ETV Bharat / city

अलमारी का लॉक सही करने का झांसा दे चाचा-भतीजा कर गए खेल, लाखों के जेवर समेट हुए फरार - Chacha Bhatija gang

जयपुर के बजाज नगर थाना इलाके में लॉक सही करने के बहाने एक चाचा-भतीजा ने अलमारी में से करीब 3 लाख रुपए के जेवर चुरा लिए. इसे लेकर थाने में मामला दर्ज करवाया गया है. रिपोर्ट के अनुसार आरोपी चाचा-भतीजा (Chacha Bhatija gang in Jaipur) ने लॉक सही करने के दौरान अलमारी के लॉकर में रखे कीमती जेवर चुरा लिए. वारदात का पता तब चला जब अलमारी का लॉक सही करने के बाद भी खुल नहीं पाया.

Jewellery stolen from almirah in the name of mending the lock by Chacha Bhatija gang
अलमारी का लॉक सही करने का झांसा दे चाचा-भतीजा कर गए खेल, लाखों के जेवर समेट हुए फरार
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 3:55 PM IST

Updated : Sep 22, 2022, 11:55 PM IST

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में लॉक सही करने और ताले की चाबी बनाने का झांसा देकर एक चाचा-भतीजा ने अलमारी में से जेवर चुरा (Jewellery Theft in Jaipur) लिए. वारदात को लेकर अंबे नगर टोंक रोड निवासी मोहिनी सैनी ने गुरुवार को बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार शाम अंबे नगर कॉलोनी में सरदार के भेश में चाचा-भतीजा गली में ताले की चाबी बनवाने और लॉक सही कराने की आवाज लगाकर घूम रहे थे. तभी परिवादिया की मां ने चाचा-भतीजे को रोका और घर में मौजूद एक अलमारी का लॉक सही करने के लिए कहा. कमरे के अंदर जाकर चाचा अलमारी का लॉक सही करने लगा और भतीजे ने मां व बेटी को बातों में उलझाए रखा. कुछ देर बाद लॉक सही करने की बात कहते हुए चाचा ने मां-बेटी को अलमारी का लॉक उनके सामने खोल कर और वापस बंद करके दिखाया. इसके बाद अपना मेहनताना ले और लॉक की चाबी थाम कर चाचा-भतीजा वहां से चले गए.

पढ़ें: Tala Chabhi Gang Of Jaipur: अलमारी का ताला रिपेयर करने आए बदमाश, रिटायर्ड लेक्चरर के घर से ले उड़े लाखों के जेवरात

यूट्यूब वीडियो देख तोड़ा लॉक, तब खुली पोल: चाचा-भतीजा के जाने के बाद जब रात को परिवादिया की मां ने अलमारी का लॉक चाबी से खोलने का प्रयास किया तो लॉक नहीं खुला. चाचा-भतीजा ने खुद के दुर्गापुरा में रहने की बात परिवादिया को बताई थी. जिस पर गुरुवार सुबह परिवादिया चाचा-भतीजा द्वारा बताए गए पते पर पहुंची, तो वह वहां पर नहीं मिले. इसके बाद परिवादिया ने घर आकर यूट्यूब पर वीडियो देखकर अलमारी का लॉक तोड़ा. लॉक तोड़ने के बाद जब लॉकर में रखा सामान चेक किया गया, तो सभी जेवर गायब मिले.

पढ़ें: राजधानी के शातिर चोर: कहीं मदद मांग नौकर ने चुराए जेवर तो कहीं अलमारी का लॉक सही करने का झांसा देकर की चोरी

दोनों बदमाश परिवादिया कि मां के तकरीबन 3 लाख रुपए के जेवर चुरा कर ले गए. इसके बाद परिवादिया ने अपनी मां के साथ बजाज नगर थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चाचा-भतीजे की तलाश करना शुरू किया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर दोनों बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.

जयपुर. राजधानी के बजाज नगर थाना इलाके में लॉक सही करने और ताले की चाबी बनाने का झांसा देकर एक चाचा-भतीजा ने अलमारी में से जेवर चुरा (Jewellery Theft in Jaipur) लिए. वारदात को लेकर अंबे नगर टोंक रोड निवासी मोहिनी सैनी ने गुरुवार को बजाज नगर थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.

जांच अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि बुधवार शाम अंबे नगर कॉलोनी में सरदार के भेश में चाचा-भतीजा गली में ताले की चाबी बनवाने और लॉक सही कराने की आवाज लगाकर घूम रहे थे. तभी परिवादिया की मां ने चाचा-भतीजे को रोका और घर में मौजूद एक अलमारी का लॉक सही करने के लिए कहा. कमरे के अंदर जाकर चाचा अलमारी का लॉक सही करने लगा और भतीजे ने मां व बेटी को बातों में उलझाए रखा. कुछ देर बाद लॉक सही करने की बात कहते हुए चाचा ने मां-बेटी को अलमारी का लॉक उनके सामने खोल कर और वापस बंद करके दिखाया. इसके बाद अपना मेहनताना ले और लॉक की चाबी थाम कर चाचा-भतीजा वहां से चले गए.

पढ़ें: Tala Chabhi Gang Of Jaipur: अलमारी का ताला रिपेयर करने आए बदमाश, रिटायर्ड लेक्चरर के घर से ले उड़े लाखों के जेवरात

यूट्यूब वीडियो देख तोड़ा लॉक, तब खुली पोल: चाचा-भतीजा के जाने के बाद जब रात को परिवादिया की मां ने अलमारी का लॉक चाबी से खोलने का प्रयास किया तो लॉक नहीं खुला. चाचा-भतीजा ने खुद के दुर्गापुरा में रहने की बात परिवादिया को बताई थी. जिस पर गुरुवार सुबह परिवादिया चाचा-भतीजा द्वारा बताए गए पते पर पहुंची, तो वह वहां पर नहीं मिले. इसके बाद परिवादिया ने घर आकर यूट्यूब पर वीडियो देखकर अलमारी का लॉक तोड़ा. लॉक तोड़ने के बाद जब लॉकर में रखा सामान चेक किया गया, तो सभी जेवर गायब मिले.

पढ़ें: राजधानी के शातिर चोर: कहीं मदद मांग नौकर ने चुराए जेवर तो कहीं अलमारी का लॉक सही करने का झांसा देकर की चोरी

दोनों बदमाश परिवादिया कि मां के तकरीबन 3 लाख रुपए के जेवर चुरा कर ले गए. इसके बाद परिवादिया ने अपनी मां के साथ बजाज नगर थाने पहुंच चोरी का मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी चाचा-भतीजे की तलाश करना शुरू किया है. पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल कर दोनों बदमाशों को आईडेंटिफाई करने का प्रयास कर रही है.

Last Updated : Sep 22, 2022, 11:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.