जयपुर. कोविड-19 से लड़ने के लिए राज्य सरकार ने सभी प्रशासनिक विभागों और इनके अधिकारियों को मैदान में उतार दिया है. जयपुर में क्वारेंटाइन सेंटर्स की जिम्मेदारी जेडीए आयुक्त टी. रविकांत को सौंपी गई है. इसे लेकर जेडीसी ने बताया कि 2000 लोगों को क्वारेंटाइन करने के लिए सर्वे कर तैयारी कर ली गई है.
चिकित्सा विभाग से समन्वय स्थापित कर क्वारेंटाइन करने के लिए उन लोगों को शिफ्ट कर सेंटर्स पर आवश्यक व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं. उन्होंने बताया कि प्रत्येक सेंटर पर दो शिफ्ट में टीम लगाई गई है, जो क्वारेंटाइन किए गए लोगों के लिए खाने-पीने और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को सुचारू करने का कार्य करेंगी.
पढ़ेंः दूदू की 18 ग्राम पंचायतों में जरूरतमंदों को राशन की 7 हजार किट वितरित
वहीं दिल्ली और आगरा रोड पर क्वॉरेंटाइन करने के लिए आवासीय व्यवस्था सुनिश्चित कर सर्वे रिपोर्ट पेश करने की भी निर्देश दिए है. ताकि अधिगृहित कर कार्रवाई की जा सके. वहीं जेडीसी ने सीतापुरा में जेइसीआरसी और झालाना में आरईसीईएम में स्थापित क्वॉरेंटाइन सेंटर का मौका निरीक्षण भी किया और यहां व्यवस्थाओं का उचित रूप से संचालन किए जाने के लिए अधिकारियों को दिशा-निर्देश प्रदान की है. इससे पहले जेडीसी ज्योति विद्यापीठ और मणिपाल यूनिवर्सिटी का भी जायजा ले चुके हैं.
बता दें कि सेंटर्स में क्वॉरेंटाइन किए गए लोगों के खाने-पीने और अन्य व्यवस्थाओं की संभाल करने लिए अतिरिक्त आयुक्त एलपीसी गिरीश पाराशर को नोडल अधिकारी बनाया गया है. जबकि प्रत्येक सेंटर्स में एक प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया गया है.