घनत्व वाले जंगलों में से झालाना एक है. करीब 20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में झालाना लेपर्ड सफारी बनी हुई है. जहां पर देश-विदेश के वन्यजीव प्रेमी भी विजिट करने पहुंचते हैं. झालाना लेपर्ड सफारी में करीब 30 पैंथर मौजूद है. इसके अलावा जरख, लोमड़ी, सांभर, चीतल और नीलगाय सहित वन्यजीवों की कई प्रजातियां भी मौजूद है.

झालाना लेपर्ड सफारी के इंचार्ज जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सीजन की शुरूआत होते ही झालाना में भी पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है. झालाना में आने वाले टूरिस्ट साईटिंग का भी आनंद ले रहे हैं. सफारी में पैंथर पर्यटकों को रोमांचित कर रहे हैं.

जयपुर. राजधानी की झालाना लेपर्ड सफारी में दिनों-दिन पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है. शहर के बीचों बीच बसे इस जंगल में लेपर्ड सफारी पर्यटकों को खूब रास आ रही है. लेपर्ड सफारी में रोजाना 90 से 100 पर्यटक आ रहे हैं.

झालाना लेपर्ड सफारी में बढ़ी पर्यटकों की तादाद

बता दें कि झालाना में दो शिफ्टों में लेपर्ड सफारी करवाई जाती है. पहली शिफ्ट सुबह 6:15 बजे से 9 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3:15 बजे से 6 बजे तक है. जिसमें 10 जिप्सियां लगाई गई हैं, एक जिप्सी में 6 पर्यटक सवार होते हैं. कुल मिलाकर एक बार में 60 पर्यटक सफारी कर सकते हैं.

रोजाना दोनों शिफ्टों को मिलाकर 120 पर्यटक सफारी कर सकते हैं. पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से यह आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है. एक जिप्सी का पर विजिट चार्ज 2316 रुपए रखा गया है. जिसमें देशी पर्यटक के लिए 399 रुपए और विदेशी पर्यटक के लिए 630 रुपए चार्ज रखा गया है. पर्यटकों के लिए टिकट बुकिंग की व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन रखी गई है.

पढ़ें- 59 पर्यटकों के साथ चित्तौड़ पहुंची शाही ट्रेन, कडे़ सुरक्षा इंतजामात के बीच हुआ स्वागत

बता दें कि देश में वन्यजीवों का सबसे ज्यादा घनत्व वाले जंगलों में से झालाना एक है. करीब 20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में झालाना लेपर्ड सफारी बनी हुई है. जहां पर देश-विदेश के वन्यजीव प्रेमी भी विजिट करने पहुंचते हैं. झालाना लेपर्ड सफारी में करीब 30 पैंथर मौजूद है. इसके अलावा जरख, लोमड़ी, सांभर, चीतल और नीलगाय सहित वन्यजीवों की कई प्रजातियां भी मौजूद है.

झालाना लेपर्ड सफारी के इंचार्ज जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सीजन की शुरूआत होते ही झालाना में भी पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है. झालाना में आने वाले टूरिस्ट साईटिंग का भी आनंद ले रहे हैं. सफारी में पैंथर पर्यटकों को रोमांचित कर रहे हैं.

Intro:जयपुर
एंकर- देश की पहली लेपर्ड सफारी झालाना लेपर्ड सफारी में दिनों -दिन पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है। जयपुर शहर के बीचो बीच बसे इस जंगल में लेपर्ड सफारी पर्यटकों को खूब रास आ रही है। लेपर्ड सफारी में रोजाना 90 से 100 पर्यटक लेपर्ड सफारी में आ रहे हैं।


Body:आपको बता दे कि झालाना में दो शिफ्टों में लेपर्ड सफारी करवाई जाती है। पहली शिफ्ट सुबह 6:15 बजे से 9:00 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3:15 बजे से 6:00 बजे तक है। जिसमें 10 जिप्सियां लगाई गई है, एक जिप्सी में 6 पर्यटक सवार होते हैं। कुल मिलाकर एक बार में 60 पर्यटक सफारी कर सकते हैं. रोजाना दोनों शिफ्टों को मिलाकर 120 पर्यटक सफारी कर सकते हैं। पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से यह आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है। एक जिप्सी का पर विजिट चार्ज 2316 रुपए रखा गया है। जिसमें देशी पर्यटक के 399 रुपये और विदेशी पर्यटक के 630 रुपये चार्ज रखा गया है। पर्यटकों के लिए टिकट बुकिंग की व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन रखी गई है
बता दें कि देश में वन्यजीवों का सबसे ज्यादा घनत्व वाले जंगलों में से झालाना एक है। करीब 20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में झालाना लेपर्ड सफारी बनी हुई है। जहां पर देश-विदेश के वन्यजीव प्रेमी भी विजिट करने पहुंचते हैं। झालाना लेपर्ड सफारी में करीब 30 पैंथर मौजूद है। इसके अलावा जरख, लोमड़ी, सांभर, चीतल और नीलगाय सहित वन्यजीवों की कई प्रजातियां भी मौजूद है।

झालाना लेपर्ड सफारी के इंचार्ज जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सीजन की शुरूआत होते ही झालाना में भी पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है। झालाना में आने वाले टूरिस्ट पर साईटिंग का भी आनंद ले रहे हैं। सफारी में पैंथर पर्यटकों को रोमांचित कर रहे हैं।

बाईट- जोगेंद्र सिंह, झालाना लेपर्ड सफारी इंचार्ज




Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.