ETV Bharat / city

एक्शन मोड में JDA, अवैध खनन के खिलाफ की कार्रवाई...सरकारी भूमि को किया अतिक्रमण मुक्त - Jaipur Development Authority Action

जयपुर विकास प्राधिकरण को पिछले कुछ दिनों से अवैध निर्माण और अतिक्रमण के साथ ही अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थीं, जिस पर गुरुवार को जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया.

action on illegal mining,  JDA Enforcement Squad
JDA की कार्रवाई
author img

By

Published : Jun 19, 2020, 2:30 AM IST

Updated : Jun 19, 2020, 7:19 AM IST

जयपुर. जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है. जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को ग्राम दांतली सिरौली, ग्राम दयारामपुरा और हरध्यानपुरा की पहाड़ियों में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. साथ ही गोपालपुरा त्रिवेणी नगर में जेडीए स्वामित्व की भूमि पर अतिक्रमण हटाकर जेडीए संपत्ति के बोर्ड लगाए गए हैं.

action on illegal mining,  JDA Enforcement Squad
JDA की कार्रवाई

इसको लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य नियंत्रक प्रवचन अधिकारी रघुवीर सैनी का कहना है कि जोन 13 में कानोता क्षेत्र में संयुक्त गश्त के दौरान ग्राम दयारामपुरा और हरध्यानपूरा में अवैध खनन किए जाने वाले रास्ते को जेसीबी से गहरी खाई बनाकर अवरूद्ध किया गया है. उन्होंने बताया कि जोन 9 में ग्राम दांतली सिरौली की पहाड़ी की तलहटी में जड़े स्वामित्व की भूमि के खसरा नंबर 821 और पहाड़ी में अवैध खनन रोकने के लिए करीब 16 स्थानों पर जेसीबी से गहरी खाई खोदकर मार्गों को अवरुद्ध किया गया है.

पढ़ें- सिरोहीः ACB की कार्रवाई में 8 हजार की रिश्वत लेते उप रजिस्ट्रार ट्रैप

रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 5 में जेडी स्वामित्व की भूमि के खसरा नंबर 286, 386, 393, 394 गांव गोपालपुरा त्रिवेणी नगर में कुल 874 वर्ग मीटर भूमि पर अनाधिकृत रूप से बिना जेडीए की अनुमति के कुछ पक्के निर्माण प्रथम फ्लोर, ग्राउंड फ्लोर और अन्य निर्माण कर लिए गए थे, जिन्हें सील किया गया है. उन्होंने बताया कि इस बेशकीमती भूमि का कब्जा लेकर जेडीए संपत्ति के बोर्ड लगवाए गए हैं. खाली करवाई गई भूमि की बाजार में कीमत 4.61 करोड़ रुपए आंकी गई है. इसके साथ ही त्रिवेणी नगर के भूखंड संख्या 102, 103 में अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी जिन्हें भी सील किया गया है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जयपुर विकास प्राधिकरण को अवैध निर्माण और अतिक्रमण के साथ ही अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर गुरुवार को जेडीए दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

जयपुर. जेडीए (जयपुर विकास प्राधिकरण) अब एक्शन मोड में नजर आ रहा है. जयपुर विकास प्राधिकरण की ओर से अवैध अतिक्रमण और अवैध निर्माणों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. बता दें कि जेडीए प्रवर्तन दस्ते ने गुरुवार को ग्राम दांतली सिरौली, ग्राम दयारामपुरा और हरध्यानपुरा की पहाड़ियों में अवैध खनन के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. साथ ही गोपालपुरा त्रिवेणी नगर में जेडीए स्वामित्व की भूमि पर अतिक्रमण हटाकर जेडीए संपत्ति के बोर्ड लगाए गए हैं.

action on illegal mining,  JDA Enforcement Squad
JDA की कार्रवाई

इसको लेकर जयपुर विकास प्राधिकरण के मुख्य नियंत्रक प्रवचन अधिकारी रघुवीर सैनी का कहना है कि जोन 13 में कानोता क्षेत्र में संयुक्त गश्त के दौरान ग्राम दयारामपुरा और हरध्यानपूरा में अवैध खनन किए जाने वाले रास्ते को जेसीबी से गहरी खाई बनाकर अवरूद्ध किया गया है. उन्होंने बताया कि जोन 9 में ग्राम दांतली सिरौली की पहाड़ी की तलहटी में जड़े स्वामित्व की भूमि के खसरा नंबर 821 और पहाड़ी में अवैध खनन रोकने के लिए करीब 16 स्थानों पर जेसीबी से गहरी खाई खोदकर मार्गों को अवरुद्ध किया गया है.

पढ़ें- सिरोहीः ACB की कार्रवाई में 8 हजार की रिश्वत लेते उप रजिस्ट्रार ट्रैप

रघुवीर सैनी ने बताया कि जोन 5 में जेडी स्वामित्व की भूमि के खसरा नंबर 286, 386, 393, 394 गांव गोपालपुरा त्रिवेणी नगर में कुल 874 वर्ग मीटर भूमि पर अनाधिकृत रूप से बिना जेडीए की अनुमति के कुछ पक्के निर्माण प्रथम फ्लोर, ग्राउंड फ्लोर और अन्य निर्माण कर लिए गए थे, जिन्हें सील किया गया है. उन्होंने बताया कि इस बेशकीमती भूमि का कब्जा लेकर जेडीए संपत्ति के बोर्ड लगवाए गए हैं. खाली करवाई गई भूमि की बाजार में कीमत 4.61 करोड़ रुपए आंकी गई है. इसके साथ ही त्रिवेणी नगर के भूखंड संख्या 102, 103 में अवैध रूप से व्यवसायिक गतिविधियां संचालित की जा रही थी जिन्हें भी सील किया गया है.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जयपुर विकास प्राधिकरण को अवैध निर्माण और अतिक्रमण के साथ ही अवैध खनन की शिकायतें मिल रही थी, जिस पर गुरुवार को जेडीए दस्ते ने कार्रवाई को अंजाम दिया है.

Last Updated : Jun 19, 2020, 7:19 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.