जयपुर: राजधानी के कालवाड़ (Kalawad) थाना इलाके में एक 40 वर्षीय महिला के साथ गैंगरेप (Gangrape) का मामला सामने आया है. पीड़िता ने पुलिस में अपने प्रेमी रामनारायण और उसके साथियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है.
ये भी पढ़ें- शर्मसार ! पति ने 500 रुपए में कर दिया पत्नी का सौदा, दोस्त से कराया दुष्कर्म
प्रेमजाल में फंसा कर बनाया शिकार
पीड़िता ने शिकायत की है कि रामनारायण नाम के शख्स व्यक्ति ने उसे अपने प्रेम जाल में फंसाया और लिव इन रिलेशनशिप (Live In relationship) में रहने के लिए राजी किया. इसके बाद आरोपी अपने साथ पीड़िता को लेकर कालवाड़ थाना इलाके में स्थित अपने आवास पर पहुंचा. उसके बाद आरोपी अपने दोस्तों से मिलकर आने की बात कह कर पीड़िता को घर पर छोड़ कर चला गया.
नंदोई ने किया दुष्कर्म
दुष्कर्म का एक और मामाल राजधानी के कोतवाली थाना इलाके में रजिस्टर हुआ. यहां नंदोई ने ही 33 वर्षीय महिला को हवस का शिकार बनाया. इस संबंध में पीड़ित महिला ने महिला थाना उत्तर में शिकायत दर्ज करवाई है. शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि गत माह पूर्व तबीयत खराब होने पर उसे उसकी ननंद ने कुछ दवाइयां दी. जिसे खाने के बाद पीड़िता को नशा होने लगा और वह बेसुध हो गई. पीड़िता को बेसुध अवस्था में देखकर उसके नंदोई ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. वहीं होश आने पर जब पीड़िता ने इस बात का विरोध किया तो उसे उसके नंदोई व परिवार के अन्य सदस्यों ने चुप रहने और किसी को भी कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी दी. फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच करना शुरू किया है.