जयपुर. देश भर में कोरोना वायरस का संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. साथ ही कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या में भी इजाफा हो रहा है. जगतपुरा आरटीओ कार्यालय की बात की जाए तो, अभी तक जहां आरटीओ कार्यालय कोरोना मरीजों से बचा हुआ था. वहीं अब आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत भी कोरोना की दस्तक हो चुकी है.
बता दें कि कार्यालय के अंतर्गत गुड्स डिपार्टमेंट में एक बाबू कोरोना संक्रमित पाया गया है. ऐसे में बाबू के संक्रमित होने के चलते दो दिन के लिए गुड्स डिपार्टमेंट को भी अब एआरटीओ मथुरा प्रसाद मीणा के द्वारा बंद कर दिया गया है. लेकिन इस बीच जयपुर आरटीओ प्रशासन की एक बड़ी लापरवाही भी सामने आ रही है. बाबू के संक्रमित होने के बाद डिपार्टमेंट को तो बंद कर दिया गया, लेकिन उस बाबू के संपर्क में आने वाले लोगों को अभी भी आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत बुलाया जा रहा है. उसके संपर्क में आने वाले लोगों की अभी तक आरटीओ प्रशासन के द्वारा जांच नहीं कराई गई. ऐसे में कोरोना का संक्रमण जगतपुरा आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत बढ़ सकता है.
यह भी पढ़ें: अलवर: कोरोना संक्रमण के बीच मत्स्य विश्वविद्यालय में स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षाएं शुरू
विभाग से जुड़े अधिकारियों की मानें तो परिवहन मुख्यालय में करीब 5 कोरोना वायरस मरीज पाए गए थे, जिसके बाद परिवहन मुख्यालय की पहली मंजिल को सील कर दिया गया था. उसमें सेनेटाइज का कार्य भी परिवहन विभाग की ओर से कराया गया था. लेकिन जगतपुरा आरटीओ कार्यालय के अंतर्गत संपर्क में आने वाले अधिकारी और कर्मचारियों की न ही जांच कराई जा रही है और न ही उनको होम क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. ऐसे में विभाग की लापरवाही भी सामने आ रही है.