जयपुर. प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजस्थान सरकार ने 15 दिन का जन अनुशासन पखवाड़ा प्रदेश में लगाया है. जिसकी जयपुर पुलिस सख्ती से पालना करवा रही है. सरकार की तरफ से बार-बार अपील करने के बावजूद भी लोग लापरवाही बरत रहे हैं और बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. वहीं पुलिस ऐसे लोगों पर लगाम कसने के लिये नाकाबंदी कर उन्हें पकड़ रही है और उनके चालान काट रही है. जयपुर पुलिस किस तरह से जन अनुशासन पखवाड़ा की पालना करवा रही है. इसका जायजा लेने के लिये ईटीवी भारत की टीम बड़ी चौपड़ पहुंची.
ईटीवी भारत की टीम जब बड़ी चौपड़ के पास स्थित पुरानी विधानसभा पहुंची तो वहां पुलिस नाकाबंदी कर वाहनों से आने जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही थी. इस दौरान दुपहिया वाहनों पर चलने वाले कई लोग बिना मास्क लगाए ही लापरवाही बरतते हुए घूमते हुए पाए गए. जिनका पुलिस ने मौके पर ही चालान काटा. इसके साथ ही मिनी बस व लो फ्लोर बस में क्षमता से अधिक सवारी बैठाने वालों पर भी पुलिस ने सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन करने का चालान काटा.
मास्क नहीं लगाने पर 500 का चालान
बिना मास्क लगाए घूम रहे लोगों का 500 रुपये का और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले लोगों का 100 रुपये का चालान काटा जा रहा है. पर्यटक थानाधिकारी सत्यपाल सिंह शक्तावत ने बताया कि सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन की पूरी सख्ती से पालना करवाई जा रही है. प्रत्येक वाहन को चेक किया जा रहा है. जो भी व्यक्ति लापरवाही बरतता हुआ पाया जाता है. उसके खिलाफ चालान काटकर कार्रवाई की जा रही है.
पुलिस के सामने हाथ जोड़ते नजर आये लापरवाह लोग
जन अनुशासन पखवाड़ा के दौरान बाहर निकलने वाले लोगों से पुलिस कारण पूछ रही है. कई लोग बड़े अजीबोगरीब बहाने बना रहे हैं. कुछ लोग तबीयत खराब होने का बहाना बनाकर अपने पूरे परिवार के साथ कार में बाहर घूमते हुये पकड़े गये तो कुछ लोग 4 महीने पुरानी डॉक्टर की पर्ची लेकर दवाई लेने का बहाना कर बाहर घूमते हुए नजर आये. वहीं कुछ लोग ऐसे भी थे जब उन्हें रोका गया तो वह बाहर घूमने का कारण स्पष्ट नहीं कर पाए. ऐसे लोगों पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उनके वाहनों को सीज कर दिया. गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाले लोगों के खिलाफ एपिडेमिक ऑर्डिनेंस के तहत मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस जब भी लापरवाही बरतने वाले लोगों को रोक कर उनका चालान काटती तो लोग हाथ जोड़कर पुलिस के सामने माफी मांगते हुए नजर आये.