जयपुर.शहर में बढ़ रहे लगातार सड़क हादसों को लेकर पुलिस मुख्यालय भी चिंतित नजर आ रहा है. जयपुर ट्रैफिक पुलिस द्वारा जिन 35 ब्लैक स्पॉट को चिन्हित किया गया है उन स्पॉट पर ट्रैफिक पुलिस तैनात करने के लिए पुलिस मुख्यालय द्वारा अतिरिक्त फोर्स दिए गए है.जयपुर ट्रैफिक पुलिस को महिला पुलिसकर्मी के साथ ही होमगार्ड के जवान भी उपलब्ध करवाए गए है
.इसके साथ ही शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ भी जयपुर पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. पुलिस मुख्यालय द्वारा जल्द ही अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध करवाने के बाद जयपुर में ट्रैफिक पॉइंट बढ़ाकर पुलिसकर्मियों की तैनाती कि जाएगी.