जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में लॉक सही करने और ताले की चाबी बनाने का झांसा देकर एक चाचा-भतीजा ने अलमारी में से जेवर चुरा (Jewellery Theft in Jaipur) लिए. वारदात को लेकर अंबे नगर टोंक रोड निवासी मोहिनी सैनी ने गुरुवार को बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.
जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार शाम अंबे नगर कॉलोनी में सरदार के भेश में चाचा-भतीजा गली में ताले की चाबी बनवाने और लॉक सही कराने की आवाज लगाकर घूम रहे थे. तभी परिवादिया की मां ने चाचा-भतीजे को रोका और घर में मौजूद एक अलमारी का लॉक सही करने के लिए कहा. कमरे के अंदर जाकर चाचा अलमारी का लॉक सही करने लगा और भतीजे ने मां व बेटी को बातों में उलझाए रखा. कुछ देर बाद लॉक सही करने की बात कहते हुए चाचा ने मां-बेटी को अलमारी का लॉक उनके सामने खोल कर और वापस बंद करके दिखाया. इसके बाद अपना मेहनताना ले और लॉक की चाबी थाम कर चाचा-भतीजा वहां से चले गए.
यूट्यूब वीडियो देख तोड़ा लॉक, तब खुली पोल: चाचा-भतीजा के जाने के बाद जब रात को परिवादिया की मां ने अलमारी का लॉक चाबी से खोलने का प्रयास किया तो लॉक नहीं खुला. चाचा-भतीजा ने खुद के दुर्गापुरा में रहने की बात परिवादिया को बताई थी. जिस पर गुरुवार सुबह परिवादिया चाचा-भतीजा द्वारा बताए गए पते पर पहुंची, तो वह वहां पर नहीं मिले. इसके बाद परिवादिया ने घर आकर यूट्यूब पर वीडियो देखकर अलमारी का लॉक तोड़ा. लॉक तोड़ने के बाद जब लॉकर में रखा सामान चेक किया गया, तो सभी जेवर गायब मिले.
दोनों बदमाश परिवादिया कि मां के तकरीबन 3 लाख रुपए के जेवर चुरा कर ले गए. इसके बाद परिवादिया ने अपनी मां के साथ बजाज नगर थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चाचा-भतीजे की तलाश करना शुरू किया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर दोनों बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.