ETV Bharat / city

जेईई एडवांस: राजधानी में 16 केंद्रों पर होगी परीक्षा, हजारों छात्र आजमाएंगे किस्मत - exam on 27 September

रविवार को देशभर में 222 परीक्षा केंद्रों पर जेईई एडवांस का आयोजन किया जा रहा है. परीक्षा दो पारियों में आयोजित की जाएगी जिसमें 1.60 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. कोरोना के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है. छात्रों को भी विशेष गाइडलाइन फॉलो करनी होगी. जिले में भी 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

JEE Advanced at 16 Centers in the Capital
राजधानी में 16 केंद्रों पर जेईई एडवांस
author img

By

Published : Sep 26, 2020, 9:25 PM IST

जयपुर. रविवार को देशभर में 222 परीक्षा केंद्रों पर जेईई एडवांस आयोजित की जाएगी. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में लगभग 1.60 लाख छात्र शामिल होंगे. अभ्यर्थी देश भर की 23 आईआईटी की 11000 सीटों पर स्थान पाने के लिए भाग्य आजमाएंगे. वहीं कोरोना के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है. छात्रों को भी विशेष गाइडलाइन फॉलो करनी होगी. जिले में भी 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

राजधानी में 16 केंद्रों पर जेईई एडवांस

27 सितंबर को देशभर में जेईई एडवांस 2020 का आयोजन होगा. जेईई मेन्स के टॉप 2.45 लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस में बैठने के लिए योग्य होते हैं, लेकिन इस बार सिर्फ 64 फीसदी यानी 1.60 लाख छात्रों ने ही जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. इस बार यह परीक्षा दिल्ली आईआईटी करवा रहा है. कोरोना के मद्देनजर 98 फीसदी परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र उसी शहर में रखा गया है जो उन्होंने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पहली तीन चॉइस में भरा था.

यह भी पढ़ें: कोटा को 11 साल बाद फिर मिला JEE Advanced का Exam Centre, 2 हजार 412 स्टूडेंट देंगे CBT मोड पर परीक्षा

पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा केंद्र भी बढ़ाए गए हैं. इस बार 222 शहरों में 1000 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं परीक्षा में बैठ रहे छात्रों के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. छात्र अपने साथ परीक्षा केंद्र पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या गैजेट नहीं ला सकेंगे. वहीं अभ्यर्थियों का मास्क पहनना जरूरी होगा. परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ के साथ सिर्फ ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और हैंड सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति होगी.

साथ ही कोरोना पॉजिटिव न होने का सेल्फ डिक्लेरेशन भी देना होगा. साथ ही सुबह 9:00 बजे होने वाले पेपर के लिए 7:00 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग करनी होगी. जेईई एडवांस को लेकर शिक्षाविदों की मानें तो यह परीक्षा सरप्राइस पैटर्न पर होने के साथ आईक्यू बेस्ड होती है. इसमें एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम ना के बराबर रहता है.

जयपुर. रविवार को देशभर में 222 परीक्षा केंद्रों पर जेईई एडवांस आयोजित की जाएगी. दो पालियों में होने वाली इस परीक्षा में लगभग 1.60 लाख छात्र शामिल होंगे. अभ्यर्थी देश भर की 23 आईआईटी की 11000 सीटों पर स्थान पाने के लिए भाग्य आजमाएंगे. वहीं कोरोना के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों पर विशेष व्यवस्था की गई है. छात्रों को भी विशेष गाइडलाइन फॉलो करनी होगी. जिले में भी 16 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं.

राजधानी में 16 केंद्रों पर जेईई एडवांस

27 सितंबर को देशभर में जेईई एडवांस 2020 का आयोजन होगा. जेईई मेन्स के टॉप 2.45 लाख अभ्यर्थी जेईई एडवांस में बैठने के लिए योग्य होते हैं, लेकिन इस बार सिर्फ 64 फीसदी यानी 1.60 लाख छात्रों ने ही जेईई एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है. इस बार यह परीक्षा दिल्ली आईआईटी करवा रहा है. कोरोना के मद्देनजर 98 फीसदी परीक्षार्थियों का परीक्षा केंद्र उसी शहर में रखा गया है जो उन्होंने रजिस्ट्रेशन फॉर्म में पहली तीन चॉइस में भरा था.

यह भी पढ़ें: कोटा को 11 साल बाद फिर मिला JEE Advanced का Exam Centre, 2 हजार 412 स्टूडेंट देंगे CBT मोड पर परीक्षा

पिछले वर्ष की तुलना में परीक्षा केंद्र भी बढ़ाए गए हैं. इस बार 222 शहरों में 1000 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. वहीं परीक्षा में बैठ रहे छात्रों के लिए भी विशेष दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं. छात्र अपने साथ परीक्षा केंद्र पर कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस या गैजेट नहीं ला सकेंगे. वहीं अभ्यर्थियों का मास्क पहनना जरूरी होगा. परीक्षा केंद्र में एडमिट कार्ड, आईडी प्रूफ के साथ सिर्फ ट्रांसपेरेंट पानी की बोतल और हैंड सैनिटाइजर ले जाने की अनुमति होगी.

साथ ही कोरोना पॉजिटिव न होने का सेल्फ डिक्लेरेशन भी देना होगा. साथ ही सुबह 9:00 बजे होने वाले पेपर के लिए 7:00 बजे परीक्षा केंद्र पर रिपोर्टिंग करनी होगी. जेईई एडवांस को लेकर शिक्षाविदों की मानें तो यह परीक्षा सरप्राइस पैटर्न पर होने के साथ आईक्यू बेस्ड होती है. इसमें एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम ना के बराबर रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.