जयपुर. जवाहर नगर थाना पुलिस ने एक वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया है. नशे की लत को पूरा करने के लिए आरोपी चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे. पुलिस ने मामले में वॉलीबॉल खिलाड़ी समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी शाहपुरा निवासी अनूप सिंह, सरुण्ड थाना इलाके के खरब गांव निवासी संदीप जाट उर्फ सैंडी और कोटपूतली निवासी संदीप कुमार है.
आरोपी संदीप जाट खुद को वॉलीबॉल का खिलाड़ी बताता है, जो कि नेशनल स्तर पर खेल चुका है. तीनो आरोपी पढ़े लिखे हैं, लेकिन नशे की लत को पूरा करने के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम दिया. पढ़ाई के साथ नशेड़ियों के बीच बैठने से नशे की लत लग गई.
पढ़ें- अब स्थानीय निकाय कर सकेंगे राजकीय विभागों को निर्धारित सीमा तक निशुल्क भूमि आवंटन
जवाहर नगर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नशेड़ी पार्क में बैठकर चोरी की योजना बना रहे हैं. पुलिस ने तीनों आरोपियों से पूछताछ की तो संतोष पूर्वक जवाब नहीं दे पाए. सख्ती से पूछताछ करने पर सामने आया कि चोरी की योजना बना रहे थे. साथ ही चोरी के सामान को बेचने की योजना भी बनाई जा रही थी.
नशेड़ियों को पकड़ा तो निकले वाहन चोर
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ नशेड़ी पार्क में बैठकर संदिग्ध गतिविधियां कर रहे हैं. पुलिस की टीम डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह और एडिशनल डीसीपी राजश्री के निर्देशन में एसीपी आदर्श नगर नीलकमल और एसएचओ जवाहर नगर अरुण पूनिया के नेतृत्व में स्पेशल टीम गठित कर मौके पर भेजी गई. नशेड़ियों को पकड़ने पर तीनों वाहन चोर निकले.
नशे की लत ने बनाया वाहन चोर
पुलिस ने तीनों संदिग्ध युवकों से पूछताछ की तो सामने आया कि आरोपी शहर में मोटरसाइकिल चोरी की वारदातों को अंजाम देते हैं. पार्क में बैठकर वाहन चोरी की वारदात करने की प्लानिंग कर रहे थे. आरोपी के पास से एक लैपटॉप और मोबाइल फोन बरामद हुए, जो कि चोरी के थे. आरोपियों से पूछताछ में सामने आया कि नशे की लत को पूरा करने के लिए वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देने लगे.
12 मोटर साइकिल समेत अन्य सामान बरामद
आरोपियों के कब्जे से 12 मोटरसाइकिल समेत 02 महंगे मोबाइल फोन, एक लैपटॉप, एक गीजर, 5 पानी की मोटर और एक आरो मशीन बरामद की गई है. आरोपियों ने जयपुर शहर के विभिन्न इलाकों से मोटरसाइकिल चोरी की है.
इन इलाकों में दिया वारदातों को अंजाम
जवाहर नगर थाना अधिकारी अरुण कुमार पुनिया के मुताबिक आरोपियों ने जयपुर के ब्रह्मपुरी, गलता गेट, गांधी नगर, मालवीय नगर, मोती डूंगरी, रामगंज, बजाज नगर और कोटपूतली थाना समेत विभिन्न इलाको में चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है. नशे की पूर्ति के लिए ही वारदातों को अंजाम देते हैं. आरोपियों ने लैपटॉप शिप्रा पथ थाना इलाके से चोरी किया था.
मास्टर चाबी से खोलते हैं मोटरसाइकिल का लॉक
आरोपी बड़े शातिराना तरीके से मास्टर चाबी से मोटरसाइकिल का लॉक खोलते थे. मोटरसाइकिल को औने पौने दामों पर बेच कर नशे का शौक पूरा करते थे. आरोपी नशे के कारोबार में लिप्त और नशा करने वाले लोगों को ही चोरी की मोटरसाइकिल और अन्य चोरी का सामान भेज देते थे.
पढ़ेंः होटल में जुआ खेलते 29 जुआरी गिरफ्तार, 2 लाख 87 हजार रुपए भी जब्त
वारदात को अंजाम देने की कर रहे थे तैयारी
आरोपी पार्क में बैठकर चोरी की वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया, जिसके चलते एक और वारदात होने से टल गई. थाना अधिकारी अरुण कुमार पुनिया के मुताबिक सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपियों को दबोच लिया. आरोपी चोरी का सामान बेचने और अन्य वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे. पुलिस कमिश्नर और डीसीपी ईस्ट के निर्देशन में आरोपियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
इंजन और चेचिस नंबर के आधार पर अन्य थानों को दी जाएगी सूचना
बरामद की गई चोरी की मोटरसाइकिल को इंजन नंबर और चेसिस नंबर के आधार पर संबंधित थानों को सूचना दी जाएगी. जिस थाना इलाके से चोरी की वारदात हुई है, यह उन थानों में सूचना दी जाएगी. जिसके बाद संबंधित थाना की ओर से आरोपियों से पूछताछ की जाएगी. फिलहाल जवाहर नगर थाना पुलिस आरोपी से पूछताछ कर मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है.
पुलिस की स्पेशल टीम
डीसीपी ईस्ट प्रहलाद सिंह और एडिशनल डीसीपी राजश्री के निर्देशन में एसीपी आदर्श नगर नीलकमल और एसएचओ जवाहर नगर अरुण कुमार पुनिया के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर वर्षा गोदारा, सब इंस्पेक्टर ताराचंद शर्मा, हेड कांस्टेबल सुरज्ञान लाल, कांस्टेबल शंकरलाल, रामजीलाल, उदय सिंह और नंदकिशोर की टीम गठित की गई.