जयपुर. एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में एक नवंबर से स्टेट हाईवे पर टोल वसूली फिर से शुरू कर दी गई है. तो दूसरी तरफ आमजन पर परिवहन विभाग ने भी एक बोझ बढ़ा दिया है.क्योंकि वीआईपी परिवहन विभाग ने कार और दुपहिया वाहनों के वीआईपी नंबर की दरें करीब 6 गुना तक बढ़ा दी है.
वीआईपी नंबर की दरें बढ़ी
ऐसे में अब परिवहन विभाग की ओर से कार के लिए अधिकतम नंबर की बोली 1 लाख एक हजार1 और दुपहिया के लिए 10 हजार शुल्क लिया जाता था और एक ही नंबर को लेने के लिए आवेदकों की संख्या 1 से ज्यादा होती है, ऐसे में नीलामी के जरिए नंबर आवंटित किए जाते थे, लेकिन अब परिवहन विभाग ने वीआईपी नंबर लेने के इच्छुक लोगों के लिए दरें ही बढ़ा दी है.
पढ़ेंः भट्टा बस्ती में डॉक्यूमेंट्री के जरिए नशे से दूर रहने का दिया संदेश
600 फीसदी तक महंगे हुए वीआईपी नंबर
दरअसल अब आवेदक आगमी समय में खुली जाने वाली सीरीज के लिए भी आवेदन कर सकेंगे, हालांकि प्रत्येक अग्रिम सीरीज में फीस की राशि 100 फीसदी बढ़ जाएगी या नहीं वर्तमान में जहां जिस सीरीज में राशि एक लाख है. उससे अग्रिम सीरीज में नंबर प्राप्त करने के लिए दो लाख चुकाने होंगे. आपको बता दें कि छह माह पहले आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने इसको लेकर एक प्रस्ताव भी जारी किया था. जिसके बाद विधि विभाग और वित्त विभाग से इसे शानिवार को मंजूरी दे दी और वीआईपी नंबर 600 फीसदी तक महंगे हो गए. जहां पहले यह नम्बर 1 लाख 1 हजार में मिल जाता थे, तो वहीं अब यह नंबर दूसरी सीरीज में 2 लाख 2 हजार,तीसरी सीरीज में 3 लाख 3 हजार और 4 सीरीज में 4 लाख4 हजार का हो जाएंगे.