ETV Bharat / city

आज से VIP नंबर 600 फीसदी महंगे, 0001 और 786 के लिए अब देनें होंगे इतने रुपए - VIP number increased by 6 times

प्रदेश में एक नवंबर से स्टेट हाईवे पर टोल वसूली फिर से शुरू कर दी गई है, तो वहीं दूसरी ओर परिवहन विभाग ने भी अब वीआईपी नंबर के शौकीन लोगों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दी है. क्योंकि वीआईपी नंबर करीब 600 फीसदी तक महंगे हो गए हैं.

VIP number increased by 6 times ,6 गुना महंगे हुए वीआईपी नंबर
author img

By

Published : Nov 2, 2019, 8:40 PM IST

जयपुर. एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में एक नवंबर से स्टेट हाईवे पर टोल वसूली फिर से शुरू कर दी गई है. तो दूसरी तरफ आमजन पर परिवहन विभाग ने भी एक बोझ बढ़ा दिया है.क्योंकि वीआईपी परिवहन विभाग ने कार और दुपहिया वाहनों के वीआईपी नंबर की दरें करीब 6 गुना तक बढ़ा दी है.

6 गुना महंगे हुए वीआईपी नंबर

वीआईपी नंबर की दरें बढ़ी
ऐसे में अब परिवहन विभाग की ओर से कार के लिए अधिकतम नंबर की बोली 1 लाख एक हजार1 और दुपहिया के लिए 10 हजार शुल्क लिया जाता था और एक ही नंबर को लेने के लिए आवेदकों की संख्या 1 से ज्यादा होती है, ऐसे में नीलामी के जरिए नंबर आवंटित किए जाते थे, लेकिन अब परिवहन विभाग ने वीआईपी नंबर लेने के इच्छुक लोगों के लिए दरें ही बढ़ा दी है.

पढ़ेंः भट्टा बस्ती में डॉक्यूमेंट्री के जरिए नशे से दूर रहने का दिया संदेश

600 फीसदी तक महंगे हुए वीआईपी नंबर
दरअसल अब आवेदक आगमी समय में खुली जाने वाली सीरीज के लिए भी आवेदन कर सकेंगे, हालांकि प्रत्येक अग्रिम सीरीज में फीस की राशि 100 फीसदी बढ़ जाएगी या नहीं वर्तमान में जहां जिस सीरीज में राशि एक लाख है. उससे अग्रिम सीरीज में नंबर प्राप्त करने के लिए दो लाख चुकाने होंगे. आपको बता दें कि छह माह पहले आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने इसको लेकर एक प्रस्ताव भी जारी किया था. जिसके बाद विधि विभाग और वित्त विभाग से इसे शानिवार को मंजूरी दे दी और वीआईपी नंबर 600 फीसदी तक महंगे हो गए. जहां पहले यह नम्बर 1 लाख 1 हजार में मिल जाता थे, तो वहीं अब यह नंबर दूसरी सीरीज में 2 लाख 2 हजार,तीसरी सीरीज में 3 लाख 3 हजार और 4 सीरीज में 4 लाख4 हजार का हो जाएंगे.

जयपुर. एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में एक नवंबर से स्टेट हाईवे पर टोल वसूली फिर से शुरू कर दी गई है. तो दूसरी तरफ आमजन पर परिवहन विभाग ने भी एक बोझ बढ़ा दिया है.क्योंकि वीआईपी परिवहन विभाग ने कार और दुपहिया वाहनों के वीआईपी नंबर की दरें करीब 6 गुना तक बढ़ा दी है.

6 गुना महंगे हुए वीआईपी नंबर

वीआईपी नंबर की दरें बढ़ी
ऐसे में अब परिवहन विभाग की ओर से कार के लिए अधिकतम नंबर की बोली 1 लाख एक हजार1 और दुपहिया के लिए 10 हजार शुल्क लिया जाता था और एक ही नंबर को लेने के लिए आवेदकों की संख्या 1 से ज्यादा होती है, ऐसे में नीलामी के जरिए नंबर आवंटित किए जाते थे, लेकिन अब परिवहन विभाग ने वीआईपी नंबर लेने के इच्छुक लोगों के लिए दरें ही बढ़ा दी है.

पढ़ेंः भट्टा बस्ती में डॉक्यूमेंट्री के जरिए नशे से दूर रहने का दिया संदेश

600 फीसदी तक महंगे हुए वीआईपी नंबर
दरअसल अब आवेदक आगमी समय में खुली जाने वाली सीरीज के लिए भी आवेदन कर सकेंगे, हालांकि प्रत्येक अग्रिम सीरीज में फीस की राशि 100 फीसदी बढ़ जाएगी या नहीं वर्तमान में जहां जिस सीरीज में राशि एक लाख है. उससे अग्रिम सीरीज में नंबर प्राप्त करने के लिए दो लाख चुकाने होंगे. आपको बता दें कि छह माह पहले आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने इसको लेकर एक प्रस्ताव भी जारी किया था. जिसके बाद विधि विभाग और वित्त विभाग से इसे शानिवार को मंजूरी दे दी और वीआईपी नंबर 600 फीसदी तक महंगे हो गए. जहां पहले यह नम्बर 1 लाख 1 हजार में मिल जाता थे, तो वहीं अब यह नंबर दूसरी सीरीज में 2 लाख 2 हजार,तीसरी सीरीज में 3 लाख 3 हजार और 4 सीरीज में 4 लाख4 हजार का हो जाएंगे.

Intro:जयपुर एंकर-- एक तरफ जहां पहले एक नवंबर से स्टेट हाईवे पर टोल वसूली दोबारा से शुरू कर दी है,, तो दूसरी और परिवहन विभाग ने भी अब वीआईपी नंबर के शौकीन लोगों के लिए एक नई मुसीबत खड़ी कर दिया है,, ऐसे में कहां से विधि और वित्त विभाग की मंजूरी मिलने के बाद वीआईपी नंबर करीब 600 तक महंगे हो गए हैं,, ऐसे में अब वीआईपी नंबर के शौक रखने वाले शौकीनों के लिए यह परेशानी बहुत बड़ी होगी,,


Body:जयपुर-- एक तरफ जहां पूरे प्रदेश में 1 नवंबर से स्टेट हाईवे पर टोल वसूली फिर से शुरू कर दी गई है ,, तो दूसरी तरफ आमजन पर परिवहन विभाग ने भी एक बोझ बढ़ा दिया है,, वीआईपी नंबरों के शौकीन लोगों की अब जेब कटने वाली है,, परिवहन विभाग ने कार और दुपहिया वाहनों के वीआईपी नंबर की दरें करीब 6 गुना तक बढ़ा दी है,, ऐसे में अब परिवहन विभाग के द्वारा कार के लिए अधिकतम नंबर की बोली 1 लाख 1हज़ार1 और दुपहिया के लिए 10 हज़ार शुल्क लिया जाता था,, और एक ही नंबर को लेने के लिए आवेदकों की संख्या 1 से ज्यादा होती है,, तो नीलामी के जरिए नंबर आवंटित किया जाता था लेकिन अब परिवहन विभाग ने वीआईपी नंबर लेने के इच्छुक लोगों के लिए दरें ही बढ़ा दी है,, दरअसल अब आवेदक आगमी समय में खुली जाने वाली सीरीज के लिए भी आवेदन कर सकेंगे हालांकि प्रत्येक अग्रिम सीरीज में फीस की राशि 100 फ़ीसदी बढ़ जाएगी या नहीं वर्तमान में जहां जिस सीरीज में राशि एक लाख है उससे अग्रिम सीरीज में नंबर प्राप्त करने के लिए दो लाख चुकाने होंगे आपको बता दें कि छह महा पहले आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने इसको लेकर एक प्रस्ताव भी जाता जिसके बाद विधि विभाग और वित्त विभाग से इसे आज मंजूरी मिल गई और वीआईपी नंबर 600 फीसदी तक महंगे हो गए, और जहां 0001 1 लाख 1 हज़ार में मिल जाता था,, तो वहीं अब यह नंबर दूसरी सीरीज में 2 लाख 2 हज़ार और तीसरी सीरीज में 3 लाख 3 हज़ार और 4 सीरीज में 4 लाख4 हज़ार का हो जाएगा,,

वीओ 02-- कुल मिलाकर परिवहन विभाग के इस आदेश से वीआईपी नंबरों के शौकीन लोगों को झटका लग सकता है,, बड़ी बात यह भी है कि यदि किसी अग्रिम पंजीयन सीरीज में एक नंबर को लेने के लिए यदि एक से अधिक आवेदन आते हैं ,,तो नंबर का आवंटन नीलामी के जरिए ही किया जाएगा ,, यानी महंगी दरों में भी नीलामी के जरिए ही नंबर खरीद सकेंगे,,

- ईटीवी भारत में 13 जुलाई को ही बता दिया था वीआईपी नंबर होंगे 600 फीसदी तक महंगे

आपको बता दें कि ईटीवी भारत के द्वारा 13 जुलाई को ही वीआईपी नंबरों को लेकर एक खबर प्रसारित की गई थी,, जिसके अंतर्गत बताया गया था,, कि जयपुर आरटीओ राजेंद्र वर्मा ने एक प्रस्ताव भेजा है,, जिसके अंतर्गत वीआईपी नंबर 600 फीसदी महंगे होंगे,, जिस पर अब विधि और वित्त विभाग ने अपनी मंजूरी दे दी है,, ऐसे में आज से अब वीआईपी नंबर छे सौ फ़ीसदी तक महंगे हो गए हैं,,,


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.