ETV Bharat / city

बड़ी खबर : जयपुर के इन इलाकों में लगेगा Lockdown... - जयपुर कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन

राजस्थान में कोरोना मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. जिसको देखते हुए सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. इसके लिए जिला कलेक्टर द्वारा कंटेनमेंट जोन की सूची तैयार की जाएगी और वह सूची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग को सौंपी जाएगी.

जयपुर कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन, Lockdown in Jaipur Containment Zone
जयपुर कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन
author img

By

Published : Dec 1, 2020, 9:27 PM IST

जयपुर. शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. इसके लिए जिला कलेक्टर द्वारा कंटेनमेंट जोन की सूची तैयार की जाएगी और वह सूची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग को सौंपी जाएगी.

जयपुर कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन

कंटेनमेंट जोन की सूची मिलने के बाद जयपुर पुलिस कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने का काम करेगी और इसके साथ ही कर्फ्यू की पालना कराने की जिम्मेदारी भी जयपुर पुलिस के कंधों पर रहेगी. इसके लिए बकायदा कमिश्नरेट के सभी थानों के थाना अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जयपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला कलेक्टर द्वारा कंटेनमेंट जोन की सूची मिलने पर पुलिस द्वारा लॉकडाउन लगाया जाएगा और के साथ ही लॉकडाउन की सख्ती से पालना भी करवाई जाएगी.

पढे़ं- कोटा: युवती ने चंबल में लगाई छलांग...डूबने से हुई मौत

कंटेनमेंट जोन में मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक सुविधाओं के अलावा किसी भी तरह की गतिविधियों के संचालन की इजाजत नहीं होगी. इसके साथ ही लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत पुलिस द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जिस भी क्षेत्र में जो व्यक्ति संक्रमित होगा उसकी जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुलिस को सौंपी जाएगी. फिर संबंधित थाने के बीट कांस्टेबल को संक्रमित व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए जाएंगे.

जयपुर. शहर में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए सरकार ने कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन लगाने का फैसला लिया है. इसके लिए जिला कलेक्टर द्वारा कंटेनमेंट जोन की सूची तैयार की जाएगी और वह सूची स्वास्थ्य विभाग और पुलिस विभाग को सौंपी जाएगी.

जयपुर कंटेनमेंट जोन में लॉकडाउन

कंटेनमेंट जोन की सूची मिलने के बाद जयपुर पुलिस कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने का काम करेगी और इसके साथ ही कर्फ्यू की पालना कराने की जिम्मेदारी भी जयपुर पुलिस के कंधों पर रहेगी. इसके लिए बकायदा कमिश्नरेट के सभी थानों के थाना अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है.

एडिशनल पुलिस कमिश्नर राहुल प्रकाश ने बताया कि कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए जयपुर पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और मास्क नहीं लगाने वाले और सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करने वाले लोगों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है. जिला कलेक्टर द्वारा कंटेनमेंट जोन की सूची मिलने पर पुलिस द्वारा लॉकडाउन लगाया जाएगा और के साथ ही लॉकडाउन की सख्ती से पालना भी करवाई जाएगी.

पढे़ं- कोटा: युवती ने चंबल में लगाई छलांग...डूबने से हुई मौत

कंटेनमेंट जोन में मेडिकल इमरजेंसी और आवश्यक सुविधाओं के अलावा किसी भी तरह की गतिविधियों के संचालन की इजाजत नहीं होगी. इसके साथ ही लॉकडाउन की अवहेलना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ राजस्थान एपिडेमिक एक्ट के तहत पुलिस द्वारा सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही जिस भी क्षेत्र में जो व्यक्ति संक्रमित होगा उसकी जानकारी भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुलिस को सौंपी जाएगी. फिर संबंधित थाने के बीट कांस्टेबल को संक्रमित व्यक्ति पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.