जयपुर. कोरोना काल में परीक्षाओं को लेकर राजनीति गरमाई हुई है. इसी बीच मंगलवार को प्रदेश में JEE की परीक्षा आयोजित हुई. परीक्षा केंद्रों के बाहर और अंदर कोरोना को लेकर पूरी एहतियात बरती गई. प्रदेश सरकार की तरफ से किए गए इंतजामों को लेकर अभ्यर्थी और अभिभावक खुश नजर आए. प्रदेश में जयपुर सहित 9 शहरों के 19 केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई.
पढ़ें: जेईई परीक्षा के अभ्यर्थियों को राजस्थान के इन बड़े जिलों में मिला फ्री ट्रांसपोर्ट
देशभर में जेईई मेंस की परीक्षाओं में 8.58 लाख अभ्यर्थी शामिल हो रहे हैं. 1 से 7 सितंबर के बीच दो पारियों में होने वाली इन परीक्षाओं में 45 हजार 222 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए हैं. पहले दिन बीआर्क और बी प्लानिंग की परीक्षा आयोजित हुई. इस दौरान परीक्षा केंद्र पर अभ्यर्थियों की तरफ से कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए विशेष दिशा-निर्देशों की पालना की गई. विद्यार्थियों को कतारों में सर्कल बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग के साथ परीक्षा केंद्र पर प्रवेश दिया गया.
इसके साथ ही परीक्षा केंद्रों के बाहर ऑटोमैटिक हैंड सैनिटाइजर मशीन से छात्रों के हाथों को सैनिटाइज करने के बाद थर्मल स्क्रीनिंग भी की गई. जिसके बाद छात्रों को थ्री लेयर मास्क उपलब्ध कराया गया. इस दौरान तमाम स्टाफ भी फेस शील्ड मास्क और ग्लव्स पहने दिखाई दिए. परीक्षा केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के मुताबिक बैठने की व्यवस्था की गई. प्रवेश और निकास गेट भी अलग-अलग बनाए गए. सरकार की तरफ से की गई व्यवस्थाओं से अभ्यर्थी और अभिभावक संतुष्ट नजर आए. हालांकि आईडी कार्ड चेक करने के लिए परीक्षा केंद्र पर बार स्कैनर मशीन नदारद रही. राज्य सरकार की ओर से अभ्यर्थियों के लिए निशुल्क बस सेवा की व्यवस्था भी की गई है.