जयपुर. देश में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाले शहरों में रहने के लिए बेंगलुरु सबसे अच्छा शहर है, जबकि राजस्थान के 3 शहरों ने टॉप 50 में जगह बनाई है. इनमें राजधानी जयपुर तीसरे स्थान पर रहा. सीएम अशोक गहलोत का गृह जिला जोधपुर 21 वे स्थान पर रहा. इस सूची में कोटा ने 44वां स्थान प्राप्त किया. वहीं, म्युनिसिपल परफॉर्मेंस की अगर बात की जाए तो प्रदेश में जयपुर पहले स्थान पर रहा.
पढ़ें: करौली: जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में भद्रावती नदी परियोजना के तहत एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
राजस्थान में 10 लाख से ज्यादा आबादी वाला एक भी शहर इज ऑफ लिविंग इंडेक्स के टॉप 10 में अपनी जगह नहीं बना पाया. देश के 111 शहरों के बीच हुई इस प्रतियोगिता में जयपुर ने 23वां स्थान प्राप्त किया, जबकि म्युनिसिपल परफॉर्मेंस में जयपुर 19वें स्थान पर रहा.
इस संबंध में स्मार्ट सिटी सीईओ लोक बंधु ने बताया कि इस सर्वे में करीब 30 फ़ीसदी अंक सिटीजन फीडबैक के थे. इसके तहत स्थानीय लोगों ने ही अपने शहर की मार्किंग की थी. उन्होंने बताया कि इज ऑफ लिविंग इंडेक्स के तहत शहर में शिक्षा, स्वास्थ्य, स्पोर्ट्स, ट्रांसपोर्टेशन जैसे मुद्दों पर सिटीजन से फीडबैक लिया गया था. जिसके तहत सिटीजन परसेप्शन सिटी सस्टेनेबल और क्वालिटी ऑफ लाइफ के तहत सवाल पूछे गए थे. वहीं, म्युनिसिपल परफॉर्मेंस के तहत सर्विसेज, वित्तीय प्रबंधन, तकनीक का इस्तेमाल, नगर नियोजन, और गवर्नेंस उपलब्ध कराना शामिल था, जिसमें जयपुर ने पहले से बेहतर परफॉर्मेंस दिया है.
पढ़ें: जैसलमेर: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस की महिला मोर्चा का प्रदर्शन, लकड़ी जलाकर चूल्हे पर बनाई रोटी
बता दें कि केंद्रीय आवासन एवं नगरीय विकास मंत्रालय की ओर से ईज ऑफ लिविंग इंडेक्स सर्वे किया गया. 29 फरवरी तक चले इस सर्वे में 24 प्रश्न पूछे गए. 111 शहर इस सर्वे में शामिल हुए. जिसमें संस्थागत, सामाजिक, आर्थिक और भौतिक सुविधाओं के आधार पर शहर के स्तर का निर्धारण किया गया. इसी आधार पर शहरों को रैंक दी गई.