जयपुर. इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए 75 चार्जिंग स्टेशन शुरू करने के लिए जयपुर विकास प्राधिकरण जमीन उपलब्ध कराएगा. राजस्थान इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंस्ट्रूमेंट्स लिमिटेड और एनर्जी एफिशिएंसी लिमिटेड को रेवेन्यू शेयरिंग मॉडल के तहत जगह उपलब्ध कराई जाएगी.
भारत सरकार के उपक्रम REIL और EESL की ओर से जयपुर शहर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन बनवाए जाएंगे. जेडीए की ओर से इन चार्जिंग स्टेशन के लिए भूमि उपलब्ध कराई जाएगी. REIL की ओर से 54 जबकि EESL की ओर से 21 चार्जिंग स्टेशन बनाए जाएंगे.
भारत सरकार के इन उपक्रमों की ओर से दो प्रकार के चार्जिंग स्टेशन बनवाए जाएंगे. जिसमें एक स्टेशन धीमी गति से चार्ज करने वाला, तो दूसरा स्टेशन तीव्र गति से चार्ज करने वाला होगा. धीमी गति वाले चार्जिंग स्टेशन पर एक बार में 10 इलेक्ट्रिक वाहन एक साथ 6 घंटे में चार्ज हो सकेंगे. जबकि तीव्र गति वाले चार्जिंग स्टेशन पर एक बार में 6 इलेक्ट्रिक वाहन एक साथ 1 घंटे में चार्ज हो जाएंगे. जेडीए की ओर से चार्जिंग स्टेशन की आवश्यकता अनुसार धीमी गति चार्जिंग स्टेशन के लिए 800 स्क्वायर फीट, जबकि तीव्र गति चार्जिंग स्टेशन के लिए 460 स्क्वायर फीट जमीन उपलब्ध कराई जाएगी.
इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन पर होने वाले सभी व्यय, निर्माण, बीमा, विभिन्न टैक्स संबंधित उपक्रमों की ओर से वहन किए जाएंगे. जबकि जेडीए को संबंधित उपक्रमों से 4 से 8% राजस्व प्राप्त होगा. ये चार्जिंग स्टेशन प्रमुख रूप से सार्वजनिक स्थान, सार्वजनिक पार्क, सामुदायिक केंद्रों के आस-पास बनाए जाएंगे.