जयपुर. पुलिस के बेड़े में जल्द ही अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त हाईटेक पीसीआर वैन शामिल होने जा रही है. प्रदेश में इस तरह की पहली पीसीआर वैन जयपुर पुलिस के बेड़े में शामिल होगी, जिसमें पुलिसकर्मी हाईटेक हथियारों के साथ बैठ सकेंगे और इसके साथ ही पीसीआर वैन के हर मूवमेंट पर आला अधिकारी भी अपनी नजर रख सकेंगे.
गौरतलब है कि जयपुर पुलिस के बेड़े में वर्तमान में जो पीसीआर वैन शामिल है, उनमें कई पीसीआर वैन बिल्कुल खराब हो चुकी है और धीरे-धीरे कर दम तोड़ती जा रही है. जयपुर पुलिस के बेड़े में वर्तमान की स्थितियों को मद्देनजर रखते हुए अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 63 पीसीआर वैन शामिल की जा रही है.
पढ़ें: वंदे मातरम् मिशनः आज कजाकिस्तान से प्रवासियों को लेकर जयपुर पहुंचेगी फ्लाइट
अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त जिन हाईटेक पीसीआर वैन को जयपुर पुलिस के बेड़े में शामिल किया जा रहा है, उनमें से एक पीसीआर वैन जयपुर पुलिस कमिश्नरेट में आला अधिकारियों के सामने डेमो के लिए पेश की गई. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने इस हाईटेक पीसीआर वैन का जायजा लेते हुए इस पीसीआर वैन की खूबियों और कार्यप्रणाली के बारे में जाना. पीसीआर वैन में अत्याधुनिक टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हुए कैमरे, सायरन, एलईडी स्क्रीन, वायरलेस और पब्लिक ऐड्रेसिंग सिस्टम लगाया गया है. इसके साथ ही ये पीसीआर वैन पुलिसकर्मियों के लिए काफी आरामदायक रहने वाली है और इसमें पुलिसकर्मियों के बैठने के लिए काफी स्पेस भी मौजूद है.
जयपुर पुलिस के बेड़े में शामिल होगी हाईटेक पीसीआर वैन उत्तर प्रदेश की तर्ज पर तैयार की गई है पीसीआर वैनजयपुर पुलिस के बेड़े में शामिल होने जा रही है अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त 63 हाईटेक पीसीआर वैन यूपी पुलिस की पीसीआर वैन के तर्ज पर तैयार की गई है. जिस तरह से यूपी पुलिस की पीसीआर वैन नीले कलर की होती है और उसमें चारों तरफ डायल 100 और कंट्रोल रूम का नंबर लिखा रहता है, ठीक उसी तरह जयपुर पुलिस की पीसीआर वैन भी नीले रंग की होगी, जिसमें चारों तरफ जयपुर पुलिस के लोगो के साथ ही डायल 100 और 112 लिखा होगा. इसके साथ ही पीसीआर वैन के ऊपर बहुरंगी लाइट लगी होगी. साथ ही हाई रेजोलेशन का एक कैमरा भी लगा रहेगा. एमडीटी सिस्टम के जरिए अभय कमांड सेंटर से जुड़ी रहेगी हाईटेक पीसीआर वैनजयपुर पुलिस के बेड़े में शामिल होने जा रही 63 हाईटेक पीसीआर वैन मोबाइल डाटा टर्मिनल (एमडीटी) के माध्यम से अभय कमांड सेंटर से 24 घंटे कनेक्ट रहेगी. इसके माध्यम से पीसीआर वैन की हर एक गतिविधि पर अभय कमांड सेंटर के जरिए नजर रखी जा सकेगी. साथ ही पीसीआर वैन के हर एक मूवमेंट को अभय कमांड सेंटर के जरिए देखा जा सकेगा. पुलिस के आला अधिकारी भी अपने कंप्यूटर स्क्रीन पर पीसीआर वैन के हर एक मूवमेंट को देख सकेंगे. इसके साथ ही कहीं पर भी किसी वारदात की सूचना मिलने पर पीसीआर वैन उस वारदात स्थल पर कितना जल्द पहुंचती है, इसका रिस्पांस टाइम भी इस सिस्टम के माध्यम से नोट किया जा सकेगा. कैमरा, एलसीडी और वायरलेस सिस्टम से सुसज्जित है हाईटेक पीसीआर वैनपीसीआर वैन का संचालन करने वाले सब इंस्पेक्टर जयराम ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि ये पीसीआर वैन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है. इसमें कैमरा, एलसीडी और वायरलेस सिस्टम लगा हुआ है. हाईटेक पीसीआर वैन में 2 कैमरे लगे हुए हैं, जिसमें से एक कैमरा डैशबोर्ड पर तो दूसरा पीसीआर वैन की छत पर लगा हुआ है. पीसीआर वैन जहां भी जाएगी, उसकी तमाम रिकॉर्डिंग कैमरों के माध्यम से अभय कमांड सेंटर में रिकॉर्ड की जा सकेगी. इसके साथ ही पीसीआर वैन में 1 एलसीडी स्क्रीन भी लगी हुई है, जिसके माध्यम से वैन के बाहर होने वाली तमाम गतिविधियों को देखा जा सकेगा. साथ ही पुलिस कमिश्नरेट से अगर कोई आला अधिकारी वैन में मौजूद पुलिसकर्मियों को कोई निर्देश देना चाहेगा तो वो एलसीडी स्क्रीन पर अभय कमांड सेंटर के अधिकारी से कनेक्ट होकर दिखाई देगा.