जयपुर. राजधानी की झालाना लेपर्ड सफारी में दिनों-दिन पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है. शहर के बीचों बीच बसे इस जंगल में लेपर्ड सफारी पर्यटकों को खूब रास आ रही है. लेपर्ड सफारी में रोजाना 90 से 100 पर्यटक आ रहे हैं.
बता दें कि झालाना में दो शिफ्टों में लेपर्ड सफारी करवाई जाती है. पहली शिफ्ट सुबह 6:15 बजे से 9 बजे तक और दूसरी शिफ्ट 3:15 बजे से 6 बजे तक है. जिसमें 10 जिप्सियां लगाई गई हैं, एक जिप्सी में 6 पर्यटक सवार होते हैं. कुल मिलाकर एक बार में 60 पर्यटक सफारी कर सकते हैं.
रोजाना दोनों शिफ्टों को मिलाकर 120 पर्यटक सफारी कर सकते हैं. पर्यटकों की संख्या में इजाफा होने से यह आंकड़ा 100 तक पहुंच गया है. एक जिप्सी का पर विजिट चार्ज 2316 रुपए रखा गया है. जिसमें देशी पर्यटक के लिए 399 रुपए और विदेशी पर्यटक के लिए 630 रुपए चार्ज रखा गया है. पर्यटकों के लिए टिकट बुकिंग की व्यवस्था ऑनलाइन और ऑफलाइन रखी गई है.
पढ़ें- 59 पर्यटकों के साथ चित्तौड़ पहुंची शाही ट्रेन, कडे़ सुरक्षा इंतजामात के बीच हुआ स्वागत
बता दें कि देश में वन्यजीवों का सबसे ज्यादा घनत्व वाले जंगलों में से झालाना एक है. करीब 20 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में झालाना लेपर्ड सफारी बनी हुई है. जहां पर देश-विदेश के वन्यजीव प्रेमी भी विजिट करने पहुंचते हैं. झालाना लेपर्ड सफारी में करीब 30 पैंथर मौजूद है. इसके अलावा जरख, लोमड़ी, सांभर, चीतल और नीलगाय सहित वन्यजीवों की कई प्रजातियां भी मौजूद है.
झालाना लेपर्ड सफारी के इंचार्ज जोगेंद्र सिंह ने बताया कि सीजन की शुरूआत होते ही झालाना में भी पर्यटकों की तादाद बढ़ने लगी है. झालाना में आने वाले टूरिस्ट साईटिंग का भी आनंद ले रहे हैं. सफारी में पैंथर पर्यटकों को रोमांचित कर रहे हैं.